बिहार में कोरोना को हराने आया संजीवनी

0

पटना : बिहार में कोरोना कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शिक्षकों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बिहार सरकार की तरफ से लगातार व्यवस्थाओं में विस्तार भी किया जा रहा है । इस बीच अब बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एक एप जारी किया है। जिसकी मदद से कोई भी कोरोना जांच कराने को लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। साथ ही कोरोना और इसके इलाज से जुड़ी हर जानकारी एप के जरिए प्राप्त कर सकता है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एक एप जारी किया है। इस एप का नाम संजीवन मोबाइल एप रखा गया है। इस संजीवन मोबाइल एप में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची और अन्य महत्वपूर्व जानकारी उपलब्ध है।

swatva

इस एप के जरिए नजदीकी आइसोलेशन सेंटर की जानकारी, आइसोलेशन सेंटर में बेड की उपलब्धता, नजदीकी कोविड सेंटर की जानकारी भी ले सकते हैं। इसके अलावा संजीवन एप के जरिए आप संवाद भी स्थापित कर सकते हैं। कोरोना से जुड़े सवाल पूछ भी सकते । साथ एप की मदद से कोई भी कोविड-19 जांच करने के लिए पंजीकरण और जांच का परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर आगामी 3 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here