कोरोना संक्रमण के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित

0

Desk : कोरोना संक्रमण के चलते इस साल बाबा अमरनाथ की यात्रा टाल दी गई है।ये फैसला श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से लिया गया है। यहां इस बार सिर्फ छड़ी मुबारक का पूजन होगा। मालूम हो कि इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन ने कहा था कि 21 जुलाई से यात्रा शुरू हो सकती है। वहीं सड़क मार्ग से 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा जाने के लिए रोजाना सिर्फ 500 यात्रियों को अनुमति मिलने की बात भी कही गई थी।

अमरनाथ यात्रा को शुरू करने के लिए उप-समिति में हुई  थी बैठक

जम्मू एंड कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उप-समिति की एक बैठक हुई थी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने की थी। इसके बाद बैठक के बाद फैसला लिया गया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अमरनाथ यात्रा सीमित तरीके से की जाएगी।

swatva

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू में आयोजित 37वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता में यह निर्णय किया गया है कि कोरोना वायरस को देखते हुए वर्तमान में अमरनाथ की यात्रा नहीं किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here