बक्सर : मन में लगन व खुद पर विश्वास हो तो बड़ी से बड़ी कामयाबी हांसिल की जा सकती है, इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है अंशुमान राज ने, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 107वीं रैंक ला आईएएस बनाने का सपना साकार कर दिखाया है।
सेल्फ स्टडी कर बक्सर जिले के अंशुमान राज ने अपनी चौथी प्रयाश में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। 4 अगस्त को जारी हुए परिणाम में उन्हें 107 वां स्थान मिला है। पिछली बार 2018 में उन्हें 537 वां रैंक हासिल हुआ था। जिसके बाद उन्हें आईआरएस मिला। फिलहाल वे इसकी ट्रेनिंग भी पूरी कर रहे हैं। आज जब उनका परिणाम आया तो बातचीत में उन्होंने बताया फरिदाबाद में प्रशिक्षण चल रहा है। लेकिन, उन्हें कुछ बेहतर करने की इच्छा थी। इस लिए चौथी बार परीक्षा दी। जिसमें उन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ है। इससे उनका पूरा परिवार बहुत खुश है।
अंशुमान जिले के नावानगर के पूर्व मुखिया सुदर्शन प्रसाद गुप्ता के बड़े पुत्र हैं। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा गांव से पूरी की। फिर उनका दाखिला वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर में हुआ। वहां से दसवीं की परीक्षा पास कर वे रांची नवोदय विद्यालय चले गए। वहीं से इंटर किया और फिर आईआईटी कोलकत्ता में दाखिला लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद पांच वर्ष नौकरी की। लेकिन, मन में तो कुछ और बेहतर करने की ललक थी। इस लिए सेल्फ स्टडी जारी रखी और नौकरी छोड़ गांव आ गए। 2018 में जब वे पास हुए थे। तब भी गांव थे। लेकिन, फिलहाल दिल्ली के फरिदाबाद में आईआरएस का प्रशिक्षण ले रहे हैं। मां मीना देवी कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका है। छोटा भाई शुभम भी बीटेक कर चुका है।उनके इस सफलता पर जाननेवाले और नाते रिश्तेदार के तरफ से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
चंद्रकेतु पांडेय
Comments are closed.