पटना: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर वायरल पत्र के सफाई में कहा कि लॉकडाउन आदेश के संबंध में दिनांक 29.07.20 को एक पत्र सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है। गृह विभाग, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह नकली है। सभी को इस फर्जी पत्र की सामग्री को नजरअंदाज करना चाहिए।
दरअसल, वायरल पत्र में यह कहा गया है कि राज्य में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रही है। इसको लेकर राज्य सरकार ने एक बार फिर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकार ने इस बार प्रदेश में 16 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया है। यानी 1 अगस्त से 16 अगस्त तक बिहार में लॉकडाउन जारी रहेगा।
गृह विभाग के नाम से वायरल पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में बढ़ रहे तेजी से कोरोना संक्रमण व पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के कारण लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन सभी नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय में लागू होगा।
इस लॉकडाउन में भारत सरकार के अधीन कार्यालय 50 फ़ीसदी स्टाफ के साथ खुले रहेंगे। साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल, आपदा विभाग, पेट्रोलियम, पीएनजी व सीएनजी से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे।
राज्य सरकार के कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुले रहेंगे। वाणिज्यिक और प्राइवेट ऑफिस भी 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुल सकेंगे। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह ही खुली रहेंगी।
वहीं अस्पताल और दवा दुकानों पर रोक लागू नहीं रहेगी। बैंक में पहले जैसे ही काम होता रहेगा। इस दौरान कोरोना से निपटने के जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
मालूम हो कि बुधवार को बिहार में कोरोना के 2328 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45,919 हो चुकी है।