नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड अंतर्गत धमौल थाना क्षेत्र के जमढिया गांव में आज पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 10 लोग जखमी हो गए। बताया जाता है कि रविवार को तीन दिन पूर्व हुए पटवन विवाद के सिलसिले में आज पंचायत बुलाई गयी थी। इसी दौरान दोनों पक्षो में पहले कहा-सुनी हुई उसके बाद मामला धीरे-धीरे काफी तूल पकड़ लिया। फिर क्या लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर आदि से मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट में एक पक्ष से सुनील यादव, राजकुमार यादव, प्रशांत कुमार, रौशन कुमार तथा टुशी देवी जबकि दूसरे पक्ष से सकलदेव यादव, कुलदीप यादव, कपिलदेव यादव, वीरू यादव, मुनमा देवी घायल हो गए। भीषण मारपीट के दौरान गांव में भी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की जानकारी धमौल थाना को दी गई। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी की स्थिति ठीक नहीं है। किसी का हाथ टूट गया है तो किसी के सिर में प्रहार से काफी गहरी चोंटें आई हैं। जिसके कारण जख्मी बार-बार बेहोश हो रहे हैं। सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर वहां में तनाव व्याप्त है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity