Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

30 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

मोटरसाईकल से कुचलकर बच्चा जख्मी, सांप्रदायिक तनाव देख पुलिस कर रही कैंप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के उपरडीह पंचायत भटबीघा गांव में एक नाबालिक लड़का राजा कुमार चौधरी की मोटरसाईकल चलाकर गली में गुजरने के क्रम में खेल रहे मो कयूम के नाती आंशिक रूप से चोटिल हो गया। घटना के बाद मुस्लिम वर्ग के दर्जनों लोगों ने समझाने बुझाने उनके घर पर पहुंचा। यह देख स्थानीय हिन्दू समाज के लोग वहां इक्कठा हो गये। देखते देखते दोनों समुदाय के बीच गाली गलौज के बाद तनाव बढ़ने लगा। दोनों समुदाय से और भी लोग इकट्ठा होने लगा।

स्थानीय बुद्धिजीवियों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दर्जनों पुलिस कर्मी के साथ भटबीघा पहुंचकर दोनों समुदाय के साथ बैठक कर समझा बुझा कर मामला को शांत कराया।

मो मेराज ने बताया कि वगैर लाइसेंस के दिनों भर गलियों में बाइक को दौड़ते रहता है। थानाध्यक्ष ने नाबालिक लड़का को डाट फटकार कर जबतक ड्राइवरी लाइसेंस नहीं बन जाता बाइक नहीं चलाने का शपथ दिलाया।

सूत्रों की मानें तो समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो सांप्रदायिक झडप में बड़ी घटना हो सकती थी। तत्काल पुलिस दोनों समाज के बुद्धिजीवियों से लगातार संपर्क में है। घायल 4 वर्षीय बच्चा का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में किया जा रहा है।

चोरी के पैसे का बंटबारा को ले युवक की हत्या

नवादा : एटीएम से उड़ाये पैसे के बंटबारा को ले हिसुआ थाना क्षेत्र के बुधौल निवासी प्रमोद सिंह का 30 वर्षिय पुत्र दीपु कुमार ऊर्फ धोधा की हत्या बजीरगंज थाना क्षेत्र के मनैनी पुल के समीप वुधवार की रात्री गोली मारकर कर दी गयी और शव को नाले में फेंक दिया । हत्या में प्रयुक्त कट्टा को पुलिस ने बरामद किया है ।

बताया जाता है कि चार-पांच दिन पूर्व मृतक एवं उसके साथियों ने मनैनी निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र पेटीएम को पकड़कर नरहट लाया था । एटीएम से निकाले रूपये का हिसाब मांगा । पैसा का हिसाब नहीं देने पर मृतक एवं उसके साथियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दिया था ।

पेटीएम द्वारा एक सप्ताह के अंदर पैसा देने का आश्वासन दिया था , तब कहीं उसे छोड़ा गया था । पेटीएम ने वुधवार को पैसा देने की बात पर सभी को मनैनी बुलाया । मृतक अपने साथियों के साथ वुधवार की शाम वहां पहुंचा ।सभी के गाड़ी से उतरते ही पहले से तैयार पेटीएम एवं उसके स्वजन ने पिटाई आरम्भ कर दिया । सभी तो भाग गया लेकिन मृतक पकड़ा गया । पेटीएम व उसके स्वजन ने उसके कनपटी एवं सर में गोली मार दी । गोली लगने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गया । शव को नाले में फेंक दिया ।

दोपहर शौच करने नाले की तरफ गया एक युवक जब नाले की तरफ गया लाश देख शोर मचाने लगा ।शोर की आवाज सुन भीड़ इकठ्ठा हो गयी । सूचना पर बजीरगंज थाना की पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में ले थाना लाया ।

प्रधान डाकघर में शुरू हुआ कोरोना शॉप

  • अब घर बैठे मिलेगी कोरोना से बचाव की सामग्री

नवादा : लोगों को गंगाजल उपलब्ध कराने के बाद अब डाक विभाग कोरोना काल में लोगों के घर-घर मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाने के उद्देश्य से कोरोना शॉप की शुरुआत की है। इसी क्रम में नवादा प्रधान डाकघर में भी कोरोना शॉप का उद्घाटन हुआ।

पूर्वी सर्किल के डाक महाप्रबंधक अनिल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद मार्केटिंग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस कोरोना शॉप के जरिए एक छत के नीचे कोरोना बचाव से संबंधित सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, गमछा और काढ़ा लोगों के घरों तक पहुंचाा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लोगों को डाकघर भी नहीं जाना होगा। बस डाक विभाग की ओर से जारी टॉल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और उनके डिमांड के मुताबिक समान उनके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।

वंडर किट बनाने की है योजना :

डाक महाधिक्षक अनिल कुमार ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बताया कि हमलोग एक वंडर किट बनाने जा रहे हैं। जिसे कोरोना किट का नाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिसमें अभी के समय में जो भी कोरोना से लड़ाई लड़ने में उचित व्यवस्था है, उसे एक छत के नीचे लाने और एक पैकेट में व्यवस्थित कर आपके घर पहुंचाने की योजना चल रही है। अनिल कुमार ने कहा कि इसमें जरूरत की दवाइयां और समस्त सामग्री जो अभी कोरोना से जुड़ी हुई सामग्री है, उसे आपके घर तक पहुंचाने की नीति पर काम किया जा रहा है। ताकि कोरोना के रोकथाम में डाक विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इसी कड़ी में आज नवादा में कोरोना शॉप का उद्घाटन किया गया।

ये है सामग्री और दाम :

डाक महाधीक्षक ने यह भी बताया कि बहुत सारी सामग्री ऐसी है, जिसका मूल्य निर्धारण भी कर दिया गया है। जैसे कि खादी का मास्क 25 से 90 रुपए तक है। यह सभी मास्क थ्री लेयर हैं। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर एलोवेरा नींबू नीम युक्त है. जिनकी कीमत 250 रखी गई है, जो 500 एमएल का होगा। वहीं, इसके अलावा गमछा और काढ़ा इत्यादि भी उपलब्ध कराई जाएंगी। अगर आप अपने डाक घर आने में असमर्थ होंगे तो आप अपने एरिया के पोस्टमैन से संपर्क कर अपने घर तक यह चीज मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया उद्घाटन :

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन समारोह को संपन्न किया गया। मौके पर नवादा के डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल, मार्केटिंग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

नवादा टॉप 5 में, कृषि क्षेत्र में दूसरी बार मिला प्रथम स्थान

नवादा : जिला नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में नवादा टॉप फाइव में शामिल हुआ है। देश में इसे चौथा स्थान मिला है। वहीं, कृषि क्षेत्र में दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने दी है।

2018 में आकांक्षा जिला की सूची में हुआ था शामिल:

जानकारी के मुताबिक ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ एसिप्रेशनल डिस्ट्रिक्स प्रोग्राम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनवरी 2018 में की गई थी। इस प्रोग्राम के तहत कुल 112 अतिपिछड़े जिले को आकांक्षी जिले की सूची में शामिल किया गया है, जिनमें से एक नवादा भी है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य जिले एवं प्रदेशवासियों के बहुमुखी विकास को प्राथमिकता देना है।

5 विभिन्न सेक्टरों के 49 पैमाने पर तय होती है डेल्टा रैंकिंग:

इस कार्यक्रम को पांच विभिन्न सेक्टर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, बुनियादी ढांचे एवं कौशल विकास शामिल है। इसके लिए पांच विभिन्न सेक्टरों में 49 पैमाने तय किए गए हैं, जिसके तहत हर महीने डेल्टा रैंकिंग निकाली जाती है।

इस बार भी रैंकिंग निकाली गई लेकिन एक साथ फरवरी से जून की जिसमें नवादा जिला टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाबी हांसिल की है और इसे चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं कृषि के क्षेत्र में इसे दूसरी बार पहली रैंकिंग प्राप्त हुई है। इसके अलावा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में नवादा जिले को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।

लाइव श्रावणी महोत्सव का आयोजन, इसिका और जेसिका ने दी मनमोहक प्रस्तुति

नवादा : बिहार प्रदेश भाजपा कला और संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से लाइव श्रावणी महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया। जिसमें सृजन आर्ट्स में संगीत और नृत्य का प्रशिक्षण ले रही मॉडर्न इंग्लिश स्कूल की छात्रा इसिका और जेसिका दोनों बहनों ने सबसे पहले कत्थक नृत्य तीन ताल में निबद्ध गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दर्शकों का जीता दिल :

अपनी प्रस्तुति से दोनों बहनों ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसके बाद अनेक कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के बीच में जेसिका और जेसिका ने लोक नृत्य कजरी कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया बदरिया घेरी आई ननदी, पर मनमोहक प्रस्तुति दिया।

7 अगस्त तक चलेगा महोत्सव :

सृजन आर्ट्स के निदेशक विजय शंकर पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम सृजन आर्ट्स बिजय बाजार ब्रांच से लाइव चला। यह महोत्सव 7 अगस्त तक चलेगा और एक बार फिर से दोनों बहने कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी। यह जानकारी वरुण कुमार सिंह प्रदेश संयोजक कला और संस्कृति प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिया गया।

उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं :

सभी ने इसिका और जेसिका की प्रस्तुति की प्रशंसा के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। प्रत्येक दिन संध्या 7 बजे से मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में अनेक उच्च कोटि के शास्त्रीय और लोक शैली के कलाकार प्रत्येक दिन अपनी-अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को सजा रहे हैं। लॉकडाउन में भी घर बैठे ही गीत और संगीत का आनंद ले रहे हैं।

अभिभावकों के बजाय छात्र- छात्राओं को दिया जा रहा चावल

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का शिक्षकों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है । अभिभावकों के बजाय छात्र- छात्राओं को विद्यालय में बुलाकर एमडीएम का चावल दिया जा रहा है । इसके पीछे शिक्षकों की मंशा निर्धारित वजन से कम चावल देकर बंदरबाट करना है।

शिक्षा विभाग का स्पष्ट आदेश है कि विद्यालय बंद रहने की अवधि का एमडीएम का चावल उनके अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर उपलब्ध कराया जाएगा । बावजूद रोह प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए विद्यालय बंद रहने के आदेश के बावजूद छात्र-छात्राओं को विद्यालय में बुलाकर एमडीएम का चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।

वैसे कई विद्यालयों की तस्वीर देखने से स्थिति का स्वतः खुलासा हो जाता है । तस्वीर के बाद किसी के लिये कुछ कहने के लिये बच नहीं जाता है । यहां तक कि कोई अधिकारी मोबाइल तक नहीं उठाना मुनासिब नहीं समझते जिससे कि उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की जा सके। लेकिन सच तो सच है जिसकी कहानी तस्वीर बयां कर रही है ।

लोगों ने चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले

नवादा : नगर के पार नवादा अम्वेडकर नगर मोहल्ले में दो दिनों के अंदर दो घरों से चोरों का गली मोहल्ले में मुभमेन्ट तेज था। कई घरों से मोवाइल फोन, नगद, जेवर चोरी की घटना घट चुकी थी ।मोहल्ले वासी के खुद तत्पर रहने के कारण बुधवार की मध्य रात्रि 2 से 3 बजे के बीच फिर चोर आ धमका।

घर के बाहर लगे बाइक की हैंडिल तोड़कर भागने की फ़िराक में था कि मोहल्ले वाले जग गये । फिर रंगे हाथ चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थाना के अनि श्याम सुंदर पासवान ने अम्वेडकर नगर सद्भावना चौक के समीप मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

प्रभारी की लापरवाही से कोरोना किट हो रहा बर्बाद

नवादा : जी हां ! सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के संदिग्ध लोग अस्पताल पहुंचकर खुद ही किट लेकर जांच करते हैं। इसका खुलासा गुरुवार को कई मरीजों ने किया। चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी के द्वारा लाईव टेक्नीशियन राजेश्वर प्रसाद को संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच करने की जिम्मेवारी दी है।

वही आर बी एस टीम के ए एन एम रंजीता चौधरी को रजिस्ट्रेशन करने की जिम्मेदारी दिया। बुधवार को दीपक कुमार, राजेश मांझी, अमित, पंकज सहनी, अनामिका चौहान, काजल कुमारी नवाबगंज निवासी ने किट लेकर स्वयं जांच किया। जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया।

राजेश्वर प्रसाद स्वयं से मरीज की जांच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अधिकांश किट बर्बाद हो रहा है। कोरोना महामारी से बचाने के सरकार के द्वारा काफी प्रयास के बाद सभी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र को किट उपलब्ध कराया है। जांच कर्ता कर्मी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिपी दस्ता के साथ मास्क ग्लौबस आदि दिया गया। बावजूद संदिग्ध मरीज स्वयं से जांच कर किट को बर्बाद कर रहे हैं। बुधवार को प्राप्त सभी पच्चास किट समाप्त हो गया है। अब अस्पताल में किट खत़्म हो जाने से जांच बन्द हो जाने से क्षेत्र के अन्य संदिग्ध लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

लूट पाट के चार संदिग्ध को पुलिस ने किया मुक्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 70 रजौली- गया मुख्य मार्ग में परनाडावर मोड़ के समीप मंगलवार की रात्रि हुई लूट पाट की घटना के मोबाइल लोकेशन के आधार पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा की पुलिस टीम ने चार लोगो को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर थाना से रिहा कर दिया है।

पुनः बुधवार की संध्या शक के आधार पर सुखनर गांव निवासी रवि रंजन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। लूट के शिकार हुए फरका गांव निवासी पीड़ित बिनोद कुमार ने सभी हिरासत में लिए गए पांचों लोगो की पहचान कराया गया। सभी की पहचान से इंकार किए जाने के बाद चार लोगों को रिहा कर दिया गया है। इस लूट कांड की गुत्थी सुलझाने के पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में किया गया पौधरोपण

नवादा : कोरोना काल में जहां आम जन सामान्य का समय काटे नहीं कट रहा है।इसी क्षण का उपयोग करने समाज को सदैव कुछ देते रहने की आदत शिक्षकों में होती है। यह स्वभाव सा हो जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को फ्रन्टलाइन पब्लिक स्कूल आनंद नगर, चातर, नवादा के प्रांगण में डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिन्हा पूर्व प्राचार्य एसकेएम कॉलेज नवादा एवं फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर बिजय कुमार ने कुछ लोगों का सहयोग लेकर विद्यालय प्रांगण में 500 वृक्षों का पौधारोपण किया।

इस क्रम में 200 पेड़ सागवान ,100 पेड़ महोगनी, 100 पेड़ शीशम, 100 पेड़ नीम के लगाये गये हैं। सागवान ,महोगनी शीशम का उपयोग बीस-पच्चीस साल बाद लकड़ी लेने के लिए होता है, वही नीम का पेड़ से वातावरण निरोग होता है।

डॉ0 देवेंद्र कुमार ने कहा कि आज का समय जल जीवन हरियाली का समय है। पेड़ लगाना पुण्य का काम है। हम सबों को चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। धरती पर हरियाली बढ़ने से समुचित वर्षा होती है, जिससे मानव जीवन आसान हो जाता है।

प्रोफ़ेसर बिजय कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण से धरती तो हरी भरी होती ही है मानव जीवन को जीने के लिए ऑक्सीजन मिलना आसान हो जाता है वर्षा अधिक होती है जिससे सुखाड़ नहीं पड़ता है। शेष धरती पर पैदावार बढ़ती है, जिससे आम मानव का जीवन जीना आसान होता है।

मौके पर विमलेश कुमार, इंजीनियर विकास आनंद, इंजीनियर आकाश आनंद, अजय कुमार, सोनू कुमार , ओम कुमार का सहयोग लिया गया। इन लोगों का श्रम और लगन के चलते वृक्षारोपण का कार्य आसानी से किया जा सका ।