पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर उत्पान स्थिति हो या नदियों में उफान से आई बाढ़, राज्य सरकार पीड़ितों की सेवा में तत्परता पूर्वक जुटी है। इसके लिए विपक्ष के नेता को नसीहत देने की कोई जरूरत नहीं है।
भाजपा नेता ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि एक कहावत है, ‘कोयला होय न उजला सौ मन साबुन धोय’। यही हाल विपक्षी दल के युवा नेता की है। कुछ दिन पहले अपने माता-पिता की सरकार में हुई गलतियों के लिए माफी मांग रहे थे। लोगों ने सोचा कि इस बेचारे की गलती ही क्या है। लेकिन, ये उनके पश्चाताप के आंसू नहीं, घड़ियाली आंसू थे। अपने दायित्वों से हमेशा भागनेवाले इस युवा नेता को हर आदमी उन्ही की तरह भगोड़ा दिखता है।
अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार को अपने दायित्वों का पूरा बोध है। किसी को नसीहत देने की जरूरत नहीं है। बिहार सरकार कोरोना वायरस वैश्विक महामारी और बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा में तन मन धन ,सेवा भाव, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है।
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि माननीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर ससम्मान विनम्र विनती है कि कृपया कोरोना और बाढ़ जैसे गंभीर परिदृश्य में अदृश्य ना रहे।
130 दिन हो गए है कृपया अब तो जनता के लिए घर से बाहर निकलिए।
ऐसी सरकार और राजा का क्या फायदा जो मुसीबत के समय अपनी जनता को मरने के लिए भाग्य भरोसे छोड़ दे?