Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट स्वास्थ्य

बदतर स्थिति में कोरोना, समीक्षा करने आज बिहार पहुंच रही केंद्रीय टीम

पटना: देशभर में कोरोना वायरस बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुका है! सरकार के द्वारा तमाम प्रकार के प्रयासों का दावा करने के बावजूद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 38,902 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों 543 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 हजार 816 पर पहुंच गई है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 62.86 फीसदी हुआ है। लेकिन पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। मंत्रालय के अनुसार इलाज के बाद अब तक इस वायरस से 6 लाख 77 हजार 422 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 3 लाख 73 हजार 379 केस एक्टिव है।

ICMR ने कहा कि कल यानी 18 जुलाई को देश भर में रिकॉर्ड 3,58,127 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही देश भर में अब तक कुल 1,37,91,869 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

वहीं बिहार की बात करें तो बीते 24 घंटे में 10,502 सैम्पल की जांच हुई है। बिहार में अबतक कुल 24,967 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से इलाज के बाद 15,771 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9018 है। हालांकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.17 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में अबतक 3,68,232 सैम्पलों की जांच हो चुकी है।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार काफी चिंतित है इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से आज बिहार में कोविड 19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय टीम आज दोपहर 12 बजे बिहार पहुंच रही है। यह टीम बिहार में मौजूदा स्थिति से अवगत होगी।

लव अग्रवाल के नेतृत्व वाली टीम सबसे पहले स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सचिवालय में कोरोना को लेकर बैठक करेगी, इसके बाद किसी अस्पताल का निरीक्षण करेगी तथा केंद्रीय टीम राजधानी से बाहर बिहार के किसी भी जिले का दौरा कर सकती है। टीम में एनसीडीसी व एम्स के विशेषज्ञ शामिल हैं।