Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

27 जुलाई : सिवान की मुख्य ख़बरें

सिवान में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन

  • दो सगे भाई समेत तीन गिरफ़्तार

सिवान : जिला मुख्यालय के शास्त्री नगर मुहल्ले में पुलिस ने आर्म्स रखने की गुप्त सूचना होने के आधार पर छापेमारी कर दो सगे भाइयों बबलू शर्मा व बुनिलाल शर्मा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के घर से एक देशी कट्टा ( 315 बोर ) व 20 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया।

छापेमारी के दौरान फतेहपुर निवासी छठीलाल पंडित के पुत्र अंशु कुमार को 12 बोर के लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। लगातार सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल निवासी के यहाँ छापेमारी की। जहां मुक्तिनाथ शर्मा के घर में ही मिनी गन फैक्ट्री के चलने का उद्भेदन हुआ। जिसमें कुछ निर्मित हथियार, बड़ी संख्या में हथियारों का अर्द्धनिर्मित पार्ट एवं आर्म्स बनाने के औजार बरामद हुए।

इस कार्रवाई का निर्देशन एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने किया।छापेमारी टीम में नगर इंसपेक्टर अजय पंडित,तनवीर अहमद,अभिमन्यु कुमार संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस के पदाधिकारी मौजूद थे।

आतंक से भयभीत ग्रामीण दबंग की गिरफ़्तारी के लिए पहुंचे थाने

सिवान : एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग निवासी सनोज कुर्मी के आतंक से आस-पास के लोग काफी भयभीत बताये जाते हैं । ग्रामीण उसकी गिरफ्तारी को ले सैकड़ों की तादाद में थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस मामले में उसरी बुजुुुर्ग निवासी भरत यादव ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि सनोज पटेल पिता गेंदालाल पटेल, विपिन पनहेरी उर्फ विक्की व शरफुद्दीन हवारी एक साथ मिलकर पंचायत भवन के पास टांसफार्मर लगवा रहा थे।

जबकि, पंचायत भवन के सटे आंगनबाडी केंद्र भी है। शादी विवाह का कार्यक्रम भी वहीं संम्पन होता है। जब मैं और मेरे गाँव के कुछ सभ्य लोग इस का विरोध किया तो सनोज पटेल द्वारा कट्टा पिस्टल निकल कर मुखिया पति छोटेलाल साह, सहित बनारसी यादव, गणेश यादव, दीपक जयसवाल, सुनील भगत सहित अन्य लोगों के तरफ दौड़ पड़ा। और जान मारने की धमकी देने लगे। इस तरह का कारनामा सनोज पटेल द्वारा आए दिन किया जाता है। उसका आतंक गावँ में कायम है। वह कब किसको मार दे कोई ठीक नहीं है। इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

मारपीट व रंगदारी मांगने के आरोप में मुखिया पति पर प्राथमिकी

सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत रघुनाथपुर का इन्दिरा आवास सहायक नन्द कुमार यादव ने पंचायत मुखिया ममता देवी के पति सह राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव पर 23 जुलाई 20 को प्रखंड मुख्यालय परिसर के इन्द्रा आवास सहायक से कार्यालय में मारपीट कर एक लाख रुपया रंगदारी मांगने के आरोप में आरोपित करते हुए रघुनाथपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि लिखित शिकायत पर मुखिया पति सहित चार अज्ञात के थाना कांड संख्या 116/20 के तहत नामजद मामला  दर्ज किया गया है ।इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में छानबीन जारी है। वही इस संबंध में पूछे जाने पर आरोपित राजद प्रखंड अध्यक्ष मुखिया पति राजकिशोर यादव ने इंदिरा आवास सहाय्यक द्वारा लगाई गई आरोप को बेबुनियाद बताया तथा कहा कि सहायक द्वारा लाभुकों से पैसा लिया जाता है जिसकी शिकायत लाभुकों ने दर्ज करायी है।

डॉ विजय कुमार पांडेय