होंडा सिटी कार से 11 कार्टन शराब बरामद, दो गिरफ़्तार
वैशाली : लालगंज थाना ने गश्ती के दौरान लंगड़ी पाकर चौक के पास होन्डा सिटी कार से 11 कार्टन शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एसआई पंकज कुमार सिंह पुलिसबल के साथ लालगंज वैशाली मार्ग पर लंगड़ी पाकर चौक के पास गश्ती में थे।
इसी दौरान अमृतपुर की तरफ से वैशाली की तरफ जा रही दिल्ली नंबर होन्डा सिटी कार को देखकर पुलिस को शक हुई। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी तेज कर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया। तब तक चालक कार लगाकर कही छिप गया।
गाड़ी में सवार दो धंधेबाज भी भागने के फिराक में था। जिसे पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 11 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार धंधेबाज मुजफ्फर जिला के सरैया थाना के मजा मालिकाना गांव का वीरेंद्र रजक और नरेश रजक है।
ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में बच्चों ने मचाया धमाल
वैशाली : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स वैशाली द्वारा ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता आज संपन्न हो गया । नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक गीत, लोक नृत्य, देश भक्ति एवं भक्ति गीत, फिल्मी गीत, हरियाणवी सॉन्ग पर नृत्य के अपने जलवे बिखेरे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार कौशिक, निदेशक, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नई दिल्ली एवं बिहार के प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत उपस्थित रहे।
राजकुमार कौशिक ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय बच्चों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का सफल संचालन कराना अपने आप में मिसाल है । इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वैशाली ने अपने क्रियाकलापों द्वारा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का मान बढ़ाया है, इसके लिए मैं जिला के सभी पदाधिकारी गण, रोवर-रेंजर, स्काउट्स- गाइड्स एवं कब-बुलबुल को धन्यवाद देता हूं।
प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवनीत ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने हम सबों का दिल जीत लिया है ।बच्चे निरंतर प्रगति करें, यही मेरी शुभकामनाएं हैं। आज बच्चे इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए अपना विकास कर रहे हैं। सफल कार्यक्रम हेतु आप सभी को बधाई। जिला संगठन आयुक्त सह कार्यक्रम डायरेक्टर श्री ऋतुराज ने कहा कि नृत्य प्रतियोगिता के जनरल राउण्ड में 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, यहां से चयनित होकर 17 प्रतिभागियों ने सेमी फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई।
अपने बेहतर प्रस्तुति के बल पर प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड में अपनी प्रस्तुति दी। नृत्य प्रतियोगिता के 3 सदस्य निर्णायक मंडली में प्रीति सिंह, मोहिनी प्रिया, अंजली बर्मा,द्वारा बेहतर प्रस्तुति के आधार पर प्राची यादव एवं कृति राज को प्रथम, अंजली सिंह को द्वितीय, ऋत्विक राज को तृतीय के लिए चयनित किया गया , वही सांत्वना पुरस्कार के रुप में अंतरा कुमारी ,शिल्पी कुमारी एवं शिक्षा रानी का चयन किया गया, चयन का आधार नृत्य के भाव ,रूप-सज्जा, पोशाक, प्रश्नोत्तरी एवं समय निर्धारित किया गया था। इसके आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार सिंह ने किया ।इन्होंने अपने संचालन के क्रम में कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय संस्था द्वारा अनेकों प्रकार की गतिविधियां चलाई गई, जिसके जरिए बच्चों का मानसिक,शारीरिक एवं बौद्धिक विकास किया गया ।
कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश बच्चों का सर्वांगीण विकास कराना है ताकि बच्चे अकेलापन को दूर कर अपना संतुलन बनाए रखें । इस कार्यक्रम में राज्य सचिव बिहार राज्य श्रीनिवास कुमार, क्षेत्रीय संगठन आयुक्त पूर्वी क्षेत्र कोलकाता श्री बबलू गोस्वामी, सहित सभी आगत अतिथियों का स्वागत जिला सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला सलाहकार समिति के प्रमोद कुमार ने किया।
दिलीप कुमार सिंह