नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत चर्चित पकरी गांव में हर वर्ष होने वाला बाबा सेवक राम पिंडी पूजा व बलि का समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की थी। नौ जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती विशेष रूप से की गई थी। पूजा स्थल पर स्वयं सदर एसडीओ अन्नू कुमार व पकरीबरावां एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह तथा बीडीओ ने कमान संभाल रखी थी। इस पूजा की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने कब्रिस्तान के चारों ओर नाकेबंदी कर रखी थी ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके।
पकरीबरावां थानाप्रभारी संजय कुमार बार-बार तैनात पुलिसकर्मियों और वरीय अधिकारियों से संर्पक बनाए हुए थे। पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था के आगे शरारती तत्वों की एक न चली। पूजा में शामिल लोगों ने काफी श्रद्धापूर्वक बाबा सेवक राम की अर्चना की। पूजा में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया। मौके पर पकरीबरावां सर्किल के पुलिस निरीक्षक मनोज सुमन, धमौल ओपी प्रभारी अरबिंद कुमार, रुपो ओपी प्रभारी, अंचलाधिकारी शुक्रान्त राहुल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार, गोदाम प्रबंधक विजय कुमार, सीडीपीओ अनिता कुमारी, बीईओ हीरा साह, सांख्यिकी पदाधिकारी कौशल किशोर आदि मौजूद थे।
(रवीन्द्र नाथ भैया)