डोरीगंज : डोरीगंज थाना क्षेत्र के डोरीगंज बाजार में सदर बीडीओ आनन्द कुमार एवं थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में मास्क नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ विशेष अभियान चलाकर 57 लोगों से 2825 रुपए जुर्माना की राशि वसूला गया।
वही दुकानदार तथा ग्राहकों को वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ एक ही उपाय है अनावश्यक घर से बाहर न निकले और अगर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।
उन्होंने दुकानदारों दुकानदारों से कहा कि आप खुद मास्क लगाइए और जो ग्राहक बिना मास्क लगाया है उसे समान न दें अन्यथा आपकी दुकान बंद करा दी जाएगी।
निरीक्षण के क्रम में डोरीगंज बाजार दुकान पर सैनिटाइज़र की व्यवस्था रखने के लिए सख्त हिदायत दी गई। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि प्रतिदिन बाजार का निरिक्षण किया जाएगा एवं नियम का पालन नही करने पर कार्यवाई की जाएगी।