- पुलिस टीम को किया जायेगा पुरस्कृत
बाढ़ : पटना पुलिस को मंगलवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के समीप पटना-बख्तियारपुर फोरलेन से पुलिस ने गिरोह के छह बदमाशों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया तथा तलाशी के दौरान लूटेरों के पास से लूट की तीन गाड़ियां,एक पिस्तौल,चार जिन्दा कारतूस एवं सात मोबाइल बरामद किया गया हैं।
बाढ़ से भावी प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि हाल के दिनों में पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर वाहन लूट की घटनायें बढ़ गयी थी और तब पुलिस वाहन लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर बाढ़ अनुमंडल के एएसपी अंबरीश राहुल के नेतृत्व में लूटरों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया और फिर इसी बीच सूचना मिलने पर टीम ने वाहन लूटरों गिरफ्तारी के लिये घेराबंदी कर फोरलेन से वाहन लूटेरों को धर दबोचा।
गिरफ्तार वाहन लूटेरों में बेगूसराय निवासी शिव कुमार, नीतीश कुमार व सन्नी भारती,समस्तीपुर निवासी रामकृष्ण कुमार और वाहन खरीदने वाला खरीददार गया निवासी अरबिंद कुमार एवं चंदू कुमार शामिल है। वहीं गिरफ्तार वाहन लुटेरों से सालिमपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार व स्कॉर्पियो एवं बेगूसराय से लूटी गयी स्कॉर्पियो व एक चोरी की बाइक,एक पिस्तौल,चार कारतूस और सात मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
बेलछी उप प्रमुख ने बाढ़ विधानसभा से फूंका बिगूल
ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार वाहन लूटेरों के मोबाइल से करीब एक सौं गाड़ियों की तस्वीर मिली है,जो संभवत: लूट या चोरी की है और इसकी जांच की जा रही है।वाहन लूटेरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वाहन लूटेरे फोरलेन पर लूटी गयी गाड़ियों को गया के रहने वाले चंदू और अरविंद को बेचते थे।इसके बाद चंदू व अरविंद लूटी गयी गाड़ियों का चेचिस नंबर बदलकर कम दाम में झारखंड व बिहार के दूसरे जिलों में बेंच दिया करता था।
श्रीमिश्र ने बताया कि टीम में शामिल बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल,बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा और मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन को पुरस्कृत किया जायेगा।एएसपी अम्बरीष राहुल एवं थानाध्यक्ष संजीत कुमार,कमलेश प्रसाद शर्मा तथा राजनन्दन सहित अन्य पुलिसकर्मी की सक्रियता से वाहन लूटेरों को दबोचने में कामयावी मिली है।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट