उमाशंकर ने संभाला पीएनबी प्रबंधक का कमान
नवादा : जिले के नारदीगंज पंजाब नेशनल बैंक में उमाशंकर कुमार ने शाखा प्रबंधक के पद पर पदभार ग्रहण किया।शाखा प्रबंधक श्री कुमार इसके पहले उत्तरप्रदेश राज्य के सहारणपुर शहर में कार्यरत थे।
बैंक में पदभार ग्रहण करते ही बैंककर्मियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को बैंक से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होगी,उसे तत्काल समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी। आप सबों का प्रेम व सहयोग से ही कार्य सम्भव है। फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण का दैर चल रहा है।
यह बीमारी तेजी से फैल रहा है । इसलिए मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगे,और मास्क पहनकर ही बैंक पहुंचे, और शारीरिक दूरी का पालन करेंगें। जीवन अनमोल है,इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्क व सजग रहकर अपने आपको सुरक्षित रखना होगा,आप सुरक्षित है,तभीआपका परिवार,समाज व राष्ट्र सुरक्षित रह पायेंगा।
लाॅकडाउन का नही है असर, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी को ले लगाये गये लाॅकडाउन का असर पुरी तरह समाप्त हो चुका है। सरकार ने लाॅकडाउन में सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकान खोलने का आदेश दिया है लेकिन अकबरपुर में सभी प्रकार की दुकानें पूर्व की तरह खुल रही हैं। यहां तक कि पुलिस वाहन लगने के वावजूद भी पान, मोवाइल की दुकानें खुली दिखी।
पुलिस वैसे दुकानों पर कार्रवाई के वजाय सड़क पर बिना मास्क लगाये चल रहे लोगों का चालान काटा और वहां से चलते बने। दूसरी ओर एस आई अजय कुमार ने सोमवार को अकबरपुर और फतेहपुर चौक पर बिना मास्क लगाये इधर उधर घूम रहे कई लोगों का चालान काटा और उसके एवज में उन लोगों को मास्क दिया। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि जब भी घरों से बाहर निकलें मास्क अवश्य लगाये। ऐसे में कोरोना को रोक पाना संभव नहीं है । दुकानदार शारिरीक दूरी का पालन न कर दुकान पर ऐसे भीङ लगा रहे हैं मानो उन्हें कोरोना का कोई भय ही नहीं है।
भारी वर्षा से बढ़ा धाधर नदी का जलस्तर, बीआरसी भवन समेत कई जगहो पर जलजमाव
नवादा : जिले के नारदीगंज के विभिन्न गांवों में पिछले तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश सोमवार को भी दिनभर रूक रूक जारी रही। उसके बाद भी बादलसाफ नहीं हुए,और भगवान सूर्यदेव का दर्शन के लिए लोग ललायित रहे।
झमाझम भारी बारिश होने से नारदीगंज बाजार समेत अन्य ग्रामीण इलाकों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । नालीका गंदा पानी सड़क पर निकलना शुरू हो गया। इसके पहले नदी सुखी पड़ी थी,बारिश होते ही सुखी नदी की प्यास बुझ गयी।नारदीगंज स्थित घाधर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी में तेज वहाव देखा जा रहा है। इस तरह की पहली बारिश हुई है। वर्षा होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।धान की फसल में अच्छी लाभ होने की सम्भावना देखी जा रही है। जलस्तर भी बढा़ है। सुखे पड़े चापाकल में भी पानी का जलस्तर बढ़ गया है। वही बीआरसी भवन समेत बाजार के विभिन्न इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। यह स्थिति पानी की निकासी नहीं होने के कारण हो रहा है।
जल जमाव होने के कारण लोगों को पैदल चलना दूभर हो गया है। नारदीगंज स्थित बीआरसी भवन के साथ नारदीगंज वार्ड संख्या 11 में, अंदर बाजार में पानी का जमाव की स्थिति बनी हुई है। वही नारदीगंज में धाधर नदी पर बने पुल पर बड़े बड़े गड्ढे है,जिसमें वर्षा का पानी भर जाने से वाहन भी हिचखोले खाने को विवश है। जिससे कभी भी बडे़ हादसे की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर नारदीगंज में अस्थायी बस स्टैण्ड के समीप कीचड़ पसरा हुआ है। बारिश होने से जलजमाव बनी हुई है।नारदीगंज बाजार में व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं रह गया।अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों का इसका खामियाजा स्थानीय लोगों के अलावा आम राहगीरो को भुगतना पड़ रहा,है।लोगों को पैदल चलना मुश्किल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी हुई है।
रजौलीे चेक पोस्ट पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर सोमवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। शराब बरामद किए जाने के बाद वैन केचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्पाद विभाग के निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आने वाली पिकअप संख्या बीआर 27 इ 2100 को जांच के लिए रोका गया। जिसमें उपर चोकर रखा हुआ था।
जब उसे हटा कर चेक किया गया तो चोकर के अंदर शराब के कार्टून भरे पड़े थे। शराब देखते ही उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप के चालक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए पिकअप वैन से विदेशी शराब इंपेरियल ब्लू का 375 एमएल का 480 बोतल, मैकडॉवेल का 375 एमएल का 240 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
साथ ही जींस बैग कंपनी का 500 एमएल का 55 कार्टून बियर बरामद किया गया है। भारी मात्रा में शराब मिलने के बाद पिकअप वैन के चालक नालंदा जिले के पुरैया गांव के शत्रुघन यादव के बेटे शिव यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहारशरीफ जा रहा था। बिहारशरीफ में शराब व बियर की डिलीवरी देनी थी।
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार वैन चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। मौके पर उत्पाद विभाग के एसआई रंजीत कुमार, उत्पाद विभाग के सिपाही विक्रम कुमार, अरविंद कुमार और सैप व होमगार्ड के जवान मौजूद थे ।
विदेशी अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप वैन जब्त, चालक फरार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग द्वारा अहले सुबह शराबबंदी को लेकर जारी सघन वाहन जांच में शराब लदा पिकअप वैन को जब्त किया है। जांच का नेतृत्व उत्पाद कर रहे उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार ने बताया कि जांच अभियान उत्पाद पुलिस के सिपाही अरविंद कुमार एवं बिक्रम कुमार व सैप जवानों के सहयोग से किया जा रहा था।
इसी क्रम में झारखंड की ओर से आने वाली पिकअप वैन जेएच 10 एपी 1247 को जांच के लिए रोका। जब तक पुलिस टीम पिकअप वैन में बंधे तिरपाल खोल कर जांच-पड़ताल कर शराब का पता कर पाती तब तक चालक अंधरे का लाभ उठाकर भाग निकला। जब्त वाहन को शराब के साथ उत्पाद निरीक्षक ने पुलिस बैरक के पास लाकर लगाया।
जब्त पिकअप वैन में 36 पेटी इंपीरियल ब्लू के हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब 375 एमएल के 864 बोतल है। जब्त शराब की मार्केट वैल्यू लगभग साढ़े तीन लाख आंकी जा रही है।
जांच करने वाले पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुरी मुस्तैदी से हमलोग जांच कर रहे थे।लेकिन जब तक शराब का पता चल पाता चालक अंधेरे का फायदा उठाकर चालक गाड़ी चालू अवस्था में छोड़कर फरार हो गया । उत्पाद निरीक्षक ने बताया जप्त वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की तलाश आरंभ की गयी है ।
ग्रामीणों के द्वारा डायवर्सन बनाने का कार्य आरंभ
नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के बभनौर गांव में ग्रामीणों द्वारा चंदा उगाही कर डायवर्सन बनाने का कार्य किया जा रहा है। नरहट में डायवर्सन टुट जाने से यातायात ठप हो गया है।
लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखण्ड से गुजरने वाली नदी व जलाशयों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ा है जिसके कारण सेराज नगर से बभनौर को जोड़ने वाली सड़क पर बनी डायवर्सन बह गया है एवं प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टुट गया है।
बताते चलें कि गत वर्ष 2018 में ही पुल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से ही गांव के लोग अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का काम किया था। प्रत्येक वर्ष लोग जिला प्रशासन से पुल निर्माण कार्य की गुहार लगाई जाती है परन्तु नतीजा शून्य है और लोग बेबस एवं लाचार होकर काफी समय से नदी पार करने को मजबुर है।
एक तरफ जहां लोग कोरोना जैसी प्राकृतिक बीमारी से जूझ रहे है तो वहीं दूसरी ओर सरकार की लापरवाही से दर्जनों गांव बभनौर,गुलाब बिगहा,बाराखुर्द,दायबिगहा, हांसापुर, आदि के लोग हलकान एवं परेशान हैं।कई बार अख़बारों में प्रत्येक वर्ष इन समस्याओं को प्रकाशित कर अवगत कराने के बाद भी जिला प्रशासन के कान अभी तक खड़े नहीं हुए हैं।
न्यू ब्राईट स्कूल, सेराज नगर के निदेशक मो.सादिक हुसैन ने कहा है कि पढ़ाई के दिनों में छात्रों को अपनी पढ़ाई की चिंता सताती है, स्कूल जाना बंद हो जाता है। शिक्षक मोदस्सिर हुसैन ने कहा कि विद्यालय जाने में फजीहत उठानी पड़ रही है।
गर्भवती महिलाओं पर अकाल सा आ गया है वो ये सोचकर हलकान हैं कि इनका सुरक्षित प्रसव कैसे कराया जाए।अंततः निराश होकर ग्रामीणों ने पूरे गांव में चंदा उगाही कर डायवर्सन बनाने का बीड़ा उठाया है जिसे जेसीबी मशीन से करवाया जा रहा है।
भूमि विवाद में मारपीट, दो जख्मी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चौबे पंचायत की सिधौल गांव में जमीन गिरवी लेने के विवाद को ले मारपीट कि घटना हुई । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। सोमवार को जख्मी टुनटुन चौधरी एवम् प्रदीप पासवान नै अलग अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि गांव के शंकर सिन्हा की जमीन गिरवी के रूप में टुनटुन चौधरी ने ले लिया। जिसके बाद प्रदीप पासवान ने घर पर आकर गाली गलौज करने के दौरान दोनों पक्ष में मारपीट कि घटना हुई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरम्भ की गयी है।
वृक्षारोपण अभियान के तहत जीविका दीदी लगाएंगी पौधे
नवादा : जल जीवन हरियाली के तहत राज्य में ‘2.51 करोड़ पौधा रोपण अभियान’ विभिन्न विभागों के तरफ से चलाया जा रहा है। इस क्रम में नवादा की जीविका दीदी ने वन विभाग के सहयोग से जीविका स्वयं सहयता समूह से जुड़ी प्रत्येक दीदियां अपने घर के परिसर में फलदार पौधा लगाये जाने का निर्णय लिया है। वहीं, जीविका के तरफ से इस अभियान का नाम ‘हरित जीविका हरित बिहार’ नाम रखा गया है।
जीविका दीदियों को बिना किसी राशि के कुल 1,26,529 फलदार पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। इस क्रम में जिले के सभी 14 प्रखंडो में जीविका दीदी को आडियो विडियो के माध्यम से पौध रोपण की जानकारी दी गई। साथ ही स्थान चयन के साथ एक माह पूर्व ही पौधा रोपण हेतु कुल 1,26,529 गड्ढे किए गए। अब तक पांच प्रखंड मेसकोर, अकबरपुर, वारिसलीगंज, हिसुआ, नारदीगंज में कुल 42,641 फलदार पौधा की उपलब्धता वन विभाग के तरफ से की जा चुकी है। जीविका दीदी के घर आंगन और घर के नजदीक पौधे लगाए गए है। इस पूरे कार्य में वन विभाग मदद कर रहा है।
मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूली को कई अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेवारी
नवादा : कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार नए-नए आदेश जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने फेस मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूली के लिए कई अधिकारियों को जिम्मेवारी दी है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी जुर्माना वसूली के लिए अधिकृत किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल के अधीक्षक, सभी पीएचसी प्रभारी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, अपर एसडीएम, अनुमंडल में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष, दारोगा, जमादार, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, कर संग्रहकर्ता को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है।
ये सभी अधिकारी सार्वजनिक अथवा कार्य स्थल पर फेस मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वालों से 50 रुपये जुर्माना वसूली कर सकेंगे। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार, अर्द्धसरकारी, निगम कार्यालय स्तर पर कार्यालयों के प्रधान को संबंधित कार्यस्थल पर जुर्माना वसूलने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इधर, जिले में जुर्माना वसूली अभियान भी जारी है। सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने सुबह सुबह नगर के प्रजातंत्र चौक पर जुर्माना वसूला और लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी।
अबैध महुआ शराब निर्माण की भट्ठी ध्वस्त, निर्माता फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सनोखरा गांव के बधार में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण की भट्ठी ध्वस्त कर दिया । इस क्रम में निर्माता फरार होने में सफल रहा।इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सनोखरा गांव के बधार में महुआ शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में सअनि फारूक आजम अंसारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी के क्रम में शराब भट्ठी को ध्वस्त कर करीब 200 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट कर शराब निर्माण के उपकरणों को जब्त कर दिया । शराब निर्माता फरार होने में सफल रहा । इस बावत शराब निर्माता सुनील चौधरी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।
कोरोना संक्रमित महिला की मौत
नवादा : नगर के नवीन नगर मुहल्ले के एक महिला की कोरोना से मौत के बाद बीडीओ की देखरेख में शव को किया गया अंतिम संस्कार। नवादा के नवीन नगर मोहल्ले की एक महिला की कोरोनावायरस से इलाज के दौरान पावापुरी अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद लाश को नवादा लाया गया जहां भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार पूरी प्रक्रिया कर वीडियो कुमार शैलेंद्र की देखरेख में मृतक का दाह संस्कार किया गया। इस घटना के बाद नवादा जिला बासी काफी डरे हुए हैं और अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। कोविड-19 से ग्रसित महिला की मौत के बाद जिले वासियों में दहशत का माहौल है। बता दें जिले में कोरोना से दो दिनों के अंदर एक युवक समेत दो की मौत हो चुकी है ।
पांच लाख रूपये मूल्य के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर सोमवार की सुबह करीब 7 बजे टाटा एस गाड़ी में लोड गांजा की बड़ी खेप उत्पाद पुलिस ने बरामद किया है । गांजा की यह खेप सब्जी बंदा कोवी के बीच में छिपाकर तस्कर ला रहे थे।दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के निर्देशानुसार उत्पाद पुलिस कि टीम शराब बंदी को लेकर झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही थी।जिसका नेतृत्व उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक रघुराम कर रहे थे। जांच के दौरान सब्जी लोड ओडी 14 पी 9983 नंबर की टाटा एस गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया।सब्जी की सड़ांध महक से जांच करने वाले जवानों को शक हुआ की कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है, नहीं तो सड़ी हुई सब्जी गाड़ी से नहीं लेकर जाया जाता।शक होने पर गाड़ी में रहे दोनों कारोबारी को हिरासत में ले लिया गया।उसके बाद सब्जी के गठरियों को उतारा गया तो अंदर दो बोरे में 22 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट में पांच किलो गांजा भरा हुआ था।बरामद गांजे का वजन 115 किलोग्राम के करीब बताया जा रहा है।जिसका बाजार मूल्य लगभग पांच से 7 लाख रुपये आंका जा रहा है।
मौके से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला के बन्डा आईडीसी मोहल्ले का रहने वाले बंदना एका के पुत्र विष्णु कुमार तथा झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत राउरकिला के रहने वाले बशील डूंगडूंग के पुत्र समीर डूंगडूंग को हिरासत में ले लिया गया है।हिरासत में रहे तस्करों ने बताया कि गांजा तस्करी कर उड़ीसा के बहरागोड़ा से लाया जा रहा था। जिसे बिहार के गया जिले में पहुंचाया जाना था।बताते चलें कि शराबबंदी के बाद बिहार में अन्य राज्यों से चोरी छुपे शराब के साथ गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने में वृहद पैमाने पर तस्कर सक्रिय हो गये हैं।लगतार शराब के साथ गांजे की बरामदगी इस बात की पुष्टि करता है।
जांच चौकी पर मौजूद उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के ऊपर मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के प्रावधानों तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।जांच के मौके पर एएसआई रघुराम एवं उत्पाद सिपाही संतोष कुमार, राजीव कुमार के साथ सैप के जवान मौजूद थे।
ठाकुरवाड़ी में हुआ बज्रपात, बाल-बाल बचे पुजारी
नवादा : जिला अंतर्गत मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बारत पंचायत की बैजनाथपुर गाँव मे स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में बज्रपात हुआ जिसके कारण मंदिर का दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि वहाँ रह रहे पुजारी बाल-बाल बच गए।उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। मंदिर के पुजारी दिनेश बाबा मंदिर के अंदर सो रहे थे उसी समय तेज गर्जन के साथ बज्रपात हुआ जिससे उन्हें लगा कि अब मेरा जान बचना मुश्किल है।
घटना के बाद वहां के ग्रामीण चंदन कुमार ,सिंटू कुमार, बिक्की कुमार दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दीवार पूरी तरह टूट चुका है। गनीमत रही कि पुजारी सुरक्षित रहें।