Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट

वाल्मीकिनगर में नेपाल ने बनाए तीन हेलीपैड, बिहार में सीमा पर अलर्ट

मुजफ्फरपुर : बिहार के वाल्मीकिनगर जिले की सीमा से सटे अपने बॉर्डर इलाके में नेपाल ने गुपचुप तरीके से तीन—तीन हेलीपैड बना लिये हैं। भारत से सटे गांवों में नेपाल द्वारा हेलीपैड निर्माण से खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं हैं। जब भारत ने इस संबंध में जानकारी मांगी तब नेपाल ने ऐसा बहाना बनाया जिससे चीन की बड़ी साजिश की बू आती है। नेपाल ने बाढ़ राहत वितरण को कारण बताया जबकि इन इलाकों में बाढ़ आती ही नहीं है।

जैसे ही नेपाल के इस हरकत की जानकारी भारतीय एजेंसियों को मिली, बिहार के स्थानीय प्रशासन के साथ ही नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि नेपाल ने वाल्मीकिनगर के ठीक उसपार अपने नवलपरासी जिले में ये तीन हेलीपैड बनाये हैं।

पहला हेलीपैड नरसही गांव के चार नंबर वार्ड में तो दूसरा हेलीपैड त्रिवेणी में आर्मी कैंप के पास तथा तीसरा उज्जैनी में तैयार किया गया है। बताया जाता है कि इन हेलीपैड का इस्तेमाल नेपाल भारत पर अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर करना चाह रहा है।