Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
बाढ़ बिहार अपडेट

21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

अनुमंडल प्रशासन के नाक के नीचे दुकानदार उड़ा रहे लॉकडाउन की धज्जियां

बाढ़ सदर बाजार के गोपीनाथ के पास प्रशासन द्वारा सील किये रोड को शव के साथ पार करते शव यात्री

बाढ़ : पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में बेलगाम होते कोरोना संक्रमण के दौर में अनुमंडल प्रशासन के नाक नीचे नियमों एवं कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं,जिससे नगर के लोग दहशत में हैं। बाढ़ अनुमंडल में कोरोना संक्रमण का विस्फोट होने पर एसडीओ सुमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल को हॉट स्पॉट घोषित कर पूरे शहर को सील किया जा चुका है।

वहीं अनुमंडल मुख्यालय के सुविख्यात “उमानाथ मन्दिर-घाट” के पास श्मशान घाट रोड में उमानाथ होटल सहित कई होटलों के संचालकों द्वारा नियमों और कानूनों का उलंघन करते हुये काफी संख्या में आये शवयात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुये ऊंची किमत लेकर खाना खिला रहे हैं,जिससे नगरवासियों में कोरोना संक्रमण फैलने का दहशत कायम है।

उमानाथ-श्मशानघाट(सतीस्थान)रोड में बेगैर कोई सरकारी आदेश या बेगैर लाइसेंस के चलाये जा रहे दर्जनों होटलों को स्थानीय प्रशासन का कोई भय नही है। यहां लॉकडाउन की सारे नियमों को ताख पर रखकर होटल संचालकों द्वारा काफी दूर-दराज से आये सैकड़ों की संख्या में शवयात्रियों को खाना खिलाकर काफी ऊंची रकम वसूल किया जाता है। जहां अनुमंडल में कोरोना जांच में 50 फ़ीसदी से ऊपर लोग पॉजिटिव पाये जा रहे हैं और प्रशासन से लेकर आमलोग दहशत में हैं।

वहीं इसी शहर के हीं सती स्थान श्मशान घाट रोड में कुछ होटल दुकानदार लॉकडाउन के नियम एवं कानून को मानने के लिये तैयार नहीं हैं। हालांकि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एसडीओ सुमित कुमार,एएसपी अंबरीश राहुल,वीडियो अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ शिवाजी सिंह,थानाध्यक्ष संजीत कुमार द्वारा सदर बाजार,वाजिदपुर,स्टेशन बाजार सहित कई जगहों को सील करने के साथ ही लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की सख्त हिदायत दिया है। बैसे तो सती स्थान रोड में बेतरतीब तरीके से लोगों का आना-जाना और बहां के दुकानदारों द्वारा दुकानों और होटलों को चोरी-छिपे खुला रखना जारी है।

लॉकडाउन के लागू नियम एवं कानून का नजारा देखने के लिये उमानाथ-सती स्थान से गोलरोड होते स्टेशन बाजार तक बाइक से दौरा किया तो इस दौरान देखा गया कि सड़क पर बगैर रोक-टोक के सभी तरह के वाहन चल रहे हैं। सड़क किनारे बहुत सारी दुकाने भले बंद दिखी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की हर जगह धज्जियां उड़ती नजर आयी।लॉकडाउन के सरकारी मापदंड को ठेंगा दिखाते हुये बहुत सारे दुकान खुले पाये गये।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट