रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना का संक्रमण अब झारखंड विधानसभा तक पहुंच गया है।जिसे देखते हुए 31 जुलाई तक विधानसभा को सील कर दिया गया है। विधानसभा में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
मालूम हो कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 478 नये मामले सामने आये हैं। जबिक चार लोगो की मौत हुई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 3918 एक्टिव केस हैं। जबकि 3254 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं झारखंड विधानसभा में विधायक और यहां काम करने वाले कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा को 31 जुलाई तक सील करने का फैसला लिया गया है।
झारखंड में सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद महामारी की रोकथाम के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। जिसके तहत अब नियमों के उल्लंघन करने पर 2 साल की जेल या 1 लाख रुपये का जुर्माना का प्रावधान है।