कोरोना का कहर,ज्ञान भवन में आयोजित होंगे बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र
पटना : बिहार में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। राज्य में हर दिन करीब डेढ़ हजार के करीब नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। राज्य में इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन हैं। इस बीच राज्य में बढ़ते महामारी के बीच बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के निर्देश के बाद बिहार मानसून सत्र का आयोजन अब ज्ञान भवन के प्रथम तल स्थित अधिवेशन भवन के लिए आहूत किया गया है।
बिहार में साल 2020 का मॉनसून सत्र इतिहास में पहली बार बिहार विधान मंडल परिसर से बाहर आयोजित होगा। इसको लेकर के अधिसूचना जारी कर दी गई है। संसदीय कार्य विभाग की अधिसूचना के मुताबिक बिहार विधान परिषद का 195 वां मानसून सत्र दिनांक 3 अगस्त 2020 से बिहार विधान परिषद वेश्म में अधिवेशन होने के लिए आहूत किए जाने के संबंध में महामहिम राज्यपाल बिहार का दिनांक 4 जुलाई को प्राप्त आदेश के आलोक में संसदीय कार्य विभाग द्वारा तदनुसार अधिसूचना संख्या 411 और 412 दिनांक सर्वसाधारण के लिए प्रकाशित किया गया था।
राज्यपाल ने लिखा है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड 1 के द्वारा रजत शक्तियों का उपयोग करते हुए मैं फागू चौहान बिहार का राज्यपाल इसके द्वारा बिहार विधान परिषद को दिनांक 3 अगस्त 2020 को 11:00 पूर्वाह्न में बिहार विधान परिषद वेशम पटना के स्थान पर सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र पटना परिसर में अवस्थित ज्ञान भवन के प्रथम तल पर स्थित हॉल में अधिवेशन होने के लिए आहूत करता हूं।