Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

2 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

पंडई नदी के कटाव की चपेट में आई मुख्य सड़क, कटाव रोधी कार्य प्रारंभ

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत साठी स्थित पंडई नदी के कटाव की चपेट में मुख्य सड़क के आने की ख़बर सोसल मीडिया में वाययरल होने के बाद जिला प्रशासन की निंद्रा भंग हुई। प्रशासन के हरकत में आकर आनन-फानन में अंचलाधिकारी लौरिया के कनीय अभियंता की टीम के साथ कटाव स्थल का निरीक्षण कर आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से कटाव रोधी कार्य कल से प्रारंभ कर दिया।

बोरा में बालू भरकर बांध बांधने का कार्य हो रहा। ग्रामीण अरविंद राय, अजीत सिंह, मंजूर खा, नेहाल राय, भास्कर राय, अरुण राय, मोहित कुमार, हिमांशु शेखर ने जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है। बता दें कि लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत अंतर्गत पंडई पुल से परसौनी वाया सोमगढ़ भभटा जाने वाली मुख्य सड़क को पंडई पूल से 200 फीट की दूरी पर पंडई नदी के कटाव की जद में आता देख जिला प्रशासन से कटाव रोधी कार्य की मांग किया था। कटाव रोधी कार्य प्रारंभ होने के दौरान साठी भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुर्रहमान ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

अवधेश कुमार शर्मा

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिलने पर किया अनशन

  • चनपटिया कृषि बाज़ार समिति में ठहरे बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत सामग्री

चंपारण : बेतिया, जिला के चनपटिया स्थित कृषि बाजार समिति के प्रांगण में कई दिनों सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिलने से जिनमें महादलित बस्ती के अधिकांश हैं। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिलने से व्यथित समाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप एवं सीपीआई नेता जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित महादलित परिवार शनिवार से अनशन पर हैं।

इस दौरान लोगों ने बीडीओ व सीओ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। आक्रोशित नाराज लोगों का कहना है कि सभी महादलित परिवार से हैं, विगत लगभग दो सप्ताह से घर मे बाढ़ का पानी घुस जाने से कृषि बाजार के गोदाम के शेड में शरण लिए हैं। राहत सामग्री के नाम पर सिर्फ व सिर्फ एक बार अंचलकर्मियों ने एक किलो चूड़ा, गुड़ व चना दिया गया है। उसके बाद अभी तक कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा है। कृषि बाजार के इस शेड में भोजन, प्रकाश न कोई दूसरी व्यवस्था है। ऐसे में सभी महादलित परिवार कोरोना से दूर, भूख से पहले मर जाएंगे। इधर अनशन की सूचना मिलते ही चनपटिया पुलिस पहुँची और समझा-बुझाकर अनशन खत्म कराया।

समाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने बताया कि कोरोना महामारी है और इसका डर दिखाकर चनपटिया ब्लॉक में लाखों नहीं करोडों-अरबों का घोटाला हुआ है। इन सभी पदाधिकारियों को पता है कि कोरोना के दौरान ना कोई प्रदर्शन कर सकता है, ना ही आवाज उठा सकता। इसी के वजह से पदाधिकारी बाढ़ में गरीबों की हकमारी कर रहे हैं। श्री कश्यप ने जिला पदाधिकारी से चनपटिया बीडीओ, सीओ एवं आरओ की कार्यकाल के दौरान हुए अनियमितताओं की जाँच करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग किया है। इस संबंध मे सीओ राजीव नयन पाण्डेय ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को सूखा राशन उपलब्ध करा दिया गया है।

अवधेश कुमार शर्मा

भू- माफियाओं के मेल से जमीन हड़पने की साजिश, मांगी जा रही रंगदारी

चंपारण : चकिया, चकिया थाना के हिन्दू चकिया गांव में कथित तौर पर भूमाफियाओं के मेल से रंजीत मिश्रा को उसकी ही संपत्ति से बेदखल करने की साज़िश हो रही है। इसकी शिकायत चकिया थाना प्रभारी से भी गई है । लेकिन पुलिस संज्ञान नही ले रही है। रंजीता मिश्र ने बताया कि उसकी मां ने उसे जमीन रजिस्ट्री की जिसका दाखिल खारिज कराकर उक्त जमीन को अपने दखल कब्जे में लिया। पिछले कई वर्षों से उक्त मेरे कब्जे में चली आ रही है। इधर कुछ भू-माफियाओं के मेल में आकर मेरे रिश्तेदार उक्त जमीन को जबरन कब्जा करने पर आमादा है। इनका कहना है कि या तो पांच लाख रूपए बतौर रंगदारी दो या वह जमीन जिस व्यक्ति को कहें उससे बेंच दो।

रंजीता का आरोप है कि जमीन जाने पर ये लोग मारपीट करने लगते हैं। मैं अपनी ही संपत्ति को बचाने में असहाय महसूस करने लगी हूं। रंजीता के पति ने बताया कि इस जोर-जबरदस्ती व रंगदारी के संबंध में मैं निबंधित डाक से एसपी मोतिहारी एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार को लिखित सूचना दिया है। उन्होंने ने बताया कि ये लोग मेरे एक मात्र पुत्र की भी हत्या कराने तक की धमकी देने लगें हैं जिससे मेरा पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। उन्होंने एसपी मोतिहारी से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध करते हुए शीध्र कार्रवाई का अनुरोध किया है। बहरहाल, मोतिहारी के इमानदार एवं कर्त्तव्ययोगी एसपी नवीन चन्द्र झा से डरें सहमे इस परिवार को न्याय की उम्मीद है।

रवींद्र सिंह

शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर वीर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि : राकेश पांडेय

चंपारण : मोतिहारी, भूतपूर्व सैनिक संघ के अाग्रह पर ब्रावो फार्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय के द्वारा स्थानीय राजा बाजार कचहरी रोड पर स्थित शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है जिसे हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा कर दिया जाएगा।

ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने लंदन से दूरभाष पर बताया है कि शहीद स्मारक को ग्रेनाइट से सजाना, खाली पड़े भूमि को सेरामिक टाइल्स से सजाना, शहीद भवन का रंग रोगन कराना एवं हैलोजन लाइटिंग की समुचित व्यवस्था कर शहीद स्मारक को दर्शनीय बनाना है। और यह सभी कार्य 15 अगस्त तक हर हाल में पूरा कर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। बता दें कि राकेश पांडेय ने पूर्व में भी लगातार शहीदों के आश्रितों को ब्रावो फाउंडेशन के सौजन्य से मदद करते रहे हैं।

ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होने पर चम्पारण के भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने कहा है कि ब्रावो फाउंडेशन के चेयरमैन राकेश पांडेय हमेशा से हम पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के आश्रितों की मदद को तैयार रहते हैं । मौके पर चम्पारण पूर्व सैनिक संघ के संरक्षक सूबेदार मेजर प्रभू लाल प्रसाद, सुबेदार मेजर देव लाल प्रसाद, उपाध्यक्ष सूबेदार हरिनारायण प्रसाद, सचिव सुधीर कुमार सिंह व कैलाश पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय अादि ने श्री पांडेय के प्रति आभार जताया है।

राजन दत्त द्विवेदी

हमारे बच्चे देश के भविष्य, उत्तम संस्कार संग दें बेहतर शिक्षा : गरिमादेवी

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कोरोना संक्रमण काल में बीते 110 दिन से संचालित निःशुल्क भोजन वितरण शिविर में पहुंचे विभिन्न परिवार दर्जनों बच्चों के बीच भोजन उपरांत बच्चों की कोरोना काल में पढ़ाई और खेलकूद पर बात किया। इस दौरान श्रीमती सिकारिया ने बच्चों व माता-पिता से भाई-बहन के प्रेम व विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के बच्चों के साथ संक्रमण से सावधानी पूर्वक बचकर रक्षाबंधन का पर्व मनाएं। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि हमारे बच्चे सम्पूर्ण समाज व देश के भविष्य हैं। उन्हें यथासंभव बेहतर शिक्षा के साथ उत्तम संस्कार देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों में लिंग के आधार पर अर्थात बेटा-बेटी में भेद कदापि नहीं करें। भेदभाव करना कदापि समाज व राष्ट्रहित में नहीं है। इस दौरान सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने बच्चों के बीच चॉकलेट व टॉफी का वितरण किया। इस दौरान निःशुल्क भोजन वितरण शिविर के प्रभारी व समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी, सुशीला देवी, अनुराग चतुर्वेदी मौजूद रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

  • ग्रामिणों के प्रयास से नदी से निकाला गया उसका शव

चंपारण : नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेलूआ पंचायत स्थित चंद्रावत नदी में दोस्तो के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई । घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है । मृत युवक विरेंद्र दुबे का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है । ग्रामीणों के अथक प्रयास से शव को नदी से निकाला गया । घटना के बारे मे मुखिया प्रतिनिधि मुरलीधर सहनी ने बताया कि लड़का गाव के कुछ अन्य लड़को के साथ बुधवलिया पुल के पास चंद्रावत नदी में नहाने गया था। नदी के तेज धार व ज्यादा पानी होने के कारण लड़का नदी मे डूब गया । जिससे उसकी मृत्यु हो गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया को भेज दिया है ।

कोविड-19 से संबंधित सूचना एवं इलाज के लिए जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर किया जारी

  • कल के बाद बाइक के परिचालन पर रहेगी पूरी तरह से पाबंदी

चंपारण : मोतिहारी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि मोतिहारी जिले में कोविड-19 से संबंधित सूचना प्राप्त करने एवं इलाज के लिए जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1800-345-6624 जारी किया है । जिस पर कोविड-19 से संबंधित सभी चिकित्सीय परामर्श ,जांच की सुविधाओं की जानकारी कोविड केयर सेंटर , डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर , कोविड अस्पतालों में इलाज एवं बेड से संबंधित जानकारी बीमार , लाचार, वृद्ध व गर्भवती महिलाओं के लिए घर में जांच की व्यवस्था, अस्पतालों में भर्ती करने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जानकारी इस पर दी जाती है ।कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर नि:शुल्क सुविधा प्राप्त करता सकता है ।

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि घर में रहे, सुरक्षित रहें एवं सावधानी ही बचाव है। सचेत रहें ,सतर्क रहें तभी स्वस्थ रहेंगे। जन सहयोग से करोना की हार होगी ।करोना से घबराए नहीं बल्कि सतर्क रहें ।जिला प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें। वहीं उन्होंने निर्देश पत्र जारी कर कहा है कि रक्षा बंधन के पर्व को लेकर आज एवं 3 अगस्त को पांच बजे शाम तक बाइक का लोग परिचालन कर सकेंगे। उसके बाद बाइक परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

राजन दत्त द्विवेदी

बाढ़ के बाद तबाही का मंजर : पानी हटने के बाद उत्तरी भवानीपुर में दिखने लगी बर्बादी

  • ढेड़ दर्जन गांवो के अस्तित्व पर संकट, लोगों से गैस मांग चल रहा सामुदायिक किचेन

चंपारण : संग्रामपुर, प्रखंड के उत्तरी भवानीपुर के निहालु टोला में पिछले 23 जुलाई की मध्य रात्रि में टूटे चम्पारण तटबंध से हुए तबाही का मंजर पानी हटने के बाद दिखने लगा है। आलम यह कि बांध टूटने के बाद उत्तरी भवानीपुर पंचायत  में पानी का मुख धारा बन जाने के चलते  लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का अस्तिव संकट में हैं। जहां अभी तक जल जमाव होने के चलते लोगो का आवागमन पूरी तरह बंद हैं। पंचायत में ऐसे कोई सड़क नहीं हैं जिससे गुजरा जा सके। सड़को पर लोग घरों में रखे अनाज सड़े हुए अनाज को लोग निकाल धूप दिखाने में लगे हैं।लेकिन प्रति दिन हो रही बारिश से सभी किए धरे पर पानी फेर रहें हैं। अभी तक लगभग हजारों परिवार आज भी पंचायत के  कई विद्यालयों में  हजारों जिंदगियां विस्थापित जीवन जी रही हैं।जिन्हें सूखा राहत के साथ साथ दो किलोमीटर तक कि दूरी नाव के सहारे तय कर सामुदायिक किचन का भोजन लेने जाना पड़ता हैं।

वहीं नाव के सहारे मुखिया व समाजसेवी लोग नाव पर तैयार भोजन लेकर बांध एवम अन्य जगहों पर शरण लिए लोगो तक पहुचाने में जुटे हैं। हलाकि स्थानीय प्रशासन कई मुद्दों पर पंचायत को सहायता मुहैया कराने में विफल रहा हैं। सामुदायिक किचन के लिए गैस एजेंसियों से गैस सिलिंडर नहीं मिल रहा है। गावों घूम-घूम कर लोगों के घरों से घरेलू गैस मांग कर सामुदायिक किचन चलवाया जा रहा हैं। उत्तरी भवानीपुर को जोड़ने वाली सड़क कई स्थलों पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।एक टोले से दूसरे टोले में जाने के लिए नाव का सहारा ही एक साधन हैं। उत्तरी भवानीपुर पंचायत के पटवारी टोला में सामुदायिक किचन के लिए नाव से समानों को पहुचाया गया हैं। फिलहाल हजारों लोगों के घरों में रखा अनाज सड़ चुके हैं।

एसएच-74 पर एक किमी तक फैला हुआ हैं। जिससे तेज दुर्गंध आने के चलते फिलहाल हजारों लोगों के घरों में रखा अनाज सड़ चुका है । एसएच-74 पर एक किमी तक पानी फैला हुआ हैं। जिससे तेज दुर्गंध आने के चलते महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी हैं। साथ हीं भी पानी की समस्या से त्रस्त हैं।चापाकलों की मरम्मती के मामले में पीएचडी विभाग मौन हैं। सर्पदंश की घटनाए लगातार बढ़ रही है। लेकिन, पीएचसी में सर्पदंश की दवा तक उपलब्ध नहीं हैं। लोगों को इस विपदा की घड़ी में भी स्वास्थ विभाग मदद नहीं पहुचा पा रहा हैं।

यहां पुनर्वास योजना के तहत राहत पैकेज की जरूरत : मुखिया

उत्तरी भवानीपुर की मुखिया निवेदिता कुमारी ने बताया कि सिर्फ क्षतिपूर्ति योजना से बाढ़ प्रभावित परिवारों का जीवन सामान्य नहीं बनाया जा सकता हैं। यहां पुनर्वास योजना के तहत राहत पैकेज की आवश्यकता हैं। क्योकि इस  पंचायत में बाढ़ नहीं आया हैं बल्कि बांध टूटने से नदी की मुख्य धारा मुड़ी हैं।

अभिनंदन

स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों की घालमेल से लूट खसोट का बाज़ार गर्म

  • स्थान्तरण के बावजूद चिकित्सक का विरमित नहीं होना जांच का विषय है

चंपारण : बेतिया, बिहार राज्य में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पदाधिकारियों कर्मियों का मनचाहा स्थानांतरण, पदस्थापन, अनियमित प्रोन्नति, और घोटालेबाजों को संरक्षण देकर संरक्षक बने स्वास्थ्य मंत्री और सुशासन के कर्णधार मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार।

बिहार राज्य और राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के त्रिपाठी गुटके प्रांतीय संयुक्त सचिव सह संघर्ष कल्याण परिषद बिहार दिलीप कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं विभिन्न प्रशाखा पदाधिकारी 01, 02, 03,04, 06,08, 09 एवं 17 के कर्मियो की सांठगांठ से चिकित्सा पदाधिकारियों, घोटालेबाज कर्मियों का स्थानांतरण व पदस्थापन पुनः उसी जगह कर स्वास्थ्य विभाग पटना बिल्कुल अस्वस्थ हो गया है। श्री कुमार ने स्वास्थ्यमंत्री को तत्काल पदमुक्त कर किसी स्वच्छ छवि वाले जनतांत्रिक गठबंधन के ही नेता को इसका दायित्व सौंपने का अनुरोध किया है।

प्रांतीय कर्मचारी नेता दिलीप कुमार ने प्रेस को बताया कि जब से मंगल पांडेय को राज्य के संवेदनशील स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा पदाधिकारियों, घोटालेबाज कर्मियों के स्थानांतरण, पदस्थापन, अवैध प्रोन्नति का गोरखधंधा फल फूल रहा है और राज्य स्वास्थ्य समिति लूट का सूट का अड्डा बन गया है। उनकी अगुवाई में आम आदमी से पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी व अन्य जांच के नाम पर शोषण किया जाता है। चिकित्सक एवं पर मेडिकलकर्मी आम जनता का खून पसीने की कमाई को खुलेआम लूट रहे हैं। जनजीवन बिगड़ गया है, जबकि जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक अपनी पीठ स्वयं थपथपाने में लगे हैं।

विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग के विभाग की अधिसूचना संख्या 1032 दिनांक 14 सितंबर 19 से एमजेके कॉलेज बेतिया को जीएमसीएच में तब्दिल कर दिया है। उसके चिकित्सक व कर्मियों का स्थानांतरण जिला के सर्जेंसी के विभिन्न संस्थानों में कर दिया गया। तत्पश्चात राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया के पत्रांक 473 देना 19 नवम्बर 19 के तहत क्रमांक 5 पर श्रीकांत दुबे का नाम अंकित है। किंतु अब तक कथित आर्थिक लेनदेन के आधार पर डीके सिंह अधीक्षक एमजेके अस्पताल ने डॉक्टर श्रीकांत दुबे को नव पदस्थापित संस्थान अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज के लिए विरमित नहीं किया गया है। डॉ दूबे पर जीएमसीएच में कोविड 19 से मृत भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे कन्हैया गुप्ता के मामले में ₹50000(पचास हजार रुपये) रिश्वत का आरोप है। अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज के क्षेत्र की आम जनता समुचित इलाज के अभाव में आए दिन दम तोड़ रही है। विदित हो कि राजस्वास्थ्य स्वास्थ्य महकमा के पत्र के आलोक में वर्तमान सिविल सर्जन बेतिया ने अपने पत्रांक 2452 दिनांक 9 दिसम्बर 19 के माध्यम से अनिल कुमार सिन्हा सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना को डॉक्टर दुबे की स्वच्छता तथा आदेश की अवहेलना के संदर्भ में सूचना दिए जाने के बावजूद अब तक विरमित नही किये गए। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ श्रीकांत दुबे के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है।

कर्मचारी नेता दिलीप कुमार ने कहा है कि पूरे प्रकरण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की अहम भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। सनद रहे कि कर्पूरी ठाकुर के शिष्य रहे समाजवादी वयोवृद्ध डॉ रामप्रकाश कुशवाहा बिहार सरकार में सी डब्ल्यूजेसी वाद 4036/99 में पारित न्यायादेश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना के निर्गत आदेश के आलोक में पूरे बिहार सहित पश्चिम चंपारण जिला में वर्षों से अंगदी पांव जमाए चिकित्सकों का क्रमवार स्थानांतरण दूसरे जिला प्रमंडल में किया गया। जिसमें पश्चिम चंपारण जिला के चिकित्सक भी प्रशाखा 1,2, 3 एवं प्रशासन और बाबूओं की कृपा से पुनः पश्चिम चंपारण जिला में वापस पदस्थापित कर दिये गए।

अवधेश कुमार शर्मा

चंचल बाबा ने किया पैट्रोल पंप का उदघाटन

चंपारण : लौरिया प्रखंड मुख्यालय से कैथवलिया ,चनपटिया जाने वाली मुख्य सड़क में शनिवार को खुला जिला का पहला एसार पेट्रोल पंम्प खोला गया।पंप उदघाटन से पहले पंडित दिलिप तिवारी, श्याम सुंदर पाण्डेय, ब्रजेश पांडे, ने बैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा किया। उदघाटन चंचल बाबा मठाधीश मोतिहारी व सुनैना देबी, लौरिया पूर्व प्रखंड प्रमुख परमानंद ठाकुर, लौरिया प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। प्रमुख ने बताया कि परमानंद ठाकुर एंड संन्स पेट्रोल पंप खुलने से बेलवा, जिरिया, लखनपुर, मौलानगर, बीजबनिया, लौरिया तथा अन्य गाँव के लोगो को लाभ मिलेगा।

वही पंप के संचालक परमानंद ठाकुर ने कहा की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतू आप सभी सोसल डिस्टेडिंग का पालन करें। तथा मास्क लगाकर की एसार पेट्रोल पंम्प पर आवे ताकी आप भी सुरक्षित रहें और अन्य लोग भी सुरक्षित रह सके। मौके पर पूर्व कपरेटिव अध्यक्ष गिरेन्द्र तिवारी, कामेश्वर पाण्डेय, अरुण कुमार, मुकुल राय, ब्रजकिशोर मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, नवलपुर थाने के जमदार रामचरितर प्रसाद, साठी थाने के दिलिप तिवारी, पूर्व जिला पार्षद मदन ठाकुर, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे।

निपु दीक्षित

पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा से अग्रणी भूमिका में रहा है रेडक्राॅस : दिलीप कुमार

  • रेडक्रास ने सामुदायिक किचेन का केसरिया में कराया शुभीरंभ

चंपारण : मेतिहारी, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की पूर्वी चम्पारण शाखा पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा से अग्रणी भूमिका में रहा है। पूर्व में भी बाढ़, अकाल, अगलगी आदि त्रासदियों के वक्त रेड क्रॉस ने अपनी उपस्थिति हर जगह दर्ज करायी है। उक्त बाते आज रेड क्रॉस के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार ने केसरिया में सामुदायिक किचेन के शुभारंभ करने के दौरान कही।

बताया कि इस कोरोना संकट मे सारे प्रिंट मीडिया के दफ्तरों से लेकर कपरपुरा बाल्मीकिनगर रेल खंड के सारे स्टेशनों को रेड क्रॉस ने सैनेटाईज कराया है। अब बाढ़ की भीषण विभीषिका झेल रहे लोगों के सहायतार्थ सगौली के समीप चिलझपटी के पास एनएच पर केसरिया नगर पंचायत में दो सामुदायिक किचेन रेड क्रॉस के द्वारा आरंभ किया गया है। कल से मोतीहारी के भरौलिया में भी सामुदायिक किचेन शुरू होगा। सगौली का इंचार्ज सभापति श्रीप्रकाश चौधरी तथा दिलीप कुमार को बनाया गया है। भरौलिया का इंचार्ज अरूण यादव तथा विनोद सिंह को बनाया गया है । जबकि केसरिया का किचेन शंभु सिंह, कैप्टन हमीद और धर्मवर्द्धन प्रसाद के देखरेख में चल रहा है। इसमें बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए शुद्ध एवं गरमागरम खाना की व्यवस्था की गई है।

दिलीप कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से ही यह पुनीत कार्य संभव हो पा रहा है । सगौली में प्रदीप सर्राफ और मनोज , मुकेश को उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद दिया । कहा इनके कठिन परिश्रम से इतनी बढियां व्यवस्था हो पायी। बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनेटाइजर, साबुन वितरित करने के अलावा हमलोगों ने जनता को सोशल डिस्टेंसिग का पाठ भी पढाया है हम सेवा में लगे हुए हैं और और आगे भी करते रहे हैं। साथ ही उन्होंने जनता से अपील भी की रक्तदान के लिए आगे आऐं रक्तदान महादान है पीड़ित मानवता की सेवा में इससे बड़ा सहयोग नहीं हो सकता है। आज सगौली में सात सौ से उपर लोगो ने स्वादिष्ट खाना खाया सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल भी आम जनता के साथ बैठकर सामुदायिक किचेन का खाना खाये तथा रेड क्रॉस सोसाइटी को आपदा के समय इस पुनीत कार्य का आरंभ करने के लिए धन्यवाद दिया।

राजन दत्त द्विवेदी

बांध टूटने के मामले में संबंधित पदाधिकारियो पर मामला हो दर्ज : पप्पू यादव

चंपारण : संग्रामपुर, सरकार प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को बीस बीस हजार नगद व चार माह का राशन दें। साथ ही जिस पदाधिकारी के कार्यक्षेत्र में बांध टूटा है, उसके संबंधित अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज की जाय। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को मंगलापुर, पुछरिया व भवानीपुर में टूटे चम्पारण तटबंध का जायजा लेने के दौरान कही। कहा कि बाढ़ के नाम पर सत्तापक्ष राहत नहीं राशि की बंदर बाट करती है। इसका कारण है कि न तो इसका कोई ऑडिट होता हैं और ना ही इस पर आरटीआई मांगा जा सकता है।

उन्होंने टूटे तटबंध के मरम्मती पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बालू की जगह  बोरे में कीचड़ डाल कर टूटे स्थल की मरम्मत की जा रही हैं। जबकि उक्त स्थल पर संवेदक के साथ विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। इस परिस्थिति में बांध कितने दिनों तक टिकेगा यह आप खुद समझ सकते हैं। सरकार का प्रति वर्ष बाढ़ व बांध मरम्मत के नाम पर अरबो- खरबो रुपये खर्च होता है। लेकिन, स्थिति वहीं की वही रहती हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व मंत्री के संपत्ति की जांच की मांग की हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष मुख्तार प्रसाद, बिहारी यादव, हिमांशु यादव, अरुण यादव, श्यामबाबू तिवारी, महावीर पासवान, राज किशोर यादव, दिनेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

अभिनंदन

“संजीवन” मोबाईल एप से कोविड-19 से बचाव के उपाय, जांच, उपचार व स्वास्थ्य संस्थानों को जाने : डीएम

  • सिविल सर्जन एवं डीपीआरओ “संजीवन” मोबाईल एप का करें व्यापक प्रचार-प्रसार

चंपारण : बेतिया, कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजनों को संक्रमण से बचाव को सरकार एवं जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है, उपर्युक्त जानकारी जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी के हवाले से दी है। आमजन को विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग, बिहार ने “संजीवन” मोबाईल एप लॉन्च किया है। इस एप को डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला पदाधिकारी समाहरणालय कुंदन कुमार ने शनिवार को सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को किये जा रहे, कार्यों की समीक्षा के दौरान विचार व्यक्त किया। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को “संजीवन” मोबाईल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया है। जिससे उसका लाभ जिला के लोग प्राप्त कर सके। समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि “संजीवन” मोबाईल एप के माध्यम से कोविड-19 जांच को स्वयं पंजीकरण करने की सुविधा है।

कोविड-19 जांच का परिणाम प्राप्त करना, नजदीकी आइसोलेशन सेंटर की जानकारी, होम आईसोलेशन स्व-घोषणा पत्र, चैट बाॅट की सुविधा, कोरोना की आम जानकारी की उपलब्ध/फीडबैग देने संबंधी सुविधा, नजदीकी जांच केन्द्र की जानकारी, नजदीकी कोविड स्वास्थ्य केन्द्र की जानकारी, आइसोलेशन सेंटर में बेड की उपलब्धा की जानकारी, सुविधाएं प्रदान की गयी है। जिसका कोई भी व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं। राज्य एवं जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या/मोबाईल संख्या की जानकारी, एम्बुलेंस को टाॅल फ्री नंबर-102 पर व चिकित्सीय सलाह/परामर्श को टाॅल फ्री नंबर-104 पर सीधे डाॅयल करने की सुविधा भी “संजीवन” मोबाईल एप पर दी गयी है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से संबंधित सामान्य प्रश्न भी पूछ सकते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि “संजीवन” मोबाईल एप को डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है। इसे स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट wwwhealth.bih.nic.in, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त प्ले स्टोर के माध्यम से भी “संजीवन” मोबाईल एप को डाउनलोड कर इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

अवधेश कुमार शर्मा

सुगौली में बाढ़ से जान माल की काफी क्षति हुई, मिलेगा सभी प्रभावितों को मुआवजा : डाॅ. संजय जायसवाल

चंपारण : सुगौली, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय संसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने सुगौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बताया कि सुगौली में बाढ़ से जान माल की काफी क्षति हुई है। बाढ़ प्रभावित लोगों को समुचित राहत एवं मुआवजा दिलाने का प्रयास कर रहे हूं। सांसद श्री जायसवाल आज बाढ इलाके में दौरा के बाद जिला महामंत्री प्रदीप सर्राफ के आवास पर शनिवार को पत्रकारों को संबंधित कर रहे थे।

कहा कि प्रखंड की आम जनता एवं चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारियों की कोरोना जांच दो अलग-अलग सेंटरों में होगी। बताया कि बिहार सरकार द्वारा घोषित बाढ़ राहत की राशि प्रति व्यक्ति 6 हजार रुपये शीघ्र मिलने की व्यवस्था की जा रही है और किसानों को फसल क्षतिपूर्ति के रूप में फसल क्षति का आकलन करा कर सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के 16 में 10 पंचायत पूर्ण और 6 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित किए गए है। साथ हीं नगर पंचायत के सभी 20 वार्डों को पूर्ण रूप से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में सुगौली चीनी मिल के 6 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसके लिए उन्होंने पीएचसी से संपर्क कर सुगौली प्रखंड के आम लोगों के करोना की जांच अलग और चीनी मील कर्मचारियों की जांच फैक्ट्री कैंपस में कराए जाने की बात बतायी। जिससे लोग एक- दूसरे के संपर्क में नहीं आ सके। बताया कि चीनी मील के द्वारा निकले गंदे पानी से प्रतिवर्ष हो रही फासलों की भारी क्षति के लिए चीनी मिल प्रबंधन से बात कर इसका समाधान कराया जाएगा। मौके पर पार्टी कार्यकर्ता अंकुर चौधरी, संजय पांडेय, मुरारी पांडेय, अशोक सोनी, रिंटू मिश्रा, श्याम शर्मा, सुबोध चौधरी, मनु पांडेय, विनोद सहनी, विनोद सिंह, नवीन कुमार तिवारी, गंभीरा सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

शंभू प्रसाद

टाउन थाना प्रभारी को किया लाइन क्लोज

चंपारण : मोतिहारी, एसपी नवीन चन्द्र झा ने शनिवार को नगर थाना अध्यक्ष अभय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया गया है कि थाने में पदस्थापित एक एएसआई का पिछले डेढ़ साल से कोई पता नहीं है । इस संबंध में थाना प्रभारी को भी कोई जानकारी नहीं है । जिसको एसपी ने बड़ी लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर का आदेश दिया है । एसआई राजीव कुमार 2 13 जनवरी से नगर थाने में पदस्थापित है और वेतन भी उठा रहे हैं , जबकि इस बाबत थानाध्यक्ष को किसी तरह की सूचना नहीं है । ऐसे में वर्तमान एसएचओ को दोषी पाते हुये पुलिस कप्तान ने विभागीय कार्रवाई की है।

मीना बाज़ार के किराना दुकानदार ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, केस दर्ज

चंपारण : मोतिहारी, शहर के गांधी चौक पर स्थित एक किराना दुकानदार के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने को लेकर उसके विरूद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नगर थाने के दरोगा संजय कुमार चौधरी के बयान पर मसमला दर्ज किया गया है। उनहोन अपने बयान में कहा है कि उक्त दुकानदार शाम 5:00 बजे के बाद दुकान खोल कर सामान बिक्री कर रहा था। पुलिस के पहुंचते ही कुछ बाहर खड़े लोग भाग गए। , दुकान के अंदर के लोग भी भागने का प्रयास किए जिन्हें पुलिस बल के द्वारा पकड़ा गया । हिरासत में लिए गए लोगों में मनीष कुमार शिकारगंज भेड़ियाही व महावीर प्रसाद छतौनी भवानीपुर जिरात शामिल है।