कुँवा में डूबने से 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत
आरा : भोजपुर जिले के धोबहा ओपी थाना क्षेत्र के कडरा बसंतपुर गांव के समीप पानी में कुँवा डूबने से 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक सुमन सिंह कड़रा बसंतपुर गांव निवासी ललन सिंह का बेटा है। इस घटना को लेकर अफरा-तफरी मची रही। बताया जा रहा है कि रात को वह अपने घर से निकला ही था इसी दौरान कुएं में गिरने से वह जख्मी हो गया .आनन-फानन में परिवार के लोगों की सहायता से उसे बाहर निकाला गया.इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे.लेकिन देर रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका. बाद में शव को किसी तरह शव का पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। इसके बाद पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह में कराया गया।
युवक ने फांसी लगा की खुदकुशी
आरा : नगर थाना क्षेत्र के बघवतदपुर मे एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान कराने की कोशिश की पर अभी तक शव की पहचान नही हो पायी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में कराया गया।
पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में खुदकुशी ही लग रही है। मृत युवक की उम्र करीब 26-27 साल है। देखने से वह मजदूर लग रहा है। उसकी पहचान करायी जा रही है। पहचान होने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकती है।
पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर किया जलाने का प्रयास, ग्रामीणों ने बचाया
आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के कुंअरदह गांव में एक महिला पर उसके पति ने किरासन तेल छिड़ककर जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों की सक्रियता से बड़ी घटना होते-होते बची. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार कुंअरदह निवासी प्रियंका देवी का अपने पति से कोर्ट में केस चल रहा है जिसमें कोर्ट द्वारा महिला को भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह ढाई हजार रूपये देने का आदेश पारित किया गया है।
बताया जाता है कि महिला सोमवार को अपने पति से उक्त राशि को लेने के लिए अपने पति दीपक कुमार राम के यहां गयी हुई थी जिस पर उसने किरासन तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लिया गया है तथा वहीं थाने पहुंची महिला के शरीर पर किरासन तेल छिड़का हुआ पाया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मुंबई से हत्या कर भागा आरोपी आरा में गिरफ्तार
आरा : महाराष्ट्र के नई मुंबई में हत्या कर भागे एक आरोपी को आरा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की टीम ने सोमवार को धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन से संभव हो सकी। पकड़ा गया वांछित आरोपी मो. महबूब आलम मूल रूप से झारखंड के साहेबगंज जिला के उदवा थाना के पियरपुर-राधानगर का निवासी बताया जाता हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र के रायगढ़, मुंबई जिले के खांदेश्वर थाना अन्तर्गत भगतबाड़ी-पनवेल इलाके में रहता था । आरा आरपीएफ पोस्ट की टीम ने गिरफ्तार आरोपित को मुंबई पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। हवाई जहाज से आई नवी मुंबई पुलिस की टीम पकड़े गए वांछित को अपने साथ लेकर रवाना हो गई।
बताया जा रहा कि महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में 25 जुलाई को मो. सद्दाम नामक एक युवक की दाब से मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर 26 जुलाई को नई मुंबई थाना में केस दर्ज हुआ था। जिसमें मुंबई पुलिस को आरोपित महबूब आलम की तलाश थी। इस दौरान नई मुंबई थाना पुलिस के इंस्पेक्टर वैभव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि वांछित आरोपी डाउन 03202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन पर सवार होकर पटना जा रहा है। जिसके आधार पर नई मुंबई थाना के इंस्पेक्टर ने इसकी तत्काल सूचना पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आरा के इंस्पेक्टर शंभू नाथ राम को दी।
दोपहर जैसे ही ट्रेन आरा पहुंची आरा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम हरकत में आ गई। टीम ने कोच संख्या -डी.वन.से.वांछित आरोपी महबूब आलम को पकड़ा और इसकी सूचना नई मुंबई पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस पटना पहुंच गई। इसके बाद पकड़े गए आरोपी को मुंबई पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत
आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना अन्तर्गत आरा-मोहनियां एनएच-30 पर दुलौर अस्पताल के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए और आरा-मोहनियां हाईवे को जाम कर जमकर बवाल काटा। सड़क जाम के कारण एनएच पर करीब दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बाद में पुलिस प्रशासन के प्रयास से जाम हट सका। मृतक 25 वर्षीय कमलेश यादव जगदीशपुर थाना के पीलापुर गांव निवासी राधा किशुन यादव का पुत्र था। जबकि घायल साहेब यादव का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उसकी भी हालत चिताजनक बतायी जा रही है।
जगदीशपुर थाना के पीलापुर गांव निवासी कमलेश यादव के साला की पत्नी का एक रोज पहले जगदीशपुर में प्रसव हुआ था। सोमवार की शाम पीलापुर निवासी कमलेश यादव सनेयां गांव निवासी साहेब यादव के साथ बाइक से जगदीशपुर के नयका टोला स्थित अस्पताल में संबंधियों को खाना पहुंचाने जा रहा था। इस दौरान आरा-मोहनियां एनएच पर दुलौर अस्पताल के समीप अनियंत्रित पिकअप ने दोनों बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिसमें कमलेश नामक युवक की मौके पर मौत हो गई और साहेब यादव नामक दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद उसे इलाज के लिए दुलौर अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने उसे आरा रेफर कर दिया। इस दौरान दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। शव के साथ आरा-मोहनियां हाईवे को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे परिचालन अवरुद्ध हो गया। बाद में सूचना मिलने पर जगदीशपुर पुलिस वहां पहुंच गई। काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम हटा।
सड़क हादसे में मौत से गुस्साए लोगों ने दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल में भी जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की। खिड़की व दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कर्मियों के साथ भी नोकझोंक की। बाद में पुलिस प्रशासन के प्रयास से हालात पर काबू पाया गया। रात आठ बजे के बाद तक हंगामे को लेकर भीड़ लगी रही।
छापेमारी में हत्याभियुक्त समेत दो गिरफ्तार, रायफल बरामद
आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेकनाम टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक वांछित हत्याभियुक्त समेत दो लोगों को धर दबोचा। छापेमारी के दौरान एक अवैध रायफल व दो गोली भी बरामद की गयी। अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर अलग से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया जाएगा।
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि नौ जुलाई को कोईलवर के मानाचक-सेमरियां दियारा इलाके में बालू को लेकर एक नाविक मजदूर मिटू रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बड़हरा थाना के रामपुर बिदगावां निवासी अनिल राय, नेकनाम टोला निवासी भुअर राय व लेखा राय व कोईलवर थाना के मानाचक निवासी बबन राय के अलावा बीस से पच्चीस अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। इस बीच सोमवार की शाम कोईलवर व बड़हरा पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने बड़हरा के नेकनाम टोला में छापेमारी कर वांछित आरोपी शुभ नारायण राय उर्फ भुअर राय को धर दबोचा । पकड़े गए हत्याभियुक्त की निशानदेही पर नेकनाम टोला गांव के मनोज राय के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर से एक अवैध रायफल व दो गोली बरामद की गयी। साथ ही मनोज के भाई जीउत राय को भी पकड़ लिया गया। छापेमारी में बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं कोईलवर के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
बालू का अवैध खनन रोकने के लिए बनी टीम
आरा : भोजपुर जिले में रोजाना बालू के हो रहे अवैध खनन एवं भंडारण पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन ने कई टीमों का गठन किया है। रोजाना छापेमारी करने के लिए सदर एसडीओ और सदर एसडीपीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं इन सभी के साथ छापेमारी में रोजाना अलग-अलग दिन विशेष मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है।
डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश से सोमवार को कोईलवर अंचल के सीओ, इंस्पेक्टर व कोईलवर थानाध्यक्ष की टीम को छापेमारी के लिए रखा गया है। मंगलवार को बड़हरा के वीडियो, अगिआंव आओ के इंस्पेक्टर और बड़हरा थानाध्यक्ष की टीम रहेगी। बुधवार को संदेश के सीओ, आरा पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर व संदेश थानाध्यक्ष। शुक्रवार को अगिआंव आओ अंचल के इंस्पेक्टर व अजीमाबाद थाना के थानाध्यक्ष जाएंगे। शनिवार को सहार के सीओ, आरा अभियोजन कोषांग के इंस्पेक्टर और सहारा के थानाध्यक्ष रहेंगे। रविवार को सहार के बीडीओ, पुलिस केंद्र के इंस्पेक्टर और चोरी के थानाध्यक्ष टीम में रहेंगे। रोजाना अलग-अलग टीम को लेकर और एसडीओ और डीएसपी छापेमारी अभियान चलाएंगे।
अब आने वाला समय बताएगा प्रशासन का यह प्रयोग कितना सफल होता है? मालूम हो हाल के दिनों में बालू खनन पर 3 माह के लिए लगी रोक के बाद भी रोजाना सैकड़ों नाव, ट्रक व ट्रैक्टरों से अवैध खनन हो रहा है। इसे ले खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की किरकिरी हुई है। वही दो रोज पहले बालू खनन प्रकरण पर डीजीपी का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ था, जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना था।
मनाई गई पखावज सम्राट संगीत शिरोमणि शत्रुंजय प्रसाद सिंह की जयंती
आरा : शहर के शीशमहल चौक स्थित शत्रुंजय संगीत विद्यालय ( जमीरा कोठी) के द्वारा आरा के प्रसिद्घ पखावज सम्राट संगीत शिरोमणि शत्रुंजय प्रसाद सिंह उर्फ बाबू ललन जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बिहार के शास्त्रीय संगीत में बाबू ललन जी के योगदान विषय पर ऑनलाइन वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता नई दिल्ली के पंडित विजय शंकर मिश्र ने कहा कि बाबू ललन जी एक महान संगीतकार थे। बाबू ललन जी की कला कुशलता अद्भुत थी। 1940 के दशक में भारत का सबसे बड़ा संगीत सम्मेलन आरा में हुआ। आरा का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर बाबू ललन जी की बदौलत अंकित हुआ।
संगीत एवं नाट्य विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) लावण्य कीर्ति सिंह काव्या ने कहा कि बाबू ललन जी बिहार के शास्त्रीय संगीत जगत के महान शख्शियत थे। ललन जी के नाम से पुरस्कार की घोषणा होनी चाहीय। उन्होंने कहा कि समाज ने इस अद्भुत संगीतकार को जितना चाहिए उतना सम्मान नही किया|
इटावा के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के तबला के प्रोफेसर लाल बाबू निराला ने कहा कि बाबू ललन जी के सांगीतिक कार्यो की बदौलत आरा को संगीतज्ञों का तीर्थ और छोटा बनारस जैसे नाम दिए गए।
संचालन करते हुए कथक नर्तक बक्शी विकास ने कहा कि आज की पीढी का ललन जी से परिचित न होना दुखद है। ललन जी के प्रति सरकार और समाज का रवैया उदासीन रहा। इस शहर में शास्त्रीय संगीत और ललन जी के कार्यो की उपेक्षा क़े कारण अश्लील भोजपुरी संगीत फैला।
इसके बाद विदुषी बिमला देवी ने राग मियां मल्हार में छोटा ख्याल ” बोले रे पपीहरा अब घन गरजे ” झूला गायन “झूला झूले नंदलाल संग राधा गुजरी” ठुमरी व दादरा प्रस्तुत कर समां बांधा। धन्यवाद ज्ञापन नीरजा सिंह ने किया।
वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत
आरा : भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में मगलवार को तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक किसान पवार गांव निवासी स्व.नारायण सिंह का 47 वर्षीय पुत्र मिथिलेश सिंह है। वह गांव पर ही रह कर खेती गृहस्थी का काम किया करता था। बताया जाता है कि वे आज दोपहर खेत में धान रोपनी का काम कराने के लिए गया था। इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। तभी बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे जाकर छिप गया। उसी दौरान अचानक ठनका गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक किसान तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। मृतक किसान के परिवार में पत्नी रेणु देवी, एक पुत्र चंदन कुमार सिंह दों पुत्री पल्लवी कुमारी एवं कुमारी अर्चना है। घटना के बाद मृतक किसान के घर में कोहराम मच गया है।वही इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी रेणु देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आरा सदर अस्पताल रोड में जलजमाव से स्थिति नारकीय
आरा : आरा शहर के सदर अस्पताल रोड में इन दिनों जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गई है। नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे पैदल आने-जाने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| जलजमाव से लॉकडाउन में भी सुबह-शाम सदर अस्पताल रोड में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर अस्पताल के मुख्य द्वार की चहारदीवारी के किनारे स्थित नाले पर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा है। इसके अलावे उत्तरी छोर के नाले का गंदा पानी भी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लग रहा है। इससे शहर के शिवगंज मोड़ से मठिया मोड़ तक स्थिति नारकीय हो गयी है। सड़क पर जलजमाव के कारण नाले का गंदा पानी सदर अस्पताल परिसर में प्रवेश कर जा रहा है। जलजमाव के कारण सड़कें जगह-जगह उखड़ गई है। बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। आए दिन बाइक सवार हादसे में चोटिल हो जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त आरा नगर निगम की ढुलमुल निति के कारण भी स्थिति काफी भयावह हो चुकी है | जब जब बरसात का मौसम आता है तभी उसे नालों की उड़ाई की याद आती है | नालो के कीचड़ को सड़क के किनारे लगा दिया गया है साथ ही नालों का गन्दा पानी भी सड़क पर बहाया जा रहा है| नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नालों का निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए ऐसी स्थिति है| स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम गर्मी या जाड़े के मौसम में कभी भी नालों की सफाई नहीं करता सिर्फ बरसात में मौसम में नालों की सफाई की जाती है| लोगों का आरोप है कि नगर निगम बरसात में नालों की सफाई सिर्फ पैसों की बर्बादी करने और उसका अपने लिए फायदे के लिए ही करता है क्योंकि बरसात में नालों के कीचड़ निकालने पर वे फिर से नालों में चले जाते है\ नगर निगम उनका उठाओ नहीं करता/ नगर निगम का कहना है कि जबतक कीचड़ सूखेगा नही तबतक उसका उठाओ नही हो पायेगा |
संदेहास्पद स्थिति में सब्जी बिक्रेता की मौत
आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मुहल्ले में मंगलवार की सुबह एक सब्जी बिक्रेता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। रात में सरदर्द की दवा खाने के बाद मौत होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
मृतक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव निवासी रामजी यादव का 35 वर्षीय पुत्र संजय यादव है। वह चार वर्षों से करमन टोला मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था व सब्जी के थोक बिक्रेता का काम करता था। उसके पिता रामजी यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे बहू द्वारा मोबाइल पर घटना की सूचना दी गयी।
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात में सभी हो रहे थे। इसी बीच आधी रात को संजय के सर में दर्द हुआ। इस पर उसे एक दवा दी गई। इसके कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। वहीं पुलिस के अनुसार युवक की मौत कुछ खाने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। पत्नी पूजा देवी समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि सब्जी बिक्रेता पांच भाई व तीन बहन में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में पत्नी पूजा देवी व एक 7 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार है।
कुर्बानी के लिए खरीदे गये दो बकरों की चोरी
आरा : शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत दौलतपुर गांव में सोमवार की रात कुर्बानी के लिए लाए गए दो बकरों को चोरी कर ली गयी। लोहे की ग्रिल का ताला तोडकर घटना को अंजाम दिया गया है। इसको लेकर आसपास के पशुपालकों में हड़कंप है।
बताया जाता है कि दौलतपुर गांव निवासी इम्तियाज अहमद ने कुर्बानी के लिये पिछले बुधवार को दो बकरों को 17 हजार रुपये में खरीदा था। दोनों बकरों को अपने घर के अंदर रखा था। इसी बीच सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ग्रील का ताला तोड़कर दोनों बकरों को चुरा लिया। हालाकि इस संबंध में एफआईआर दर्ज होने की सूचना नहीं है।
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले में सोमवार की रात एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सोने की चेन को लेकर उसकी हत्या का आरोप ससुराल वालो पर लगाया गया है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर मगलवार को उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका अनाइठ मोहल्ला निवासी अमर साह की 26 वर्षीया पत्नी रीता देवी है।
घर लौट रहे युवक की नदी में डूबने से मौत
आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत कड़रा बसंतपुर पुल के समीप सोमवार की देर रात नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक कड़रा बसंतपुर गांव निवासी ललन सिंह का 32 वर्षीय पुत्र सुमन्त सिंह है। बताया जाता है कि वह सोमवार की रात अपने खटाल पर पिता का खाना लेकर गया था। जब वह वापस घर लौट रहा था। तभी वह पुल के नीचे गिरकर नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
बालू कारोबारी की हत्या में प्राथमिकी
आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी बालू कारोबारी पवन पासवान की हत्या में पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी है। पुलिस आपसी वर्चस्व सहित कई अन्य एंगल से हत्या की जांच कर रही है। वहीं हत्या में शामिल सूरज पासवान व उसके शागिर्दों की तलाश भी तेज कर दी गयी है। इधर, हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।
बालू कारोबारी पवन पासवान के पिता राम अयोध्या राम के बयान पर दर्ज केस में सूरज पासवान व रोहतास जिले के सासाराम निवासी विपीन कुमार को आरोपित किया गया है। कहा गया है कि दोनों के बुलाने पर ही उनका बेटा पवन पासवान बंगाली हाता गया था। जहां गोली मार उसकी हत्या कर दी गयी। हालांकि प्राथमिकी में कारणों की चर्चा नहीं की गयी है। इससे पुलिस को केस की गुत्थी सुलझाने में कुछ परेशानी हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बालू कारोबारी पवन पासवान व जवाहर टोला का सूरज कभी दोस्त थे। कुछ दिनों से इनके बीच विवाद हो गया था। उस विवाद की जांच की जा रही है। पुलिस की मानें तो सूरज पासवान का पहले से आपराधिक इतिहास है। वह हत्या के एक मामले में वांटेड भी है। पवन पासवान भी उसके साथ रहता था। हर एंगल से जांच की जा रही है। सूरज व विपीन की धरपकड़ के लिये छापेमारी भी की जा रही है।
बता दें रविवार की रात आठ बजे घर से बुलाने के बाद पवन पासवान को बंगाली हाता के समीप गोलियों से भून दिया गया था। उसे नजदीक से चार से पांच गोलियां मारी गयी थी।
राजीव एन अग्रवाल