Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पटना सिटी में 100 रुपए खुल्ले के विवाद में सुधा बूथ संचालक की हत्या

पटना : पटना सिटी के आलमगंज में आज गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों महज 100 रुपए के खुल्ले को लेकर हुए विवाद में एक सुधा बूथ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। बूथ संचालक विनय पांडेय रोहतास जिले का निवासी है और वह गायघाट में एक किराये के घर में परिवार समेत रहकर दूध पार्लर चलाता था।

जानकारी के अनुसार विनय पांडेय हमेशा की तरह आज सुबह अपनी दुकान खोलने से पहले गायघाट स्थित दुर्गा मंदिर में माता का दर्शन करने पहुंचा। इसके बाद जब वह वहां से अपनी दुकान की ओर लौट रहा था, तभी घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। कहा जाता है कि एक दिन पहले कुछ युवकों से बूथ संचालक की 100 रुपए के खुल्ले को लेकर विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी विवाद में यह हत्या की गई है। वैसे पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।