Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

2 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

मृतक मांझी निकला कोरोना पाॅजिटीव

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दुधैली आजाद नगर मुहल्ले में मारपीट के बाद कैलू मांझी की 26 जुलाई को हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मौत के बाद उसकी की गयी जांच में वह कोरोना पाजिटिव पाया गया है ।

बता दें ईंट भट्ठा पर मजदूर के भेजने वाले ठेकेदार ने रुपये लेने के बाद भी जाने से इंकार करने पर कैलू मांझी की 16 जुलाई को जमकर पिटाई कर दी थी। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सकों ने पटना स्थानांतरित कर दिया था। इलाज के क्रम में 26 जुलाई को उसकी मौत हो गयी थी।

मौत से आक्रोशित परिजनों ने बरेव मोङ के पास पथ को जाम किया था। तब प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बाद में मृतक के पुत्र के बयान पर 31 जुलाई को थाने में दर्ज प्राथमिकी में पिता-पुत्र समेत तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। अब जब जांच प्रतिवेदन कोरोना पाये जाने के बाद हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है।

इस बावत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है । अबतक आधिकारिक रूप से जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । उच्चाधिकारियों के आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

पीडीएस बिक्रेता की मनमानी से परेशान उपभोक्ताओं ने लगायी अधिकारियों से गुहार

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग पंचायत भटबिगहा के पीडीएस बिक्रेता की मनमानी से परेशान उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है । इससे संबंधित आवेदन उपभोक्ताओं ने समाहर्ता समेत प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया है।

कारी देवी,सुगिया देवी, यमुना राजवंशी, चुनचुन राम,महेश राम, सुनीता देवी, रेशमी देवी, शांति देवी, गीता देवी, शुकरी देवी ,दिलीप राम,सावित्री देवी आदि का आरोप है कि पीडीएस बिक्रेता मीना कुमारी अनुज्ञप्ति संख्या 67/2018 द्वारा जून माह में दाल का वितरण नहीं किया ।

अब जुलाई माह का मुफ्त का खाद्यान्न वितरण में कटौती की जा रही है । मांगे जाने पर लेना है लो अन्यथा जहां जाना है जाओ कहकर खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है । ऐसे में सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मुफ्त खाद्यान्न वितरण में गङबङी की जा रही है । उपभोक्ताओं ने मामले की जांच कर सही मात्रा में सरकारी कर्मचारी की मौजूदगी में खाद्यान्न वितरण कराने की गुहार लगाई है ।

नयानगर गांव में तेज बारिश से गरीब परिवार का उजड़ गया अशियाना

नवादा : जिले के‌ नारदीगंज में इन दिनों झमाझम हो रही बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। वही किसान अपने खेतों में कृषि कार्य करने में जुटे है। लेकिन बारिश कच्चे मकान के लिए आफत बनकर तांडव मचा रही है। झमाझम बारिश होने से गरीब परिवार का अशियाना उजड़ रहा है। यह हाल शनिवार को कोशला पंचायत की नयानगर निवासी टुनी देवी पति मुंशी मांझी के साथ हुआ है। टुन्नी देवी दिव्यांग है। तेज बारिश होने से उसका मिटटी का मकान धाराशायी होकर गिर गया। जिससे उस घर में रह रहे 17 परिवार बेघर हो गये है।

गौरतलब रहे कि घटना के बाद पूरा परिवार झुग्गी बनाकर रहने को विवश है। घटना होने के बाद आसपास के लोग दौड़ पडे़,और किसी तरह उस दिव्यांग को बाहर निकाला। पडा़ेसियों ने कहा अगर थोड़ी देर हो जाती तो दिव्यांग टुन्नी की जान चली जाती।

पीडि़त परिवार ने बताया घर गिरने से खाने का अनाज के साथ जरूरत का समान बर्बाद हो गया है। भोजन के लिए लाले पड़ गया है । यह गांव वार्ड संख्या 10 में है। वार्ड सदस्य मनोज मांझी ने बताया बीपीएल श्रेणी में रहने के बाद भी पीएम आवास का लाभ आजतक नहीं मिल पाया है । अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों ने भी कभी सुध नहीं लिया। पीडि़त परिजनों ने आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति व पीएम आवास उपलब्ध कराने की मांग डीएम से किया है।

प्रेम प्रसंग में विफल युवक ने की आत्महत्या

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव में प्रेमन राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि युवक का प्रेम प्रसंग बगल के घर की किसी लङकी से चल रहा था। लाख प्रयास के बाद लङकी घर से भागकर शादी करने को तैयार नहीं थी। ऐसे में घर के कमरे में गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।

सुबह घर का दरवाजा जब देर तक नहीं खुला तब परिजनों के किबाङ तोङ देखने पर वह फांसी के फंदे पर झूलता मृत नजर आया । मृत देख घर में कोहराम मच गया ।

स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

थाने का चौकीदार पाया गया कोरोना पाॅजिटीव

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना में कार्यरत चौकिदारों के कराये गये कोरोना जांच में एक के कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद थाना में हङकंप कायम हो गया है । उसे पूर्व से बुखार था। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराये गये जांच में कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि के बाद ट्रुनेट से जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है ।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बद्री प्रसाद ने बताया कि इसके पूर्व फतेहपुर एसएसबी कैम्प के जवानों की गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को किये गये जांच में 26 कोरोना के पाजिटिव पाये गये हैं । जांच कार्य लगातार जारी है ।

लगातार कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है । बावजूद लापरवाही बरती जा रही है । बाजारों में भीङ को नियंत्रित करने में प्रशासन पूर्णतः विफल साबित हो रही है । यहां तक कि प्रशासन के आदेश का पालन तक नहीं कराया जा रहा है ।

आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे राखी व मिठाई दुकानदार

नवादा : सोमवार को श्रावणी पूर्णिमा के साथ भाई – बहन का महान पर्व रक्षा बंधन है। प्रत्येक साल रक्षा बंधन में भारी मात्रा में राखी और मिठाई की बिक्री की जाती थी, चुकी इस वर्ष कोरोना महामारी में पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे स्थिति में आम लोगो का घर से निकलना खतरे से खाली नही है! बिहार सरकार भी सभी जिले के जिला प्रसाशन को शख्त निर्देश दे दिया है कि सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जाय। इसका असर खास करके दुकानदारों पर पड़ रहा है ।

बता दे की कल रक्षा बंधन मनाया जाएगा, और राखी, मिठाई दुकानदार कुछ जगहों पर दुकान खोल कर बैठे है। लोगो का बाजार कम निकलना दुकानदारों के लिए चिंता की बात है।

राखी दुकानदार श्रवण भगत ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार दुकानदारी कुछ भी नहीं है और हम लोगो का पूंजी निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि कुछ ग्राहक आ भी रहे है, लेकिन जो दुकानदारी होना चाहिए वह नहीं हो रहा है! कुछ इसी प्रकार की स्थिति मिठाई वालों की भी है! ऐसी स्थिति में दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पर सीधा असर देखने को मिल रहा है।

गड्ढे में दम घुटने से न्याय सचिव की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बलवा पर निवासी रामेश्वर महतो का 48 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ कपिल कुमार की मौत रविवार की सुबह हो गई। वह बिजली के झटके से बोरिंग वाले गड्ढे में गिर गया था, जहां दम घुटने से मौत हो गयी ।

मृतक ननौरा पंचायत में ग्राम कचहरी का न्याय सचिव के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद परिजनों व शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।