Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

अविश्वास की अग्निपरीक्षा में सफल हुई सीता

पटना : पटना की मेयर सीता साहू एक बार फिर अपनी कुर्सी बचाने में सफल हुई हैं। कोरोना संक्रमण के बीच सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 41 पार्षदों में से केवल 5 ही मैदान में टिक पाए हैं।

मालूम हो कि मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए आज बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मेयर सीता साहू तकरीबन 20 मिनट की देरी से पहुंची। सीता साहू के देर से पहुंचने को मुद्दा बनाते हुए विरोधी गुट के पार्षदों ने वॉकआउट कर दिया। जिसके बाद काफी देर तक श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बवाल होता रहा लेकिन मेयर गुट वोटिंग के लिए आ रहें थे।

मेयर सीता साहू की कुर्सी बच गई है उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है, क्योंकि विरोधी खेमे के केवल 5 पार्षद ही बैठक में मौजूद हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि सीता साहू के पक्ष में कितने वोट पड़े हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मीडिया को जाने की इजाजत नहीं है लिहाजा अब आधिकारिक तौर पर एलान का इंतजार है।