Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva झारखण्ड स्वास्थ्य

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया लॉकडाउन की घोषणा

रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने झारखंड में सप्ताह में 3 दिन लॉक डाउन की घोषणा की है। राज्य में सप्ताह में 3 दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने निर्णय लिया है कि राज्य में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की है। चैंबर ने ऐसा करने के लिए व्यवसायियों से अपील की है। उनका कहना है कि ऐसा होने से कोरोना का चेन टूटेगा।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आपसी सहमति से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उक्‍त निर्णय लिया है। चैंबर अध्‍यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि जीवन के साथ-साथ जीविका का भी चलना जरूरी है। व्‍यवसायियों के साथ बैठक कर काफी विचार-विमर्श के बाद चैंबर ने ऐसा निर्णय लिया है।