डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर राजनीति नहीं करें बेगूसराय अस्पताल प्रशासन – पप्पू वर्मा
बेगूसराय : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि बेगूसराय में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल के नाम से जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छेड़छाड़ नहीं करें, यदि छेड़छाड़ होती है तो राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित माना जाएगा।
पप्पू वर्मा ने कहा कि यह अस्पताल वर्ष 2000 से ही डॉ राजेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल के नाम से जाना जाता था और अस्पताल पर इस नाम का बोर्ड भी चिपका था। लेकिन अब इस नाम को मिटाकर सिर्फ सदर अस्पताल का नाम लिख दिया गया है। जिससे राजेंद्र प्रसाद के अनुयायियों में बिहार में रोष का वातावरण बना है। डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय संविधान सभा के अध्य्क्ष तो थे ही साथ ही साथ भारत के प्रथम राष्ट्रपति और भारत रत्न भी थे।
वर्मा ने कहा कि महापुरुष किसी भी जाति और समुदाय से परे होते हैं। महापुरुष के नाम के साथ छेड़छाड़ करना देश हित में नहीं है। वर्मा ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार सरकार अविलंब इस मामले में दखल दे और एक नोटिफिकेशन जारी कर बेगूसराय जिला प्रशासन को पूर्व की तरह अस्पताल का नाम देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल रहने देने का निर्देश जारी करें।