तारिक अनवर की घर वापसी, राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस में हुए शामिल
पटना/नयी दिल्ली : तारिक अनवर आज फिर से पुराने घर लौट आए। यानी वे कांग्रेस में आधिकारिक रूप से शामिल हो गए। अभी हाल में उन्होंने शरद पवार के बयान से नाराज होकर एनसीपी से इस्तीफा दिया था। पांच बार बिहार के कटिहार से सांसद रहे अनवर को शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। एनसीपी छोड़ते वक्त उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। माना जा रहा है कि तारिक अनवर कांग्रेस के टिकट से कटिहार से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
मालूम हो कि तारिक अनवर कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता हुआ करते थे। 1980 में वो पहली बार कटिहार से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए। सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर उन्होंने पवार, पीए संगमा के साथ कांग्रेस छोड़ एनसीपी का गठन किया था। हाल में राफेल मुद्दे पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा पीएम मोदी का समर्थन करने से नाराज होकर उन्होने पार्टी के साथ-साथ लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। तारिक अनवर को पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल किया जाता है। एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा कि ‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि लोगों के दिमाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत को लेकर कोई शक नहीं है।’ तारिक अनवर के इस्तीफे पर तब प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा था कि उन्हें आश्चर्य है कि तारिक अनवर ने पार्टी फोरम पर आवाज नहीं उठाई।