लॉकडाउन में क्रिकेट मैच का उद्घाटन कर सवालों से घिरे विधायक
बक्सर : राज्य में बढ़ते कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में सार्वजनिक उत्सव, खेल के आयोजनों पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है पर इससे बेखबर स्थानीय विधायक शंभु यादव क्रिकेट मैच का उद्घाटन कर रहे है।
दरअसल 16 जुलाई को सिमरी प्रखंड के गंगौली गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विधायक अपने समर्थकों क्व साथ मैच का उद्घाटन करने पहुंचे इतना ही नहीं उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजयी टीम को पुरस्कृत भी किया।
क्षेत्रिय विधायक शंभु यादव बक्सर बनाम गंगौली के बीच हुए क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनके साथ अंगद यादव जैसे पंचायत प्रतिनिधि भी थे। जनता के प्यार के आगे मजबूर होकर पुरस्कार वितरण तक वे लोग रुके। वहां इतनी भीड़ थी किसने मास्क का प्रयोग किया। वे लोग ही जाने। लेकिन, एक तरफ लॉकडाउन की घोषणा दूसरी तरफ क्रिकेट मैच। यह कितना जायज है। ऐसा नहीं कि इसके लिए सिर्फ विधायक व नेता जिम्मेवार हैं।
आयोजन समिति से लेकर शामिल होने वाले सभी लोग कहीं न कहीं इसके लिए दोषी हैं। भले ही प्रशासन सख्त लॉकडाउन का दावा शहरों में कर रहा है। लेकिन, उसे तोडऩे के लिए जब जनता ही आमादा है। तो ऐसे में किसी सरकार और सिस्टम को दोष देने से क्या लाभ। सरकार ने तो पहले ही किसी भी तरह की प्रतियोगिता पर प्रतिबंध लगा रखा है।
शहर में कोरोना की पकड़ मजबूत, मेगा मार्ट के कर्मी हुए संक्रमित
- 28 नए केस के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 410
बक्सर : सभी को पता है, जहां आबादी अधिक है। वहां खतरा ज्यादा है। आज शनिवार को कोविड संक्रमण की जो रिपोर्ट आई है। उसमें 28 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 26 शहर से संबंधित हैं। सरकारी कार्यालयों के अलावा अब इसका प्रभाव बैंक और दुकानों तक पहुंच गया है। चरित्रवन में स्थित विशाल मेगा मार्ट तक में कर्मी संक्रमित मिले हैं। इसके साथ जिले के कुल मरीजों का आंकड़ा 410 पहुंच गया है।आंकड़े बता रहे हैं कि जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 136 है। अभी तक कुल 274 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। अर्थात आज भी 18 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।
सूची पर नजर डालें तो सदर प्रखंड, धोबीघाट, बंगाली टोला, सिविल लाइन, रामरेखा घाट, अंबेडकर चौक, चरित्रवन, बाबा नगर, पीपी रोड, समाहरणालय, नालबंद टोली, विशाल मेगा मार्ट, चीनी मिल, रामबाग, आईटीआई फिल्ड, नया बाजार मठिया मोड और सोनवर्षा का जिक्र है।इसमें सर्वाधिक छह मामले बाबा नगर से हैं। समाहरणालय स्थित केनरा बैंक में भी एक संक्रमित की बात कही गई है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि पिछले एक सप्ताह से सर्वाधिक मामले शहर के आ रहे हैं। इस लिए जरुरी है, बच्चों और बुजुर्गो का ध्यान रखा जाए। बेवजह बाहर न निकलें। अन्यथा कभी भी खतरा हो सकता है।
लव बने जिले के पहले प्लाज्मा डोनर, डीएम ने किया सम्मानित
- स्वस्थ्य हो चुके कोरोना योद्धा कर सकते हैं महादान
बक्सर : दानवीर कहलाना सबके नसीब में नहीं होता। लेकिन, अगर कोई ऐसा है। तो उसे सम्मान जरुर मिलना चाहिए। लव कुमार वर्मा, निवासी नया भोजपुर ऐसे ही युवा हैं। जिन्होंने कोरोना संक्रमित रोगी के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा दान किया। इस नेक कार्य के लिए उन्हें आज शनिवार को डीएम अमन समीर ने सम्मानित किया। साथ ही उन्हें इसका प्रमाणपत्र भी सौंपा। समाहरणालय के सभा कक्ष में आहूत सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा पटना प्रमण्डल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश में कोविड-19 से गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज में वैसे लोगों का प्लाज्मा रामबाण है। जो कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए हैं। पटना एम्स में इस विधि से उपचार प्रारंभ हो गया है।
पटना प्रमण्डल अवस्थित सभी जिलों को रोस्टर के हिसाब से संक्रमण से मुक्त हुए मरीजो को पलाज्मा डोनेट करने हेतु पटना एम्स भेजा जाना है। इसी क्रम में बक्सर जिला से लव कुमार वर्मा को पटना एम्स भेजा गया। लव के द्वारा सफलतापूर्वक पलाज्मा डोनेट किया गया। पटना में उन्हें सम्मान पत्र, (थैंक्स लेटर) के अलावा पांच सौ रुपये नकद एवं बल्ड डोनर कार्ड सरकार की ओर से दिया गया। आने-जाने, खाने-पीने एवं रहने की सारी व्यवस्था जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा की गई थी। लव कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत हैं।
उन्हें पलाज्मा डोनेट करने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुइ। अन्य कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों को जिन्होंने लगभग एक महीना (चार सप्ताह) संक्रमण से मुक्ति के उपरान्त का समय स्वस्थ रहते हुए व्यतीत कर दिया है। वे आराम से पलाज्मा डोनेट कर सकते हैं। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाने का गर्व महसूस होता है। और शारीरिक रूप से कोई कष्ट भी नहीं होता है। अंत में डीएम ने कहा कि आगे भी इसी तरह से कोरोना दानवीर को सम्मानित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
चंद्रकेतु पांडेय