Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

20 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

27 जुलाई तक पूर्णतः बंद रहेगा आरा सिविल कोर्ट

आरा : आरा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर आरा सिविल कोर्ट 21 से 27 जुलाई 2020 तक पूर्णतः बंद रहेगा। उक्त आदेश माननीय उच्च न्यायालय बिहार, पटना के निर्देश पर लिया गया है। इस आशय की जानकारी आरा जिला बार एसोसिएशन के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने दी।

उन्होंने तमाम अधिवक्ताओं से अपील की है कि सभी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

सड़क हादसे में रोहतास के लेखापाल की मौत

आरा : आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर चरपोखरी के मलौर गांव के पास रविवार की देर शाम बाइक और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही।

जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिले के दरीहट थाना अंतर्गत धरहरा गांव निवासी हीरालाल का 22 वर्षीय पुत्र प्रीतम पाल है। वह पेशे से लेखापाल था। वह रविवार की शाम अपने गांव से बाइक द्वारा चाचा से मिलने के लिए आरा आ रहा था। इसी क्रम में चरपोखरी के मलौर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर में उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जख्मी उप मुखिया की मौत

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शनछपरा गांव में 10 दिन पूर्व ट्रैक्टर के फाइनान्स का किस्त नहीं देने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में जख्मी उप मुखिया की मौत हो गई। उसने इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक गडहनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव निवासी अमरजीत कुमार है। वह वर्तमान में गडहनी प्रखंड के बगवां पंचायत का उप मुखिया था। बता दें कि 10 जुलाई को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव में लग्जरी वाहन पर सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर के फाइनान्स का किस्त नहीं देने पर फायरिंग की गई थी। इसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि उप मुखिया समेत दो घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था।

भोजपुर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत

आरा : आरा सदर अस्पताल में रविवार की रात कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। इससे अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया। मरीज की मौत के बाद रविवार की रात्रि से ही सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को ठप्प कर दिया गया। इसके बाद सदर अस्पताल के ओपीडी में रात्रि से इमरजेंसी सेवा चलाई जा रही है।

बताया जाता है कि शनिवार की रात आरा शहर के चंदवा कृष्णा नगर मोहल्ला निवासी कोरोना का संदिग्ध मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचा था। इसके बाद चिकित्सको ने मरीज का कोरोना जांच हेतू परामर्श दिया। यह सुनते ही मरीज के साथ आए लोग भाग खड़े हुए।

मरीज रविवार की देर शाम तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही पडा रहा। उसकी किसी ने सुधि नहीं ली। सूत्रो की माने तो अस्पताल प्रशासन द्वारा दो बार उसकी कोरोना टेस्ट कराई गई। पहली दफा उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आया। लेकिन जब दूसरी बार जांच किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया। उसे सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था। इसी दरम्यान मरीज की मौत हो गई।

इसके बाद अफरा-तफरी मच गई सोमवार की सुब दस बजे तक मरीज का शव सदर अस्पताल में पडा रहा। हालांकि इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक व अन्य कर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

नहीं रहे गीता महिला उत्थान समिति के सचिव मणि पांडेय

आरा : कोरोना का कहर एक तरफ जारी है तो दूसरी तरफ टाइफाइड भी जानलेवा बना हुआ है इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि गीता महिला उत्थान समिति के सचिव राजेंद्र नगर निवासी मनी पांडेय ने बीमारी से दम तोड़ दिया है। गीता महिला उत्थान समिति के सचिव मनीष पांडेय ने सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उनके निधन से लोग स्तब्ध है। गीता महिला उत्थान समिति के सचिव मणि पाण्डेय पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। तबीयत जब ज्यादा खराब हो गई तो परिजनों ने लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

इस घटना के बाद लोग काफी मर्माहत हैं। उनके घर पर शोकाकुल परिवार से मिलने लोग पहुंच रहे हैं। समाज के हर क्षेत्र के लोगों के बीच प्रिय थे। महिलाओं के उत्थान के लिए उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और कई महिलाओं को नौकरियां भी प्रदान की थी। उनकी चर्चा हमेशा से ही अच्छे लोगों के बीच हुआ करती है। कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कई डिबेट में भी भाग लिया था और बेहतर कार्यों के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिला था.

अस्पतालों से 119 कोरोना मरीज लापता, कई मृतक सरकारी सूची से गायब

आरा : बिहार में जारी कोरोना संक्रमण के बीच भोजपुर जिला से लापरवाही की बड़ी खबर सामने आई है. जिले में आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर जैसे कोरोना अस्पतालों से भी मरीज लापता होने लगे हैं। जिलें के आरा, पीरो और जगदीशपुर के तीन सेंटरों से 119 मरीजों के लापता होने की सूचना है। शुक्रवार को जगदीशपुर के आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में 26 मरीजों में से तीन मरीज को होम आइसोलेशन में भेजा गया था, फिर भी वहां 23 के बदले 20 मरीज ही मौजूद थे। बाकी तीन मरीजों की खोजबीन में अस्पताल प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। शुक्रवार को पीरो में 12 मरीज थे, जबकि आरा स्थित आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर से 01 मरीज को डिस्चार्ज किए जाने के बाद वहां 59 मरीज बाकी बचे थे।

बता दें कि शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 213 बताई गई थी जबकि उस दिन जिले के तीनों आइसोलेशन सेंटर में महज 91 संक्रमित मरीज ही मौजूद थे और तीन को होम आइसोलेशन में भेजा गया था. इस तरह आइसोलेशन सेंटर से लापता हुए 119 मरीजों की पड़ताल अभी भी जारी है।

बिहार भर में कोरोना संक्रमित मरीजों तथा मृतकों की जानकारी छिपाए जाने की खबरों के बीच भोजपुर जिले में महज 24 घंटों के भीतर 11 एक्टिव कोरोना मरीज लापता हो चुके हैं, जिसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट से मिली है. प्रेस नोट में दी गई जानकारी के मुताबिक गुरूवार को जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 521 और स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 344 बताई गई थी.जबकि शुक्रवार को 52 नए संक्रमित मिलने के बाद भी कुल संक्रमितों की संख्या 573 के बदले महज 561 ही बताई गई. शुक्रवार को स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या गुरूवार की अपेक्षा एक अधिक यानि 345 बताई गई है.ऐसे में महज 24 घंटों के भीतर जिला प्रशासन की सूची से गायब हो चुके 11 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की पड़ताल निहायत जरूरी है।

जिले में कोरोना संक्रमित मृतकों से संबंधित जानकारी भी छिपाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी सूचना के मुताबिक भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हुई है और जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में अभी भी कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या महज 03 ही बताई जा रही है जबकि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तकरीबन 14 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

बता दें कि कोरोना संबंधी आंकड़ों का हेरफेर पहले भी कई बार हो चुका है। यही कारण है कि कोरोना काल में भोजपुर में अब तक 600 से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं संक्रमितों में से 70 प्रतिशत लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है. इसमें से 14 लोगों की मौत भी हुई है और लगभग आधा दर्जन गंभीर मरीजों को पटना रेफर किया गया है।

एक्टिव संक्रमितों में से कुछ लोग होम आइसोलेशन में हैं तो कई आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में भी भर्ती हैं.जिले में आए दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं और इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि यहां स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या और रफ्तार दोनों अधिक है. फिर भी ना जाने क्यूं कोरोना से संबंधित आंकड़े व जानकारियां छिपाई जा रही जैसी लग रही हैं?

रोजाना कोरोना के मरीजों से संबंधित जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराने वाली जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी ने भी कोरोना से संबंधित आंकड़ों में हुई गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए गलत आंकड़ों के कारण ये गड़बड़िया सामने आ रही हैं. वो इन गड़बड़ियों को शीघ्र ही दुरूस्त कर लेने की बात कह रही हैं।

चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

आरा : आरा टाउन थाना पुलिस ने शहर के दुकान एवं घरों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मुख्य सरगना अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में आरा मुफस्सिल थाना के रामापुर गांव निवासी देवेन्द्र कुमार उर्फ छोटी, रवि कुमार शर्मा, पंकज यादव, राजकुमार सिंह एवं छपरा के डोरीगंज निवासी घुरन यादव को गिरफ्तार किया गया है।

टाउन थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के नेतृत्व में हुई छापेमारी में दारोगा शिवेन्द्र कुमार, रितेश दुबे शामिल थे। बताया जा रहा कि सरैयां निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह का पुरानी पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के समीप हार्डवेयर की दुकान है। 11 जुलाई को चोरों ने दुकान से 40 हजार नकद समेत अन्य सामान चुरा लिया था। जिसे लेकर केस हुआ था। पुलिस को सीसीटीवी फूटेज भी हाथ लगा था। जिसके बाद पहले पुलिस ने पहले रामापुर निवासी देवेन्द्र उर्फ छोटी को उठाया। बाद में गैंग के सभी सदस्य पकड़े गए।

हालांकि, बड़की सनदियां निवासी मुख्य सरगना भुटन साह की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार रवि शर्मा, पंकज यादव, देवेन्द्र उर्फ छोटी पूर्व में जेल भी गए थे। जेल से छूटने के बाद सक्रिय हो गए थे। टाउन थाना के गौसगंज, विजय नगर, एमबी बाग,पुरानी पुलिस लाइन के बंद पड़े घरों व दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। टाउन थाना पुलिस को छह एवं मुफस्सिल थाना पुलिस को दो कांडों में तलाश थी।

करंट की चपेट में आने से बालक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव में रविवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक नहसी गांव निवासी लालबाबू सिंह का 14 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार है।

बताया जाता है कि आज सुबह वह अपने दादा के साथ खेत में गया था। जहां बोरिंग चल रहा था। इसी बीच वह बोरिंग के पास चला गया। जहां विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

बताया जाता है कि मृतक दो भाई व दो बहनें सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में मां ज्ञानती देवी, एक भाई रोहित व दो बहन प्रिया एवं प्रियांशु है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की मां ज्ञानती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पिस्टल व मैगजिन के साथ दो गिरफ्तार

आरा : शहर के नवादा थाना के बस स्टैंड के समीप से पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें दरियापुर गांव निवासी आशीष व आनंदनगर का रहने वाला रोशन शामिल हैं। इनके पास से पिस्टल व एक मैगजिन बरामद किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर पिस्टल लेकर घूमने का कारणों की छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम पुलिस को आरा बस स्टैंड के पास हथियार के साथ दो युवकों के घूमने की सूचना मिली। इस आधार पर आरा नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस को देखकर दोनो युवक भागने लगे,पुलिस ने खदेड़कर दोनों को दबोच लिया।

फाइनेंसर बता अपराधीयो ने ट्रक चालक से मोबाइल व 8 हजार रुपए लूटे

आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र के चांदी-कोईलवर पथ पर एक बालू लोड ट्रक से स्कार्पियो सवार अपराधियों ने फाइनेंसर बता चालक से 8 हजार नगद व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। उक्त ट्रक चालक के हल्ला मचाये जाने पर लोग जुटे। इसके बाद भीड़ के डर से अपराधी अपनी स्कार्पियो छोड़कर भाग गये।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्कार्पियो को जब्त कर थाना ले आयी। पुलिस इससे गाड़ी के सहारे अपराधियों तक पहुंचने में जुट गई है। घटना को लेकर गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के महारानी गांव निवासी ट्रक चालक नन्दकिशोर राय कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

ट्रक चालक ने बताया कि वह बालू लोड कर चांदी-धन्डीहा-कोईलवर पथ के रास्ते गोपालगंज जा रहा था। इसी बीच धन्डीहा गांव के समीप जाम में खड़ा था। तभी स्कार्पियो सवार छह की संख्या में लोग अपने आपको फाइनेंसर कह ट्रक में घूस गये और किश्त की बकाया राशि की मांग करने लगे। इसके बाद सिर पर हथियार सटाकर रंगदारी मांगी। उन्होंने 8 हजार रुपया एक मोबाइल व ट्रक की चाभी छीन ली और भागने लगे।

आइसोलेशन सेंटर में कुव्यवस्था से नाराज मरीजों ने किया हंगामा व तोड़फोड़

आरा : गोढ़ना रोड में आइसोलेशन सेंटर में कुव्यवस्था से नाराज संक्रमितो ने सोमवार को जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया। प्राइवेट एजेंसी के द्वारा की जा रही व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की संक्रमितों ने आरोप लगाया कि कुछ मरीजों का खाना घट गया था। रोजाना खाना मिलने में विलंब व अच्छा किस्म का नहीं होता है। शनिवार की सुबह में खाना के दौरान चावल में कीड़ा मिला था। दूसरी ओर, हंगामा और तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही केंद्र प्रभारी पहुंचे और सभी को समझाते हुए मामला को शांत कराया।

मरीजों की मांग पर केंद्र प्रभारी डॉ पी के रमण ने रोजाना खाना बनने वाले मेन्यू को कई स्थानों पर सटवा दिया ताकि बनने वाले भोजन के संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं हो। इसी बीच उन्होंने खाना बनाने वाली एजेंसी को हर हाल में व्यवस्था को सही करने का कड़ा निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी भी दी। केंद्र प्रभारी ने खाना में कीड़ा मिलने की बात से पूरी तरह इनकार किया।

आरा के आइसोलेशन सेंटर में भोजन की व्यवस्था करने वाली प्राइवेट एजेंसी पर इस हंगामे के बाद सवाल उठ खड़ा हुआ है। मरीजों का कहना है कि हम यहां स्वास्थ्य ठीक करने के लिए भर्ती हुए हैं। ऐसे में हमें ठीक प्रकार का भोजन मिलने चाहिए। ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और हमलोग जल्दी स्वस्थ होकर घर लौट सकें। पर यहाँ पर ऐसा भोजन मिल रहा है जिससे बीमारी घटने की जगह बढ़ जायेगी और आगे चलकर मौत का कारण भी बन सकती है।

भोजपुर में कोरोना के 50 पॉजिटिव मरीज मिले

आरा : भोजपुर जिले में कोरोना (कोविड-19) लगातार अपना पांव पसार रहा है। प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में भोजपुर जिले में कोरोना के 50 पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं। रविवार को कोरोना के 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

इसके साथ ही भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 687 हो गई है। इनमें 351 लोग कोरोना से जंग जीतकर विजेता बने हैं। जबकि भोजपुर जिले में 333 एक्टिव केस हैं। वही जिले में सरकारी डाटा के अनुसार अबतक कोरोना से संक्रमित 3 मरीजो की मौत हो चुकी है जबकि विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कम से कम १४ लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है| रविवार को 350 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया जिसमे से 50 मरीज़ कोरोना पॉजिटिव मिले।

भोजपुर में छापेमारी में नामजद आरोपित गिरफ्तार

आरा : बहोरनपुर ओपी पुलिस ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में छापेमारी कर थाने में दर्ज कांड के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बहोरनपुर के ओपी थाना प्रभारी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि छापेमारी में मारपीट के दौरान हत्या से संबंधित मामले के नामजद आरोपित दामोदरपुर निवासी हृदया यादव के पुत्र विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस घटना से संबंधित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

राजीव एन अग्रवाल