नयी दिल्ली : अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अगस्त माह में शुरू हो जाएगा। श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पीएमओ को आमंत्रण भेजा है। पीएमओ से सहमति के बाद मंदिर निर्माण की फाइनल तारीख को आज और कल होने वाली ट्रस्ट की बैठक में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर निर्माण शुरू होने के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। हालांकि COVID-19 के प्रसार के चलते वीआईपी की लिस्ट को सीमित रखा जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि पूर्व में शिलान्यास का कार्यक्रम सिंह द्वार पर किया गया है, जो कि उचित समारोह नहीं था। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए गर्भगृह में भूमि पूजन किया जाएगा। यह मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत है, जिसके लिए निमंत्रण भेजे गए हैं।