छपरा : सारण मंडल कारा में वर्चस्व को लेकर कैदियों के दो गुटों में आज संघर्ष हो गया। वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 10 एवं वार्ड नंबर 21 के कैदी दो गुटों में बंट गए और वर्चस्व को लेकर उनके बीच जमकर मारपीट तथा पत्थरबाजी हुई। जेल के अंदर हंगामा होते देख पुलिसकर्मियों ने पगली घंटी बजाई। इसके बाद जेल अधीक्षक मनोज सिन्हा दल—बल के साथ जेल के अंदर पहुंचे और बल प्रयोग के साथ सभी कैदियों को अपने—अपने वार्ड में पहुंचाया। इसी बीच एक गुट के कैदियों ने दूसरे गुट के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच बचाव में पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी वार्ड नंबर 3 में आजीवन कारावास की सजा काट रहे तुल्लू सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 के कैदी मुकेश सिंह, वार्ड नंबर 21 के कैदी सुजान को कोर्ट में गवाही के लिए लाया गया था। कोर्ट परिसर में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और हाथापाई शुरू हो गई। बाद में मामला शांत हो गया लेकिन मंडल कारा में पहुंचते ही दो गुटों के बीच मारपीट एवं पथराव शुरू हो गया। इसमें कई पुलिसकर्मी व कैदी घायल हो गए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity