पटना : बिहारी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच के लिए बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीती देर रात को सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज बबलू से फोन पर बात की। संभवत: सीएम ने विधायक नीरज बबलू, जो सुशांत के चचेरे भाई हैं, उनसे परिवार की इच्छा के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों के अनुसार विधायक बबलू ने सीएम से सीबीआई जांच कराने की मांग रखी। विधायक ने बताया कि मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर उन्हें और सुशांत के पिता को बिल्कुल भरोसा नहीं है। पटना के सिटी एसपी को मुंबई में जबरन क्वारंटीन करने के बाद दिवंगत एक्टर का परिवार मुंबई पुलिस के आचरण से काफी क्षुब्ध है। इसी केस के सिलसिले में आज मंगलवार की सुबह लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार से बात की और सीबीआई जांच की मांग उठाई।