Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

5 अगस्त : मुज़फ़्फ़रपुर की मुख्य ख़बरें

प्रवासी मजदूरों का नाम निर्वाचन सूची में शामिल करने के लिए चलाया जा रहा अभियान

मुजफ्फरपुर : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अपने प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों के नाम निर्वाचन सूची में शामिल करने के लिए अभियान किया जा रहा है। निबंधन के लिए जिला स्तर से विशेष कार्य योजना निर्धारित की गई है ,ताकि अधिक से अधिक संख्या में आगंतुक मजदूरों का नाम निर्वाचक सूची में निबंधित हो सके।

मतदान केंद्र स्तर पर विशेष निबंधन शिविर तथा प्रखंड स्तर पर विशेष निबंधन शिविर का आयोजन किया जाएगा ।इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से तिथि घोषित कर दी गई है। मतदान केंद्र स्तर पर प्रथम विशेष निबंधन शिविर का आयोजन 9 अगस्त 2020 एवं द्वितीय विशेष निबंधन शिविर का आयोजन 16 अगस्त 2020 को प्रत्येक मतदान केंद्र पर(बाढ़ से प्रभावित मतदान केंद्रों को छोड़कर) किया जाएगा। मतदान केंद्र स्तर पर प्रथम और द्वितीय विशेष शिविर का आयोजन 11:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 अपराहन तक किया जाएगा।

मालूम हो कि जिला स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन 3 से 5 जुलाई 2020 तक किया गया था। प्रवासी मजदूरों का निर्वाचक सूची में निबंधन हेतु प्रखंड स्तर पर विशेष निबंधन शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर प्रथम निबंधन शिविर 12 -8 -2020 को एवं द्वितीय निबंधन शिविर 19-08- 2020 को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराहन तक आयोजित किया जाएगा ।मतदान केंद्र स्तर पर निबंधन शिविर के लिए सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि शिविर की तिथि को पर्याप्त संख्या में प्रपत्रों के साथ अपने मतदान केंद्र संख्या पर निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे ।

प्रवासी मजदूरों का प्रपत्र प्राप्त करेंगे।उक्त शिविर को लेकर सभी बीएलओ के द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों का निर्वाचन सूची में निबंधन किया जा सके। वही प्रखंड स्तरीय विशेष शिविर के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें जानकारी देंगे तथा उनका अपेक्षित सहयोग प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड स्तरीय एवं मतदान केंद्र स्तर पर प्रवासी मजदूरों का निबंधन निर्वाचक सूची में किया जाएगा ।इस क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य रूप से मेंटेन किया जाएगा।साथ ही सबों के द्वारा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाएगा।

सुनील कुमार अकेला