बाढ़ पीड़ितों ने लूटी थानेदार की पिस्टल, तीन पुलिसवालों के पैर तोड़े
पटना/मुजफ्फरपुर : बाढ़ प्रभावित लोगों ने बीती देर रात को मुजफ्फरपुर के सकरा स्थित विष्णुपुर बघनगरी गांव के निकट एनएच—28 पर पुलिस पार्टी पर हमला कर थानेदार की पिस्टल छीन ली। बाढ़ पीड़ितों के हमले में थानेदार का सिर भी फट गया और करीब तीन अन्य पुलिसवालों के पैर टूट गए। बाढ़ में मदद न मिलने से पीड़ित आक्रोशित थे और उन्होंने एनएच जाम कर दिया था। जाम हटाने जब स्थानीय पुलिस वहां पहुंची तो गुस्साए लोगों ने उसे निशाना बनाया।
हालात बेकाबू होने के बाद सकरा पुलिस अपने दो वाहन वहीं छोड़कर भाग खड़ी हुई। बाद में भीड़ ने पुलिस की दोनों गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बवाल में थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद का सिर फट गया जबकि सैप जवान रामजी सिंह, होमगार्ड जवान मो बच्चे और दीपलाल बैठा का पैर टूट गया है। सभी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।