Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड पटना बिहार अपडेट

पेईंग वार्ड से रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट होंगे लालू, तैयारियां पूरी

रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज शनिवार को रिम्स के डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया जाएगा। लालू प्रसाद यादव के सेवादारों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश सरकार उनकी सेहत को लेकर सचेत हो गई है। लालू प्रसाद यादव को रिम्स डायरेक्टर के फाइव स्टार बंगले में शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही हैं।

इस संबंध में रिम्स अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर विवेक कश्यप ने कहा कि हमलोगों को लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले फिजीशियन डॉक्टर का एक पत्र मिला है, जिसमें यह कहा गया कि लालू प्रसाद यादव कोविड नेगेटिव हैं और उनके सेवादार लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में लालू प्रसाद यादव को रिम्स के नजदीक शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

डॉक्टर ने बताया कि जहां लालू प्रसाद यादव रह रहे हैं, उसके ऊपर वाली बिल्डिंग में भी कोरोना मरीजों को रखा गया है। कुल मिलाकर बात यह है कि लालू प्रसाद यादव चारों ओर से संक्रमित मरीजों से घिरे हैं, लेकिन वो अपने कमरे में ही रहते हैं। फिर भी उनकी सुरक्षा को देखते हुए हमलोगों ने बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक को पत्र लिखा है, जिसकी कॉपी हमने रांची एसएसपी और रिम्स के डायरेक्टर और आईजी जेल को भेजी है।

सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव को शिफ्ट करने के लिए प्रशासनिक अनुमति मिल गई है, जिसको लेकर रांची जिले के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने रिम्स निदेशक के बंगले का निरीक्षण किया और वहां पर सुरक्षा का जायजा लिया। सुरक्षा का जायजा लेने के बाद सिटी एसपी ने जानकारी दी कि लालू प्रसाद यादव को शिफ्ट करने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया गया है।