मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर ने किया कोर्ट में समर्पण

0

बेगूसराय/पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन शोषण मामले में नाम आने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो की छापेमारी में मकान से कारतूस बरामद होने के मामले में फरार बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने आज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

सीबीआई की टीम ने 17 अगस्त को बेगूसराय जिले में चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोला स्थित उनके आवास से 50 जिंदा कारतूस बरामद किये थे। इस मामले में वर्मा के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा दबाव बढ़ाए जाने के बाद वर्मा ने मंझौल अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में आज आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस दौरान चंद्रशेखर वर्मा ने अपनी पत्नी मंजू वर्मा को निर्दोष बताते हुए कहा कि यदि मेरे घर से कारतूस मिले हैं तो इसमें मेरी पत्नी का कोई दोष नहीं है। उन्होंने बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनके घर से हथियार मिले तो उनकी पत्नी हीना शहाब दोषी नहीं हुई तो फिर श्रीमती वर्मा दोषी कैसे हो सकती हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here