Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

16 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

इंटीग्रेट आरसीएच रजिस्टर 2.0 में योग्य दंपति, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का तैयार किया जाएगा डाटा

सारण : प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब इंटीग्रेट आरसीएच रजिस्टर 2.0 में योग्य दंपति, गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का डाटा तैयार किया जायेगा। स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने आरसीएच(प्रजनन शिशु स्वास्थ्य) रजिस्टर को अपडेट किया है और नये आरसीएच रजिस्टर लागू किया है। नये आरसीएच रजिस्टर में पुराने रजिस्टर के तुलना में कई बदलाव किए गए हैं,जिससे अब एएनएम आसानी से अपना कार्य कर सकेंगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी क्षेत्रीय अपर निदेशक और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। प्रजनन शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गाँव-गाँव गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की सेहत की जानकारी जुटाने के अलावा टीकाकरण और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रही हैं। एएनएम स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन गाँवों में टीकाकरण और संस्थागत प्रसव कराने के अलावा गर्भवतियों और नवजातों का सर्वे करती हैं। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र पर आकर रजिस्टर में जानकारी दर्ज करती हैं एवं रजिस्टर को स्वास्थ्य केंद्र में जमा करती है। फिर वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर उस डाटा को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करते हैं।

इंटीग्रेटेड आरसीएच रजिस्टर में हुए हैं ये बदलाव:

नए आरसीएच रजिस्टर कि कुछ विशेषताएं है । पहला इसमें समरी शीट का प्रावधान है,जिससे पंजी के अंदर योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता को दी जाने वाली सेवाओं को निर्धारित स्थान पर प्रविष्टि तथा समय-समय पर अद्यतन करने मैं आसानी होगी। दूसरा योग्य दंपत्ति , गर्भवती माता के निबंधन के समय लाभार्थी स्टेटस का प्रावधान है। जिससे वास्तविक स्थिति (एक्टिव/गेस्ट/माइग्रेंट/इनएक्टिव) के साथ सेवाओं को देने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आसानी होगी। तीसरा इंडेक्स का प्रावधान है, जिससे क्षेत्र अंतर्गत आने वाली योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता की सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराने तथा उसे अद्यतन करने में आसानी होगी। चौथा योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता , नवजात शिशु से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं को देने तथा उसे ट्रैक करने की सुविधा दी गई है। इन सब के साथ पीएनसी( प्रसव उपरांत देखभाल) एचबीएनसी( गृह आधारित नवजात देखभाल), मैटरनल डेथ( मातृ मृत्यु), न्यू नेटल डेथ(नवजात मृत्यु) तथा अन्य की ट्रैकिंग व्यवस्था का प्रावधान पंजी में दी गयी है । पुराने पंजी में उपरोक्त सुविधा व्यवस्थित नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कार्यकर्ता को पंजी में योग्य दंपत्ति तथा गर्भवती माता को दी गई विभिन्न सेवाओं को अद्यतन करने कठिनाई होती थी। नए पंजी में पंजी संधारण में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास किया गया है।

स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण:

नये इंटीग्रेटेड आरसीएच रजिस्टर को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सभी मास्टर ट्रेनर को ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया गया है। ट्रेनिंग में आरसीएच रजिस्टर और पोर्टल के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी,एचएमआईएस सुपरवाइजर, आरसीएच के नोडल पदाधिकारी एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक,जिला अनुश्रवण एंव मूल्यांकन पदाधिकारी, डीआरयू एंव संबंधित डेवलेपमेंट पार्टनर को मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दिया गया।

प्रखंडस्तर पर दिया जायेगा प्रशिक्षण:

राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर जिलास्तर पर सभी बीसीएम और प्रखंड अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारियों को इंटीग्रेटेड आरसीएच रजिस्टर के बारे में प्रशिक्षण देंगे। उसके बाद सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखंडस्तर पर एएनएम और आशा को ट्रेनिंग दिया जायेगा। ताकि नये आरसीएच पोर्टल को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके।

आरसीएच रजिस्टर में दर्ज होगा पूरा ब्यौरा:

मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जच्चा तथा बच्चा दोनों का स्वस्थ्य रहना बहुत जरूरी है। इसी को लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं की देखभाल गर्भधारण करने के साथ ही शुरू हो जाती है और बाद में प्रसव के बाद तक नवजात के साथ प्रसूताओं की देखभाल की जाती है। इसमें टीकाकरण पर खास जोर दिया गया है। महिला के गर्भधारण करने के साथ ही उसको जरूरी टीके लगाए जाने हैं। बाद में नवजात को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाये जाने हैं। इस रजिस्टर में गर्भवती महिला से लेकर बच्चे के जन्म के बाद मां और बच्चे का समूचा ब्यौरा दर्ज रहेगा।

प्रशिक्षित शिक्षकों के बीच सेवा पुस्तिका का किया वितरण

सारण : एकमा प्रखंड बीआरसी कार्यालय पर परिर्वतनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह एवं जिला प्रवक्ता संजय यादव ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षित शिक्षकों के बीच सेवा पुस्तिका का वितरण किया। इस दैरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि इन प्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेड टिचर का वेतन मान मिलेगा साथ भी यह भी कहा कि शिक्षक किसी भी तरह का विभागीय कार्य के लिए किसी को भी रिसवत नहीं दे जो भी कार्य होगा उसे संगठन द्वारा ही किराया जाएगा। इस मौके पर कृष्णा बैठा विवेक कुमार छविनाथ मांझी जय प्रकाश तिवारी शैलेश कुमार सिंह मनिष कुमार गौतम प्रिया दर्शिनी रशिम रभा उपेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

आपसी विवाद में की अधेड़ की हत्या

सारण : पानापुर थाना क्षेत्र के पानापुर तख्त गांव में मंगलवार की देर शाम पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी एवं साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को नहर के बगल में स्थित एक जलाशय में फेंक दिया ।मृतक उसी गांव का 65 वर्षीय साहेब मियां उर्फ ढोरा मियां बताया जाता है ।बताया जाता है कि मंगलवार की शाम साहेब मियां शौच के लिए नहर की तरफ गये थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए पड़ोसियों ने चाकू से गोंदकर उनकी हत्या कर दी एवं शव को झाड़ी में फेंक दिया।

घटना के दो घंटे बाद तक जब वे घर नही लौटे तो परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी एवं कुछ लोगो पर शक जाहिर किया। बताया जाता है संदिग्ध एक युवक की निशानदेही पर पुलिस ने नहर के बगल में स्थित जलाशय से मृतक का शव बरामद किया एवं बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के पुत्र महम्मद अजीज मियां ने अपने ही गांव के वकील मियां, सहाबुद्दीन मियां ,रईस मियां एवं मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा के अनवर मियां पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह वकील मियां एवं अनवर मियां को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष के डी यादव ने बताया कि वकील मियां एवं अनवर मिया को जेल भेजा जा रहा है जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सीपीएस के छात्रों ने फिर से लहराया सफलता का परचम

सारण : सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित हुए जिसमें सीपीएस के विद्यार्थीओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। पिता आशीष वर्मा और माता सीता वर्मा के पुत्र हर्षवर्धन ने दसवीं में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय ही नहीं पूरे सारण का नाम रौशन किया। स्थानीय प्रभुनाथ नगर के निवासी हर्षवर्धन के पिता आशिष वर्मा पेशे से इंजीनियर है और माता घर की गृहस्थी देखती है। हर्षवर्धन भी आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। हर्षवर्धन ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यायल, वर्गाध्यापकों, प्रबंधन, नियमित कक्षा के साथ अपने माता-पिता को दिया।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की तरह ही काफी बेहतर आया है। आई.टी. में सुधीर कुमार ने 100 अंक, सामाजिक विज्ञान में किशलय तथा पुष्कर कुमार ने 99 अंक, विज्ञान में हर्षवर्धन ने 98 अंक, गणित में सुधिर ने 98 अंक, हिन्दी में विरभद्र राज तथा आयुश कुमार पाण्डेय ने 98 अंक तथा अंग्रजी में मोहित राज ने 97 अंक प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम की धोषणा के उपरांत बहुत सारे विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ विद्यालय पहुँचें और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को दिया तथा अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए रोटरी क्लब ने रवाना किया रथ

सारण : समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब छपरा के द्वारा कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया। जो पूरे शहर में घूम घूम कर कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेगा। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन पुनितेश्वर ने कहा कि हम सब देख रहे हैं। कि शहर में कितनी लापरवाही हो रही है, हर तरफ लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से छपरा शहर में लगातार पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने यह निर्णय लिया है। कि हम सब एक जागरूकता रथ का उपयोग करके लोगो को जागरूक करेंगे। जिसमें कोरोना जागरूकता से जुड़ी बातें सुनाई देंगी। और उससे लोगों के ऊपर काफी असर पड़ेगा।

क्लब के सचिव अर्चना रस्तोगी ने कहा कि आज कोरोना काल में घरों में महिलाएं अफवाहों का शिकार हो रही हैं। इसलिए ये पहल हम सब ने किया हैं। इससे हमारे शहर के बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों के बीच एक जागरूकता आएगी। क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन दुर्गेश नारायण सिन्हा ने कहा कि यह समाज के लिए एक सार्थक कदम है। जो वर्ग छोटे छोटे व्यवसाय से जुड़े है। वो लोग इस महामारी को बहुत ही हल्के में ले रहे है। जिससे खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मुझे उम्मीद है, की इस प्रयास से लोगों में बहुत ही जागरूकता आएगा। इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष रानी सिन्हा ने कहा कि हम सभी को कोरोना को हराना ही होगा। रेडियो मयूर के निदेशक अभिषेक अरुण ने कहा कि हम सभी को इस विकट प्रस्थिति में धैर्य एवं संयम से रहना होगा। छोटी सी छोटी लापरवाही भी हम सब को बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें।