कोरोना से बेख़बर, सप्ताहिक हाट में लग रही हजारों लोगों की भीड़
नवादा : जिले सहित नारदीगंज प्रखंड में कोविड-19 संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही नारदीगंज प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है जो आप तस्वीर के माध्यम से साफ देख सकते हैं ।
बात कर रहे हैं हम नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक हाट की। जहां सैकड़ों हजारों की संख्या में भीड़ लोगों की इकट्ठा हो रही है । इस हाट में एक साथ हजारों लोग भीड़ लगाकर इकट्ठा हुए हैं जहां विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर की जा रही है। बात करें इस साप्ताहिक हाट की तो सैकड़ों बरसों से प्रति सप्ताह मंगलवार को यह हाट लगते आ रहा है। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा किए गए लॉकडाउन के बाद पूर्णता बंद हो गया था। लॉकडाउन खुलने के बाद पुनः पिछले दिनों की तरह हॉट संचालित होने लगा। आज हम बात करेंगे राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना का नारदीगंज प्रशासन के आदेशों की अवहेलना तो हो ही रही हैं साथ में राज्य सरकार के आदेशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है ।
सरकार से जिला प्रशासन को तथा जिला प्रशासन से प्रखंड प्रशासन को सख्त निर्देश प्राप्त है कि कहीं भी अनावश्यक भीड़ ना लगे। हालांकि सोशल डिस्टेंस पर अधिकारियों का निर्देश यह है कि एक साथ 5 से 10 लोग एकत्रित नहीं हो सकते लेकिन यह नजारा कुछ और ही दिख रहा है दर्जनभर तो छोड़िए साहब यहां सैकड़ों की संख्या में लोग एक साथ एकत्रित होकर झुंड बनाए हुए हैं | स्थानीय लोगों का यह मानना है कि बाजार में बिकने वाले सामानों की अपेक्षा उसी सामान की कीमत यहां थोड़ी कम होती है इस वजह से भी लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं और अपने मन मुताबिक सामानों की खरीदारी करते हैं ।
बताते चलें कि आसपास के दर्जनों गांव के साथ-साथ दूरदराज से सैकड़ों गांव के ग्रामीण यहां पहुंचते हैं । इस हाट की विशेषता है कि यहां हर सामान उचित दाम में आप खरीदारी कर सकते हैं । नारदीगंज के कुछ बुद्धिजीवियों ने कहा कि इस हादसे भर सब लोगों को लाभ मिलता है लेकिन इन दिनों प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करे और इस सप्ताह हाट को बंद कराएं और यह आवश्यक भी है ।
कोविड-19 का संक्रमण नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में भी भयावह रूप अख्तियार कर लिया है कई गांव को प्रशासन के द्वारा सील भी किया जा चुका है | लोगों की लापरवाही तथा प्रशासनिक उदासीनता का जीता जागता उदाहरण है। संपूर्ण लॉक डाउन की अवधि में हजारों लोगों की एक साथ अभी प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर रहा है । पहले की तरह लगने वाली साप्ताहिक हाट आज भी उसी प्रकार आयोजित हो रही है। जहां सैकड़ों हजारों लोग पहुंच रहे हैं और भीड़ इकट्ठा हो रहा है।आप तस्वीर के माध्यम से अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसा लॉक डाउन और कैसा सोशल डिस्टेंस है। वहां पर मौजूद कुछ बुद्धिजीवियों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण कोरोना चेन को तोड़ पाना संभव नहीं है।
सड़क दुर्घटना में बैंक प्रबंधक सहित तीन की मौत, दो की पहचान नहीं
नवादा : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक विलियम मींज सहित तीन युवकों की मौत हो गई ।दो युवक की पहचान नहीं हो सकी है ।
मिली जानकारी के अनुसार नवादा बाईपास में जीवनदीप पब्लिक स्कूल के पास सुबह 9:00 बजे के करीब ट्रक ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी ।जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। दोनों युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है ।उनके जेब से भी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं जिससे उनकी पहचान की जा सके।
वही रजौली थाने के अंधरबारी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक जाने के रास्ते में अकबरपुर थाने के पतांगी मोड़ के निकट साइकिल सवार को बचाने में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक विलियम मींज सड़क पर गिर गए ।पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया ।आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया । जहां उनकी मौत हो गई ।प्रबंधक झारखंड के गुमला जिले के निवासी थे ।2 वर्ष पूर्व बैंक प्रबंधक बनने के बाद शादी संपन्न कराई गई थी ।इस घटना से बैंक कर्मियों में शोक का माहौल कायम है। बैंकर्स यूनियन के सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर मृतात्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी ।
व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता का निधन
नवादा : व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता नगर के बुन्देलखण्ड निवासी पवन कुमार दीक्षित का हृदयगति रूकने से निधन हो गया । उनके निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में मायूसी छा गयी । अंतिम दर्शन को ले आवास पर शुभचिंतकों का हुजूम उमड़ पङा ।
स्व दीक्षित न केवल एक सुलझे अधिवक्ता थे बल्कि कई संस्थाओं के विभिन्न पदों पर रहकर उसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई । नगर के राजेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट का संचालन करते हुए महिलाओं के लिए राजेन्द्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय की ट्रस्ट की भूमि पर निर्माण कराये जाने को ले हमेशा वे याद किये जाएंगे। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किया ।
उनकी मौत पर अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद, अनिल कुमार, संत शरण शर्मा, संजय कुमार, भाजपा जिला ध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, महामंत्री रामानुज कुमार समेत कई लोगों ने दुःख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मीनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी है ।
पशु तस्करों से ज़ब्त भूखे प्यासे मवेशी गौशाला से भागे
नवादा : नगर थाना नवादा द्वारा पशु तस्करों से जप्त कुल आठ मवेशी क्षतिग्रस्त बाउंड्री से भाग निकला। बताया गया कि वारिसलीगंज गौशाला में 10 दिन पूर्व आठ मवेशियों को शिफ्ट किया गया था। गौशाला प्रबंध समिति के द्वारा उक्त मवेशियों के चारा पानी का इंतजाम नहीं किया गया था। कुछ दिनों तक गौशाला परिसर में जमे घांस फुस खा कर मवेशी बिचरण करते रहे। परंतु जब भूख प्यास से बिलबिलाने लगा तो क्षतिग्रस्त दीवार से भाग निकला।
बता दें कि जिले का एक मात्र गौशाला जिसके पास आज भी करोड़ो की चल अचल संपत्ति है। बावजूद उचित प्रबंधन के कारण गौशाला पशु बिहीन हो रहा है। सचिव देवकीनंदन कमलिया को गौशाला के विकास से कोई लेना देना नहीं है। गौशाला के पदेन अध्यक्ष एसडीएम होते हैं। बावजूद मवेशी भूखे भागने को विवश हैं।