4 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हजारों लीटर स्प्रिट किया ज़ब्त

सारण : गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने मगाईडी गांव में छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के कटारी बाग आर्य नगर निवासी अरविंद गिरी के साथ हजारों लीटर स्प्रिट ज़ब्त कर ली। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, ट्रक के चालक भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त करते हुए एक धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

डॉक्टर व कंपाउंडर की डूबने से हुई मौत

सारण : मकेर थाना क्षेत्र के सूर्योदय बाजार के समीप बाढ़ के पानी के बहाव के बीच एक डॉक्टर तथा सहायक कंपाउंडर की मौत पानी में डूबने से हो गई जहा सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक डॉक्टर योगेंद्र कुमार जो बनियापुर थाना क्षेत्र के होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालक बताए जाते हैं तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सहयक चिकित्सक योगेश कुमार का बॉडी गोताखोरों ने निकाली जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर से संपर्क किया गया जहां उन्होंने मृत घोषित कर दी।

swatva

एक सप्ताह तक बंद रहेगा जिला व्यवहार न्यायलय

सारण : उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छपरा जिला व्यवहार न्यायालय के जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी ने पुनः एक सप्ताह तक पुराने आदेश को बढ़ा दिया है। केवल विभिन्न मामलों में पकड़े गए अभियुक्तों को रिमांड का कार्य एवं माननीय उच्च न्यायालय या अन्य किसी न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति को मिली जमानत की रिलीज का कार्य वर्चुअल रूप से किया जाएगा कोई भी न्यायिक पदाधिकारी व्यवहार न्यायालय नहीं आएंगे वह अपने घर के कार्यालय से ही वर्चुअल कार्य करेंगे किसी भी प्रकार का कोई जमानत या पक्का नकल निकालने का कार्य भी नहीं होगा यानी 9 अगस्त तक न्यायालय में कोई कार्य नहीं होगा केवल पूर्व मे दाखिल जमानत याचिकाओं की वर्चुअल सुनवाई न्यायाधीशों द्वारा घर से ही किया जाएगा। बिदित हो कि पटना उच्च न्यायालय भी कोरोना संकमण के मद्देनजर 27 जुलाई से 6 अगस्त तक बंद है।

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जन सेवा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सारण : रिविलगंज के जन सेवा कार्यालय वेद वेदांद्ग विद्यालय मठ रोड रिविलगंज में पूजा एवं कार्यालय का प्रवेश समारोह कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कर योगेंद्र सिंह, भाई वीरेंद्र सिंह आदि की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। इस कार्यालय का मुख्य उद्देश्य यह है कि रिविलगंज के वैसे ग्रामीण जो गरीब असहाय का मदद करना एवं सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ पहुंचाना होगा।

सरकार द्वारा योजनाएं दी जाती है लेकिन गरीब असहाय को उस योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते,जनसेवा कार्यालय के माध्यम से वैसे गरीब लोगों को इस योजनाओं का लाभ जनसेवा कार्यालय द्वारा लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा वही धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने कार्यालय का पूजन कर वेद वेदांत विद्यालय के आचार्यों द्वारा वेदों को पढ़ पूजा कराया गया और साथ में वैसे रिविलगंज के गरीब जो प्रतिदिन कमाते और खाते हैं लॉकडाउन के कारण उनका व्यवसाय बंद हो गया इसी दरमियान कुछ वैसे भाई अशोक कुमार, दलदली बाजार के माता की मृत्यु स्वर्गीय जय राम सिंह, नयका टोला का पुत्र मृत्यु दुर्घटना के कारण वही अशरफ कुरेशी रिविलगज बाजार निवासी के पुत्र की दुर्घटना से मृत्यु हो गई उनको मदद के तौर पर आटा, चावल, आलू, प्याज, सरसों तेल, रिफाइंड तेल, और कुछ आर्थिक मदद कर उन्हें सहयोग किया गया। धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने कहां कि मेरा उद्देश्य समस्त सारण में गरीब असहाय या वैसे सभी वर्ग के लोगों को जो सरकार की योजनाएं का लाभ नहीं उठा पाते और वहां के आसपास की समस्याओं को निवारण के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर प्रमोद प्रसाद वार्ड पार्षद रिविलगंज नंदू सिंह, मनोज सिंह, रविंद्र सिंह, गुड्डू अवस्थी उर्फ बाबा, संजय कुमार, रामजी सिंह अन्य गणमान्य लोग आदि उपस्थित थे।

शौच करने गए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

सारण : दरियापुर प्रखंड के पिरारी गाँव निवासी योगेंद्र मांझी के पुत्र राजा बाबू की मौत शौच के दौरान नदी में डूबने से हो गई। जिससे गांव में मातम छा गया है। यह खबर सुन कर तुरंत पहुँचे मंडल अध्यक्ष विनय शर्मा भाजपा नेता पंकज सिंह ने सांसद राजीव प्रताप रूडी को फोन पर जानकारी दी और परिजन से बात करवाया। उसके बाद सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने भी परिजन से बात कर संवेदना प्रकट की और शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम करवाने के डीएम से बात कर पोस्टमार्टम करवाया। साथ में पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद राजविकाश सिंह मोनू सिंह सुमन्त बाबा पुरसोतम कुमार सरपंच बालेश्वर मांझी नवीन कुमार चँदन कुमार सोनू कुमार सुरेन्द्र मांझी राजेश शास्त्री आदि लोग ने मिल कर परिजन को सांत्वना दिया और हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।

श्री राम जन्मभूमि शोभा यात्रा समिति ने लोगों से घंटी व दीप जलने की कि अपील

सारण : श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा 5 अगस्त को होने वाले श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर सभी जिलेवासियों व राम भक्तों से अपने-अपने घर पर दोपहर 12 बजे से साढ़े 12 के बीच शंखनाद व घंटी बजा कर तथा शाम 7 बजे से अपने घरों व आस-पास के मंदिरों पर दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील की गई है।

इस संबंध में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सिया राम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने कहा कहा कि करीब 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है। भूमिपूजन के दिन अपने-अपने घरों और मंदिरों में दीपोत्सव मनाएं, घर-घर दीप जलाएं और दीपावली मनाएं। आयोजन ऐसा हो कि भारत सहित पूरे विश्व में जहां रामभक्त रहते हैं, ऐसा महसूस हो कि घरों में नवंबर के बदले इस दिन ही दीपावली मनाई जा रही है। वर्षों के संघर्ष एवं हजारो लोगों के बलिदान के बाद वह सुखद दिन आया है, जब भूमि पूजन के साथ अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इसलिए हम सभी राम भक्तों से अपील करते हैं कि अपने-अपने घरों पर जरूर दीप जलाए और उत्सव मनाएं।

भावी राजद प्रत्याशी ने गरीब की बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक मदद

सारण : राष्ट्रीय जनता दल के भावी प्रत्याशी डॉ प्रीतम यादव ने विधानसभा के नगर निगम के वार्ड नंबर 44 निवासी भाई आफताब आलम की पुत्री की शादी में आर्थिक मदद की। उनकी बेटी की शादी कल यानी 5 अगस्त को है।

उन्होंने कहा आर्थिक रूप से असहाय मेरे भाई अफताब आलम की पुत्री की शादी में कोई रुकावट ना हो इसलिए मैंने अपनी क्षमता अनुसार मदद किया है साथ ही मोहल्ले के लोगों ने भी अफताब अलम की पुत्री की शादी में कोई रुकावट ना हो इसको लेकर मदद किया है।

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण और लॉकडाउन की वजह से गरीब मजदूर किसान आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा मार ऐसे लोगों पर पड़ी है और पिछले दिनों से आए बाढ़ की तबाही ने खासकर सारण प्रमंडल के लोगों को विषम परिस्थितियों में डाल दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल के भावी प्रत्याशी डॉ प्रीतम यादव ने कहा कि जब पूरे देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन के समय मैंने अपनी क्षमता के अनुसार गरीब मजदूर और किसानों को सहयोग किया है। आज बाढ़ की स्थिति में भी मैं दिन रात एक कर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाद्य सामग्री का वितरण कर रहा हूं। मैं आप लोगों के लिए हमेशा कोशिश करूंगा कि आपके सोच और अपेक्षा के अनुसार खड़ा हो सकूं और अपने दायित्वों का निर्वाहन इमानदारी पूर्वक कर सकूं मैंने यह संकल्प लिया है। पिछले कई वर्षों से छपरा की जनता की सेवा में महत्व पर रहा हूं।

‘कोरोना सर्वाइवर के साथ सामाजिक भेदभाव’ विषय पर वेबीनार

सारण : एक तरफ जहाँ कोरोना से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुयी है, तो वहीँ दूसरी तरफ कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की भी संख्या बढ़ रही है। कोरोना से जंग के माहौल में समाज में कुछ अफवाहें भी तेजी से फैली है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सामाजिक दूरियां अपनाने की बात कही जा रही है। लेकिन कुछ लोग सामाजिक दूरियों को मानसिक एवं भावनात्मक दूरियों में तब्दील करते दिख रहे हैं। कोरोना को लेकर फैलाये जा रहे दुष्प्रचार का आलम यह है कि जिले में कोरोना से जंग जीत चुके लोगों को अभी भी सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। अभी संक्रमित के साथ परिवार में किसी को भी कोरोना का संक्रमण नहीं है। लेकिन समुदाय में कुछ लोग इसे काला जादू से जोड़कर भी देख रहे हैं एवं उनका सामाजिक बहिष्कार करने पर आमदा हैं। इन भ्रांतियों एवं सामाजिक भेदभाव को दूर करने के उद्देश्य से “कोरोना सर्वाइवर के साथ सामाजिक भेदभाव” विषय पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के द्वारा मंगलाव को वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने प्रमुखता से इस विषय पर अपनी राय रखी.

कोरोना से जंग जीतने वाले सम्मान के हैं हक़दार:

इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कोरोना से उबर चुके व्यक्तियों के साथ सामाजिक भेदभाव किसी भी तरीक से सही नहीं है। कोरोना से जंग जीतने वाले तिरस्कार की जगह सम्मान के हक़दार हैं. उन्होने कहा “एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि मैं लोगों के प्रति इस भेदभाव को खत्म करूं। क्योंकि कोरोना से लड़ना तो बहुत आसान है, लेकिन कोरोना सर्वाइवर के साथ हो रहे भेदभाव से लड़ना बहुत कठिन है। हमारे फोन की कॉलर ट्यून भी हमें यही सिखाती है कि हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। लेकिन लोग बीमारी से लड़ने के बजाए बीमार से लड़ रहे हैं’’. डॉ. सिंह ने बताया कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग शब्द के इस्तेमाल को कई बार गलत अर्थों में लिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का अर्थ शारीरिक दूरी से है न कि कोरोना संक्रमित या उपचाराधीन व्यक्ति से किसी भी तरह की सामाजिक एवं भावनात्मक दूरी निर्मित करना है. उन्होंने कोरोना से जंग जीत चुके लोग या उनके परिजन के साथ किसी भी प्रकार का सामाजिक भेदभाव होने की दशा में जिले के कंट्रोल रूम या टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करने की बात भी कही.

संक्रमित व्यक्ति के शव के दाह संस्कार करने में घबराए नहीं:

डॉ. सिंह ने बताया कुछ मामले ऐसे भी मिल रहे हैं जहां परिजनों ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए शव को लेने को तैयार नहीं है. कभी जिस पिता ने अपनी बेटी या बेटे को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, दहलीज को पार कराया वह भी अपने पिता से दूरी बना रहे हैं. यह सामाजिक समरसता के लिये काफी नुकसान दायक है। कोरोना से मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार किया जाना चाहिए। अगर कोई सामाजिक भेदभाव कर रहा है तो प्रसाशनिक अधिकारियों के द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।

सामाज में फैली भ्रांतियों से दूर रहने की आवश्यकता:

वेबीनार को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार ने बताया कोविड-19 को लेकर सामाज में कई तरह कि भ्रांतियां फैली हुई। सोशल मीडिया के माध्यम से कई अफवाहें फैली है। इन चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है। बिना किसी अधिकारिक पुष्टि के कोई भी मैसेज फारर्वड नहीं करें। हाल में देखने को मिला है कि गांव की महिलाएं कोरोना को कोरोना देवी मानकर पूजा अर्चना कर रहीं थी। यह कहीं से भी सही नहीं है। कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। यह किसी को भी हो सकता है। गरीब-अमीर – उच्च-नीच की भावना नहीं रखें। यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उन्होने बताया अगर कोरोना सर्वाइवर या वारियर्स के साथ सामाजिक भेदभाव हो रहा है तो उन्हें मानसिक परेशानियां होती है। उनके मन में हीन भावना पैदा होती है। अगर वह कोरोना संक्रमित है तो उसे रिकवर होने में भी समय लग सकता है। इसलिए उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव उचित नहीं है , बल्कि उसे प्रोत्साहित करें और उसके मनोबल को बढ़ाते रहें।

कोरोना महामारी के बीच भी हो रहा है टीकाकरण:

यूनिसेफ के एसएसमसी आरती त्रिपाठी ने बताया कोरोना के इस दौड़ टीकाकरण को लेकर चुनौतियां है। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। लाभार्थियो को जानकारी दी जा रही है कि नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण कराना जरूरी है। कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर सभी सत्रों पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। सुरक्षित तरीके से टीका लगाया जा रहा है। किसी तरह के संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है क्योंकि सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। उन्होने बताया अगर कोई बच्चा या उसकी माँ कोरोना संक्रमित है तब उसे टीका नहीं लगाया जा रहा है। उसके स्वस्थ्य होने तक इंतजार किया जा रहा है। स्वस्थ्य होने के बाद जरूरी टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण स्थल पर आते समय मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है।

कोरोना को लेकर अनावश्यक भय सामाजिक भेदभाव का कारण:

वेबीनार में सीफ़ार की कार्यकारी निदेशक अखिला शिवदास ने बताया महामारी के दौरान लोगों के मन में कोरोना के प्रति अनावश्यक भय में भी वृद्धि हुयी है. इसके ही कारण लोग कोरोना से जंग जीत चुके लोगों से भेदभाव करते हैं. इसलिए यह जरुरी है कि समाचार पत्रों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ संक्रमण प्रसार की विभिन्न संभावनाओं के विषय में भी समुदाय को जानकारी दी जाए. उन्होंने बताया जैसे ही लोगों को यह जानकारी होगी कि कोरोना से जंग जीत चुके लोगों से संक्रमण प्रसार नहीं होता है तब स्वतः सामाजिक भेदभाव जैसी घटनाएँ खत्म हो जाएगी.

वेबिनार का संचालन सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन ने किया। वेबिनार में सीफ़ार की कार्यकारी निदेशक आख़िला शिवदास, नेशनल टीम से रंजना द्विवेदी एवं आरती धार, स्टेट एसपीएम रणविजय कुमार, सहायक एसपीएम रंजीत कुमार, सरिता मलिक सहित मीडिया कर्मी शामिल थे.

5 अगस्त को मंदिरों में दीप किए जाएंगे प्रज्जवलित

सारण : छपरा धर्म जागरण समन्वय, उत्तर बिहार के कार्यकर्त्ताओं की ओर से अयोध्या से लाई गई दीपक हरिहारनाथ मंदिर के अर्चक मद्रासी बाबा और संकटमोचन मंदिर, तपोभूमि हनुमान नगर,सबलपुर सारण में धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार को भेंट की गई । 29 जुलाई को आरएसएस की गतिविधि धर्म जागरण समन्वय और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर से गंगा गंडक के संगम की मिट्टी और हरिहारनाथ द्वारा प्रदत्त चाँदी का नाग -नागिन ले जाकर 2 जुलाई को श्री राम मंदिर न्यास परिषद को सौप दिया और अयोध्या से लाई गई दीप धर्म जागरण समन्वय के प्रांत संयोजक डॉ अवधेश कुमार,हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक विनोद यादव,धर्म जागरण के जिला परियोजना प्रमुख राजेश कुमार सिंह,धर्म जागरण के नगर संयोजक प्रवीण कुमार ,वार्ड संयोजक सुमन कुमार ने आदि कार्यकर्ताओं ने विभिन्न महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को प्रदान की । इन सभी दीपों को कल 5 अगस्त को मंदिरों में प्रज्वलित किया जायेगा । डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को ही धर्म जागरण समन्वय की ओर से बन रहे संकटमोचन मंदिर तपोभूमि,हनुमान नगर , सबलपुर,सोनपुर ,सारण में सुबह 8 बजे ध्वज पताका लगाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here