एएन कॉलेज के राष्ट्रीय वेबिनार में प्रो. माया शंकर ने कहा: कोविड19 के कारण तकनीक को मिला विस्तार
पटना : एएन कॉलेज के आइक्यूएसी तथा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सहयोग से ‘तकनीक तथा सतत विकास: कोविड के दौरान आगे का मार्ग’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्रीय वेबिनार के तकनीकी सत्रों में देश भर विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों तथा शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहां की कोरोनावायरस के कारण हम तकनीक का बेहतर प्रयोग कर रहे हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार राज्य के पॉलिटेक्निक एवं अभियंत्रण महाविद्यालयों में तकनीक के प्रयोग से ऑनलाइन कक्षाओं, परीक्षाओं तथा विभिन्न विभिन्न वेबिनारों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय में आभासी दुनिया के माध्यम से हम अध्ययन अध्यापन का कार्य करने में सक्षम हो पा रहे हैं।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पटना विश्वविद्यालय इतिहास विभाग की अवकाश प्राप्त प्रो. माया शंकर ने कहा कि वर्तमान में चाइना और कोविड-19 के कारण तकनीक को विस्तार मिला है। यह भारत के लिए एक नया मोड़ है। आज तकनीकी की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों तक है। भारत सरकार पिछले 6 वर्षों से डिजिटलाइजेशन पर विशेष कर ध्यान दे रही है जिसे की वर्तमान में कोविड-19 के कारण गति मिली है। तकनीक के प्रसार में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इसके पहले सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. एसपी शाही ने सभी को राष्ट्रीय वेबिनार के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया तथा महाविद्यालय के आइक्यूएसी के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय वेबिनार की सचिव डॉ रत्ना अमृत के द्वारा किया गया। उन्होंने अतिथियों को कार्यक्रम के गतिविधियों से भी अवगत कराया। वेबिनार के विभिन्न तकनीकी सत्रो में ज्योतिष कुमार, डॉ निशा कुमारी और अभिषेक दत्त प्रतिवेदक रहे। आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ अरुण कुमार ने राष्ट्रीय वेबिनार को होस्ट किया अपने धन्यवाद ज्ञापन में डॉक्टर अरुण कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय वेबीनार की संयोजक डॉ. नूपुर बोस तथा रत्ना अमृत , आयोजन समिति के सभी सदस्यों, सभी वक्ताओं, शिक्षकों और प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्य, शिक्षक तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।