Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 48001

पटना : बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी दिन के पहले अपडेट के मुताबिक राज्य में 28 और 29 जुलाई को नए संक्रमित मामले जारी किये गए है। विभाग के मुताबिक़ राज्य में 2082 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके साथ बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48000 के पार चली गई है।

28 जुलाई को राज्य में 637 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं। इस दिन पटना में 125 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं पश्चिमी चंपारण में 70 नए मामले सामने आए है।

जबकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 29 जुलाई को जांच में राज्य में 1445 संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है। जिसमें राजधानी पटना में 285, पूर्वी चंपारण में 136 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी पटना में आये 28 और 29 जुलाई के आकड़ो को जोड़ दे तो पटना में एक साथ 410 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें के मुताबिक बिहार में अब तक 48001 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं ईलाज के बाद 27 हजार 844 लोग ठीक हो चुके हैं। 13,011 केस एक्टिव है। वहीं बिहार में अबतक कोरोना से 255 लोगों की मौत हो चुकी है।