पटना/लखनऊ : बरेली में आज एक मजेदार वाकया देखने को मिला। बरेली जंक्शन पर सेल्स टैक्स की टीम ने छापा मारा तो रेल ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर भाग खड़ा हुआ। रेलवे में टैक्स चोरी रोकने के लिए बिक्री कर विभाग की टीम ने छापा मारा था। सूचना मिली थी कि टैक्स चोरों का जाल बरेली जंक्शन पर भी फैला हुआ है। इन धंधेबाजों से रेलवे के अफसर और कर्मचारी भी मिले हुए हैं। जब छापा पड़ा तो ड्राइवर इंजन और बोगी लेकर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद जब अफसरों ने फोन पर उसके उपर मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वह इंजन के साथ बोगी लेकर जंक्शन वापस लौट आया। रेलवे और बिक्री कर विभाग के अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं। एडिश्नल कमिश्नर एसपी सिंह ने बताया कि अफसरों को सूचना मिली थी कि दिल्ली-बरेली पैसेंजर से लाखों की टैक्स चोरी का माल आ रहा है। ट्रेन दोपहर 1.10 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची तो अफसरों ने घेराबंदी कर ली। ट्रेन के रुकते ही ड्राइवर को पता चला कि सेल्स टैक्स का छापा पड़ा है तो ड्राइवर ने इंजन के साथ पार्सल बोगी को अलग किया और उसे यार्ड की तरफ लेकर भाग गया। जब सेल टैक्स के अफसरों ने रेलवे के सामने सख्त नाराजगी जताई तो कुछ मिनट बाद ही ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गया। अफसरों ने पार्सल बोगी खोलकर माल की जांच शुरू कर दी है।
आलोक शुक्ल