वज्रपात से युवक की मौत, चार जख्मी
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के रहीमपुर गांव के बधार में हुई वज्रपात की घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि चार अन्य जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जिसमें से दो को चिंताजनक हाल में सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया है । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि रहीमपुर गांव में कुछ लोग खेत मे काम कर रहे थे। अचानक करीब तीन बजे शाम में तेज हवा के साथ बारिश आरंभ होने से पांच लोग एक पेङ के नीचे छिप गये। इस क्रम में पेङ पर हुई वज्रपात से 20 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गयी जबकि कपिल यादव, ओंकार यादव, मन्नु यादव व धर्मेन्द्र मांझी जख्मी हो गए ।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया । जख्मी ओंकार व मन्नु को विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेजा है । विकास के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा । मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रूपये चेक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा ।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानों को सीओ ने किया सील
नवादा : जिले के सिरदला थानाक्षेत्र के लौन्द बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करना दो व्यापारियों को उस वक़्त महंगा पड़ा जब अंचल अधिकारी थुईयां उरांव ने थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा के साथ शिक्षक राजेश भारती बी पुलिस बल के साथ मिलकर सील कर दिया ।
अंचल अधिकारी ठुइयाँ उराँव व सिरदला थाना अध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉक डॉन का लोगों को पालन करवाने को ले गस्ती पर निकले थे तभी क्षेत्र के लौन्द बाजार स्थित संजय कुमार लल्लू का किराना दुकान एवम् उमेश कुमार का कपड़ा दुकान खुला हुआ पाये जाने पर सील कर दिया गया । कारवाई के बाद पूरे लौन्द बाजार के दुकानदारों में दहशत देखा जा रहा है ।
वही सरकार ने महामारी बीमारी कानून (Epidemic Disease Act, 1987) के सेक्शन 2 के प्रावधानों की मदद लेने के लिए निर्देश दिया गया है। बताते चले कि इस कानून के तहत पूर्व में भी सिरदला थाने में तीन केस दर्ज किया जा चुका है। बावजूद व्यवसायी अपने दुकान पर भीड़ लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मानव डिस्टेंस का अनुपालन सिरदला बाजार, लौंद बाजार, सुखनर बाजार, बरदाहा बाजार, पद्मौल बाजार, ठेकाही बाजार, मुरली बाजार में आज भी कई दुकान प्रशासन को चुनौती देकर खोलने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कोरोना संदिग्ध युवक की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की संख्या 12 फौदी साव गली निवासी टुनटुन साव 32 बर्ष की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान मंगलवार को हो गई। परिजनों के अनुसार पिछले एक पखवारा से युवक बीमार चल रहा था।
सूत्रों की मानें तो इससे पूर्व बीम्स पावापुरी में इलाज के बाद उसे क्वारेंटाइन में रहने को कहा था। लेकिन युवक अपने मन से घर लौट आया था। सोमवार को तबियत काफी खराब हो गया था। जिसे इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई। इस प्रकार पिछले दो दिनों के अंदर जिलेमें कोरोना से महिला समेत पांच कीमौत हो गयी ।
राशन कार्ड वितरण में उङी शारिरीक दूरी की धज्जियां
नवादा : जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है तो मौत का सिलसिला जारी है । बावजूद न तो लाॅकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है न ही शारीरिक दूरी का। यहां तक कि लोग बगैर मास्क लगाये बाजारों में घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं । ताजा मामला सदर प्रखंड क्षेत्र के गोनावां का है जहां राशन कार्ड को ले शारिरीक दूरी की धज्जियां उड़ा दी। बिहार में लॉकडाउन है। लेकिन, नवादा इसका अपवाद है। जिला मुख्यालय नवादा से सटे गोनावां ग्राम पंचायत भवन लॉक डाउन के उल्लंघन की कहानी कह रहा है।
यहां राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड मुहैया कराया जा रहा है, जिसे लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा है। नियमतः टोला सेवक जैसे सरकारी प्रतिनिधियों के द्वारा वार्ड सदस्यों के सहयोग से राशन कार्ड धारियों के घर घर जा कर राशन कार्ड मुहैया कराना है, लेकिन यहां पंचायत भवन में ही लोगों को इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है।
ऐसे में कोरोना से बचाव हो पाना मुश्किल है । कमोबेश इसी प्रकार की स्थिति पूरे जिले में है। घर घर राशन कार्ड पहुंचाने के बजाय एक स्थान पर लोगों को इकट्ठा कर कार्ड का वितरण किया जा रहा है ।
ग्रामीणों की मेहनत पर फिरा ‘पानी’
- दिन-रात एक कर बनाया डायवर्सन हुआ ध्वस्त
नवादा : कहते हैं ‘समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता’ कुछ ऐसा ही नरहट प्रखंड क्षेत्र के सेराजनगर बभनौर पंचायत की ग्रामीणों के साथ हुआ। दरअसल, पिछले साल जब सेराजनगर और बभनौर के बीच बना पुल ध्वस्त हुआ तो ग्रामीणों ने चंदा इक्ट्ठा कर यहां डायवर्सन का निर्माण कराया था।
दिन-रात एक कर बना यह डायवर्सन अगले दिन ही सुबह ध्वस्त हो गया। जिससे लोगों में काफी मायूसी है साथ ही सरकार के खिलाफ गुस्सा भी है।
स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले साल नदी में बाढ़ आ जाने की वजह से पुल ध्वस्त हो गया था। तब से ग्रामीण लगातार जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक पुल निर्माण के लिए गुहार लगा रहे थे। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। दो हफ्तेे पहले जब नदी में पानी बढ़ गया और आवाजाही में परेशानी होने लगी तो उन्होंने खुद मोर्चा संभाला।
बारिश के कारण हो रही थी परेशानी :
लोगों ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण ग्रामीणों का नरहट, हिसुआऔर जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया था। उस दौरान ग्रामीणों फिर पुल निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र पुल नहीं बन सकता तो तत्काल एक डायवर्सन बनवाया जाए लेकिन किसी ने इनकी नहीं सुनी। ऐसे में उन्होंने आपस में मिलकर चंदा इकट्ठा किया और डायवर्सन बनाया।
‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ :
मायूस ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ग्रामीणों की मानें तो करीब 1 लाख रुपये की लागत से डायवर्सन का निर्माण कराया गया था। 8 मेन होल पाइप और जेसीबी के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों की मेहनत के बाद रविवार को डायवर्सन बनकर तैयार हुआ था लेकिन, नदी में पानी की तेज धार के कारण सुबह सारी मेहनत पर पानी फिर गया।
जिला प्रशासन से गुहार लगाना भी रहा बेअसर:
ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई गई है। बता दें कि यहां के सांसद लोजपा के चंदन सिंह और क्षेत्र से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह हैं। दोनों ही केंद्र और राज्य में सत्ताधारी पार्टी के सदस्य हैं बावजूद लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
कोरोना से होटल संचालक की मौत
नवादा : नगर के प्रमुख आवासीय होटल आकाश के संचालक विजय कुमार की कोराना से मौत हो गयी ।उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में इलाज के क्रम में अंतिम सांस ली । उनके निधनकी सूचना मिलते ही नवादा वासियों में शोक की लहर दौड़ गई ।
स्व विजय कुमार भारतीय स्टेट बैंक से अवकाश ग्रहण करने के बाद नगर के मेन रोड में होटल आकाश का निर्माण कराया था। वे कुछ आवश्यक कार्य से झारखंड की राजधानी रांची गये थे जहां अचानक बीमार पङ गये। जांच में कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद उन्हें ईलाज के लिये रांची मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थानांतरित किया गया जहां सोमवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी । रांची प्रशासन के सहयोग उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया । जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढता जा रहा है ।
बेटी के ससुराल गए पीटा की कोरोना से मौत
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर निवासी की मौत 19 जुलाई को धनवाद में ईलाज के क्रम में हो गई। जब उसकी जांच ट्रू नेट मशीन से किया गया तो मृतक का रिपोर्ट पाजीटिव आया। अस्पताल प्रशासन ने शव को सुरक्षित रख लिया है।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को धनवाद के कुलटी अस्पताल में भर्ती अपने पुत्र को देखने के बाद वहां अपनी पुत्री के यहां निरसा चले गये थे। जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।उसके बाद परिवार वालों ने उन्हें धनवाद मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत के बाद कोरोना जांच किया गया। जहां रिपोर्ट पाॅजीटिव पाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने शव को परिजनों को देने से मना कर दिया। प्रशासन की देखरेख में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोरोना से मौत के बाद फतेहपुर में परिवार वालोंके बीच दहशत है।
शिक्षक का निधन, की मुआवजा की मांग
नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सीकरीया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक 42 वर्षीय विनोद कुमार पंडित की मौत सोमवार को इलाज के क्रम में हेपेटाइटिस बी से हो पटना में हो गयी । उनकी मौत पर शिक्षकों ने संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से 50 लाख रूपये मुआवजा व आश्रित को अनुकम्पा पर सरकारी नौकरी की मांग की है ।
मृतक नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नईपुर गांव के रहने वाले थे। उनका ननिहाल गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के खैरा खुर्द था जहां से प्रतिदिन सायकिल से विद्यालय आते जाते थे।
उनकी मौत पर बिहार राज्य अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश कुमार सुमन, रजौली अध्यक्ष अजीत कुमार आदि ने संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत 50 लाख रूपये मुआवजा व आश्रित को अनुकम्पा पर सरकारी नौकरी के साथ शिक्षकों के बकाये चार माह के वेतन भुगतान की मांग की है ।