Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

15 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

पश्चिम चम्पारण जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन के विद्यार्थी अभय कुमार ने का परचम लहराया

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन के विद्यार्थी अभय कुमार ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए सीबीएसई 10 बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक 94.6% अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। अभय कुमार ने गणित में 92 अंक, विज्ञान में 99 अंक, सामजिक विज्ञान में 95 अंक, अंग्रेजी 90 अंक, हिन्दी 97 अंक 94.6% प्राप्तांक लेकर जिला में मेधा का ध्वज उच्च शिखर पर पहुँचाया है। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण से कुल 77 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमे 76 उतीर्ण हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधान आचार्य (प्राचार्य) मनोज कुमार ठाकुर के अनुसार विद्यालय के विद्यार्थियों ने आशा के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ठाकुर, उपप्राचार्य रवीन्द्र प्रसाद सिंह, विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद, गणित शिक्षक अजय कुमार सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए, शेष को दृढ प्रतीज्ञा के साथ कठिन परिश्रम करने हुए भविष्य में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सत् त प्रयत्नशील रहने को कहा। वृन्दावन के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अभय कुमार ने गणित में 92 अंक,विज्ञान में 99 अंक, सामजिक विज्ञान में 95 अंक, अंग्रेजी 90 अंक, हिन्दी 97 अंक प्राप्त हुए हैं।

दूसरे स्थान पर निकेश कुमार 93.8.% अंक, तीसरे स्थान पर खुशी कुमारी तथा सुन्दर कुमार दोनों 93.6 % अंक, चौथे स्थान पर आकाश कुमार 93.4.% अंक, पाँचवें स्थान पर हरिओम कुमार 92.6 % अंक, छठे स्थान पर आदर्श कुमार, पार्थ झुनझुनवाला तथा आदर्श कुमार तीनों 92.2 % अंक, सातवें स्थान पर उद्भव चंद्रा 91.8 % अंक, आठवें स्थान पर राहुल कुमार 91% अंक, नौवें स्थान पर श्रेया कुमारी तथा कमल किशोर कुमार यादव 90.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढाया है। जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के कुल 13 विद्यार्थयों को 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।

अवधेश कुमार शर्मा

सीबीएसई बारहवीं विज्ञान संकाय में रिशु कुमार सर्वाधिक 97.2% अंक प्राप्त कर बजाया चम्पारण का डंका

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन के विज्ञान संकाय में कुल 43 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया, जिसमें सभी उतीर्ण हुए हैं। सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन रहा। पश्चिम चम्पारण जिला के वृन्दावन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ठाकुर, उपप्राचार्य रवीन्द्र प्रसाद सिंह, विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद, गणित शिक्षक अजय कुमार सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

जेएनवी के शिक्षकों ने कहा है कि विद्यार्थियों ने आशा के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी पूरे देश में अन्य विद्यालयों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन के विद्यार्थी रिशु कुमार ने सर्वाधिक 97.2% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। रिशु कुमार गणित में 98 अंक, भौतिकी में 97 अंक, रसायन विज्ञान में 95 अंक, अंग्रेजी में 98 अंक, हिन्दी में 98 अंक प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर दीपिका कुमारी ने 95.2% अंक, तीसरे स्थान पर मनीषा कुमारी ने 94% अंक, चौथे स्थान पर आदित्य राज साह ने 93.4% अंक, पाँचवें स्थान पर विवेक कुमार ने 92% अंक, छठे स्थान पर खुशबु कुमारी ने 91.7% अंक, सातवें स्थान पर धीरज कुमार एवं स्नेहा कुमारी दोनो ने 91.2 % अंक, नवें स्थान पर पुण्यdeदेव कुमार ने 90.2% अंक, दशवें स्थान पर अनामिका ने 90% अंक प्राप्त कर जवाहर नवोदय विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

अवधेश कुमार शर्मा

16 जुलाई से लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराएँ पदाधिकारी : कुंदन

चंपारण : बेतिया, वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से गृह विभाग बिहार सरकार ने नया अध्यादेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत 16 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक पूर्णतः लॉक डाउन की स्थिति रहेगी। लॉक डाउन का सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने को बुधवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जिला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग के जारी दिशा निदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही विभिन्न कंटेनमेंट जोन सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों को नियमित रूप से सैनेटाइज कराने का निदेश है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान संचालित होने वाली अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों पर सोसल डिस्टेंस का अनुपालन सुनश्चित करें पाधिकारी। अत्यावयक वस्तुओं के दुकानदारों को मास्क एवं सैनेटाइजर का उपयोग आवश्यक रूप से करने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, विभागीय निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर, स्वस्थ और सुरक्षित रहे। इसके साथ ही सभी व्यक्ति घरों में रहना सुनिश्चित करें, अत्यावश्यक कार्यवश बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगायें और सामाजिक दूरी बनाये रखें। एक-दूसरे के बीच 02 गज की दूरी बनाएं रखें, घरों तथा आसपास साफ-सफाई रखें।

अवधेश कुमार शर्मा

बाढ़ के पानी मे युवक का शव लापता, एचएस-74 जाम

  • पांच घंटे बाद भी नहीं पहुची एनडीआरएफ की टीम

चंपारण : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मंगलापुर ढाला के समीप चंपारण तटबंध के नीचे गंडक नदी से आई बाढ़ के पानी मे मंगलापुर गांव के एक बीस वर्षीय युवक के डूब जाने से ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश व्याप्त हैं। साथ ही शव के नहीं मिलने व सूचना के वावजूद गोताखोर टीम के नहीं पहुचने  लेकर लोंगो ने खजुरिया अरेराज मुख्य पथ एचएस-74 को लोगों ने आज जाम कर दिया।

बताया कि 20 वर्षीय युवक राजन कुमार पशुओं के लिए चारा का प्रबंध करने के लिए जा रहा था कि बांध के समीप से बांध मरम्मती कार्य के लिए काटे गए गड्ढे में डूब गया। और पानी के तेज बहाव के कारण उसके शव नही मिल पा रहा है। ग्रामीणों व परिजनों ने इसकी तत्काल सूचना प्रसाशनिक पदाधिकारियों को दी इसके बावजूद एनडीआरफ की टीम घटना स्थल पर नही पहुची।ग्रामीणों का कहना था कि चंपारण तटबंध मरम्मती के दौरान जब संवेदक द्वारा बांध के नजदीक से जेसीवी मशीन से मिट्टी कटाई करके बांध पर डाला जा रहा था उस समय गंडक तटवर्ती इलाको के ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया था कि बांध के बगल से हो रही मिटी कटाई के गहराई से आम लोग डूब सकते हैं।

लेकिन, विभागीय पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आशस्वत किया था कि सरकार द्वारा तय हैं कि बांध के बगल से ही मिट्टी कटाई कर मरम्मती की जानी हैं।ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि यदि बांध के बगल से मिटी कटाई करके गहराई नहीं बनाई गई होती तो शायद युवक की जान बच सकती थी। राजन तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।युवक का शव नहीं मिलने से लोंगो के साथ परिजनों में बेचैनी दिख रही हैं। उसके माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हैं। समाचार लिखे जाने तक युवक के परिजन व ग्रामीण एचएस 74 को जाम किए हुए थे। सीओ सुरेश पासवान ने बताया कि युवक के शव की बरामदगी की गई है।

राजन दत्त द्विवेदी

इंडो नेपाल के बॉर्डर पर होने वाली गतिविधि पर नजर रखें : आयुक्त

  • डीएम व एसपी ने तैयारी से संबंधित जानकारी से कराया अवगत

चंपारण : तिरहुत आयुक्त पंकज कुमार ने आज प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों, एसपी व डीआइजी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था का हाल जाना। उस दौरान कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों एवं बाढ़ से सुरक्षा हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा जिला वार की और दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि कल से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा ।जिसके तहत आवश्यक सेवाएं बहाल रहेगी। लॉकडाउन को पालन कराने के लिए हर प्रकार के सख्ती बरतने की आवश्यकता है।

मास्क पहनने,सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने एवं बिना कार्यों केबाहर न निकलने की सलाह के मद्देनजर आम लोगों को माइकिग कर जानकारी देने का निर्देश दिया। जिससे लोग अपने घरों में ही सुरक्षित रहें ।कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए रूप को देखते हुए आयुक्त ने चिंता जाहिर की और कहा कि इसका अनुपालन सुनिश्चित रुप से कराई जाए ।जिसमें जिले के अधिकारी पुलिस पदाधिकारी सक्रिय रूप से कार्य करें । जिससे लॉकडाउन सफल हो सके और बीमारी के संक्रमण से बचा जा सके ।विधि व्यवस्था के बारे में सभी वरीय पुलिस अधीक्षक ने डीआईजी ने आयुक्त को जिले की गतिविधि से अवगत कराया आयुक्त ने वाहनों की चेकिंग पर जोर देते हुए कहा की दो पहिया वाहन का आवश्यक रूप से जांच कराई जाए इसके लिए जहां भी चेकपोस्ट लगाना हो लगाई जाए । बॉर्डर लाइन पर विशेष सक्रियता बढ़ती जाए और वहां चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति हो। जिससे इंडो नेपाल के बॉर्डर पर होने वाली गतिविधि पर नजर रखा जा सके ।

आयुक्त ने कहा वहां चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाए और राजस्व के पदाधिकारी भी इन चीजों को देखेंगे और उन पर ध्यान रखेंगे ।अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ भी बॉर्डर लाइन पर होने वाली गतिविधि पर आवश्यक रूप से सक्रिय रहेंगे । आयुक्त ने शराब की आवाजाही पर रोक लगाने साथ ही जब्ती की गई शराब के विनस्टीकरन करने एवं वाहन के नीलामी करने का भी आदेश दिया बाढ़ से सुरक्षात्मक उपाय के तहत आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी शहरों के नालों की सफाई करा दी जाए जिससे लोलैंड एरिया में भी कहीं भी पानी न लगे ।बाढ़ के पानी से किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं बचाव का कार्य किया जाए । मोतिहारी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम , लॉकडाउन के लिए किए गए तैयारियों के बारे में भी, आइसोलेशन सेंटर शंकर नाथ व्यक्ति के बारे में कराए गए जांच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । बाढ़ के तैयारियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। राहत एवं बचाव के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पुलिस अधीक्षक एन के झा ने भी विधि व्यवस्था के संबंध में आयुक्त को अवगत कराया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के अपर समाहर्ता सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

70 लाख की शराब जब्त , तीन लोग मामले में गिरफ़्तार

  • टैंकर में छिपा कर शराब की खेप हरियाणा से जा रही थी बेगूसराय

चंपारण : सूबे में शराब बंदी का किस तरह से धजी उड़ाया जा रहा है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। शराब माफिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आज पिपरा में 70 लाख की शराब को जब्त कर जिला पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जाहिर है कि यह शराब जब्त नहीं होती तो इसकी डिलेवरी हो जाती और लोगो के जेब से होते हुए यह उनके हलख में उतर जाती। अलग बात है कि एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर पिपरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टैंकर में लदी शराब की यह बड़ी खेप जब्त की है। उक्त शराब को हरियाणा से बेगूसराय ले जाया जा रहा था। एसपी श्री झा ने बताया है कि 42 सौ लीटर शराब जब्त की गई है। सभी इम्पेरीयल ब्लू व डबल ब्लू ब्रांड की शराब है।

इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर , खलासी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे चालक हरियाना के रोहतक जिले का सप्ला थाना अंतर्गत गन्दरा गाव का निवासी समशेर , उपचालक रविंद्र व एक व्यक्ति हरिओम शामिल है। सभी एक ही गाव के निवासी है। एसपी श्री झा ने बताया है कि पुलिस ने सूचना के आधार पर टैंकर को रोका और चेकिंग के दौरान शराब बरामद की गई। जब्त शराब की अनुमानित मूल्य तकरीबन 70 लाख बताई जा रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

राजन दत्त द्विवेदी

उत्कृष्ट खिलाड़ीयों की नियुक्ति राज्य के समान्य प्रशासन विभाग व प्रसाशन करेगी : मंत्री

  • राज्य खेल निदेशालय के माध्यम से सभी एकलब्य खेल प्रशिक्षण आनलाइन केन्द्रों के माध्यम से दिए जा रहे

चंपारण : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने आज भारत सरकार के युवा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति, लॉकडाउन में सभी खेल गतिविधियों के आयोजन प्रशिक्षण आदि पर लगे रोक के उपरांत राज्य में अनलॉक डाउन फेज में चरणबद्ध ढंग से केवल प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारभ करने के प्रयास एवं इसके लिए तैयार मानक संचालन प्रक्रिया के संबंध में बातचीत हुई।

श्री रिजिजू ने कहा कि बिहार के संदर्भ में अब केस काफी बढ़ रहे है। इसलिए खिलाड़ीयों की सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता दी गई है। अभी खेल आयेजनों एवं संस्कृतिक समारोहों को प्रारम्भ करने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है। राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता बढते संकमण को नियंत्रित करना है एवं उसके लिए ही व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं।

ऑनलाई ट्रेनिंग, राज्य खेल निदेशालय के माध्यम से सभी एकलब्य खेल प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से दिये जा रहे है। इसके लिए राज्य खेल संघों के पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर प्रयास किये जा रहे हैं।

भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया, खेलों इंडिया कार्यक्रम के लिए समय-समय पर जो निदेश दिये जाते हैं, उसके कार्यावन्यवन के लिए शिक्षा विभाग तथा अन्य एजेन्सीयों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है, विभिन्न खेल योजनाओं-कार्यक्रमों का उल्लेख कर सकते है- जिसमें राजगीर में 10 एकड़ भूमि में निर्माणाधीन राज्य खेल अकादमी (लागत-40 करोड़)- सह- अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट रट्टेडियम के बारे में जहां पांच खेल विद्याओें के लिए अत्याधुनिक खेल अवस्थापना तैयार किया जा रहा है।

राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 6.61 करोड़ की लागत से खेल भवन-सह-व्यायामशाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें इंडोर फैस्लिटी तैयार की जा रही है।इसके अतिरिक्त राज्य के सभी प्रखण्ड में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।

राज्य खेल संघों को अनुदान, खिलाड़ी कल्याण कोष तथा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य के वैसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करते है, उन्हें सम्मानित किया जाता है। उत्कृष्ट खिलाड़ीयों की नियुक्ति राज्य के समान्य प्रशासन विभाग द्वारा सरकारी सेवा में की जा रही है इसके उपरांत एनएसएस, एनसीसी द्वारा राज्य में कोविड-9 संक्रमण से जन मानस को जागरूक करने तथा अन्य प्रयासोंु के संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से सकारात्मक पहल की जा रही है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

मोतिहारी जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले , कुल आंकड़ा 495

चंपारण : मेतिहारी जिले में बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें आरटीपीसीआर के 1 व ट्रू नेट से टेस्ट में 4 पॉजिटिव मिले है। वही एंटीजन के 6 मरीज शामिल है। नए मिले मरीजों में मोतिहारी के 3, रक्सौल के 3, संग्रामपुर के 2 तथा घोड़ासहन, आदापुर व पश्चिम चंपारण के एक-एक मरीज शामिल है। इस तरह से जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजो को संख्या 5 सौ पहुंच रही है।

वही आरटीपीसीआर के 216 व ट्रू नेट के 105 व एंटीजन के 36 सहित कुल 357 संदिग्धों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। आरटीपीसीआर के 460 व ट्रू नेट के 297 सहित कुल 757 जांच रिपोर्ट अब तक पेंडिंग है। इस तरह से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 495 हो गई है। जिसमें 391 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 100 है। वही अब तक चार की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

राजन दत्त द्विवेदी

सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा में आकांक्षा बनी टॉपर

  • नवोदय विद्यालय के 100 फीसद विद्यार्थी हुए सफल

चंपारण : मोतिहारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा में आकांक्षा अजेय ने 96.2 फीसदी अंक लेकर उतीर्ण हुआ है। इस विद्यालय से कुल 38 बच्चों ने परीक्षा दिया था, जिसमे सभी बच्चों ने सफलता हासिल की है। जबकि 98 फीसदी बच्चे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं। जिसमे आकांक्षा अजेय को 96.2 फीसदी, दूसरे स्थान पर ज्योति कुमारी 95.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए है। तीसरे स्थान पर सिल्की कुमारी 94.8 फीसदी अंक प्राप्त की है। वही सृष्टि राज 94 फीसदी, नेहा 93.8 फीसदी, सत्यम 93.8 फीसदी, निखत नेसार 93.6 फीसदी, निधि राज 93.2 फीसदी, आदित्य 93 फीसदी व शुभम 92.8 फीसदी अंक लेकर स्कूल के टॉप टेन में अपना नाम दर्ज कराया है। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्सी ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये सभी बच्चे काफी मेहनती थे जिन्होंने अपने परिश्रम के बदौलत स्कूल के साथ जिले के नाम को रौशन किया है।

दियारावर्ती क्षेत्र में बाढ से बांध क्षतिग्रस्त, लोगों की बढ़ी परेशानी

चंपारण : बेतिया, जिला अंतर्गत बगहा अनुमंडल के पिपरासी प्रखंड स्थित सेमरा-लेदिहरवा दियारा क्षेत्र से बांध क्षतिग्रस्त होने की ख़बर आई है। वास्तविकता यह कि बाढ़ का पानी घुसने से दियारावर्ती क्षेत्र में तबाही मच गई है। रेल लाइन के लिए अधिगृहीत जमीन के कच्चे बांध को गंडक नदी की मुड़ती धार ने अपने आगोश में ले लिया है। बांध पर दियारा के निचले इलाकों से कई परिवार शरण लिए हुए हैं।

बिहार यूपी सीमा पर स्थित पिपरासी प्रखंड के सेमरा लेदीदहरवा, श्रीनगर का है । जहां बाढ़ का पानी घुस कर नई मुसीबत खड़ा कर चुका है। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज से बीती रात 3.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिसके परिणामस्वरूप उफनाई गंडक नदी के कारण बाढ़ और कटाव जैसे हालात निचले इलाकों में उत्पन्न हो गए हैं। क्षेत्रीय जनता पशुओं के साथ बांध पर शरण लेने को बाध्य हैं, लेकिन बांध दरकने के साथ टूट गया तो जान माल की बहुत बड़ी तबाही मच जाएगी।

विदित हो कि पनियहवा-तमकुही रोड़ रेल लाइन निर्माण के लिए यह बांध आधा अधूरा बनाकर छोड़ा गया है। बिहार उतर प्रदेश सीमा स्थित पश्चिम चंपारण जिला का पिपरासी प्रखंड के सेमरा लेदिहरवा, लवेदाहा, श्रीपनगर भैसहिया में 20 जनवरी 2007 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने इस रूट में रेल लाइन के लिए शिलान्यास कर आधारशिला रखा। उसके बाद विगत वर्ष पिपरासी अंचल कार्यालय ने रेललाइन के लिए अधिगृहित जमीन पर पट्टाधारी दर्जनो बाढ़ पीड़ितों को बासगीत पर्चा देकर बसने को दिया और पिछले एक दशक से इसी बांध बाढ़ पीड़ितों ने अपना आशियाना बनाए हुए हैं।

अवधेश कुमार शर्मा

बंजरिया प्रखंड कार्यालय हुआ जलमग्न, आवागमन बाधित

  • अंचल सह प्रखंड कार्यालय को मोतिहारी स्टेशन के निकट किया शिफ्ट

चंपारण : मोतिहारी, सोमवार के देर रात्रि लगातार हो रही भारी बारिश और नदी के जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के दर्जनभर पंचायत प्रभावित हुआ है। सीओ मणिकुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल अंचल सह प्रखंड कार्यालय को मोतिहारी स्टेशन के निकट पूर्व अंचल सह प्रखंड कार्यालय में शिफ्ट किया गया है। बताया कि अंचल क्षेत्र के सभी निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के चुनौतियों से लड़ने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मवेशियों के साथ ऊंचे स्थानों पर चले जाने की आग्रह किया है। साथ ही बच्चों को बाढ़ की पानी से दूर रखने की सलाह देते हुए अभिभावकों को सजग रहने के लिए कहा है। वही प्रखंड कृषि कार्यालय को भी पुराने ब्लॉक में शिफ्ट करने की बात बीएओ मुनीरका मांझी ने कही है। इधर पीडीएस का बफर स्टॉक गोदाम भी बाढ़ की पानी से घिर गया है। बताते चलें कि उपरोक्त सभी कार्यालयों का निर्माण क्षेत्र के सबसे निचले इलाका में होने के कारण प्रत्येक वर्ष बरसात के महीने में बरसात की पानी और बाढ़ की खतरों से रूबरू होना पड़ता है। बंजरिया थाना को भी उसी निचले भाग में ले जाने की बात हो रही है। अब ऊक्त कार्यालय को निचले इलाके में ले जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बाढ प्रभावित क्षेत्र में गर्भवती महिला की विशेष निगरानी के लिए कार्ययोजना तैयार : नरोतम

  • कोविड-19 संक्रमण से संबंधित सूचना और मास्क उपयोग के लिए करें जागरूक

चंपारण : अरेराज, रेफरल अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक, एएनएम, आशा फैसिलीटेटर के लिए वेक्सीन प्रिवेंटेवल डिजीज, कोविड-19 सर्विलेंस के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में बाढ प्रभावित क्षेत्र में गर्भवती महिला की विशेष निगरानी के लिए भी कार्ययोजना तैयार की गई।

बाढ प्रभावित क्षेत्र की आशाओं को गर्भवती महिला को सुरक्षित स्थान या सरकारी हस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए तत्काल परिवार से सम्पर्क का निर्देश दिया गया। सभी लोगों को बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण से संबंधित सूचना देने और मास्क का उपयोग करने के लिए आशा एवं आँगनवाड़ी सेविका को प्रोत्साहित करना है। वेक्सीन प्रिवेंटेवल डिजीज से संबंधित मिजिल्स-रुबेला, डिफ्थेरिया टिटनेश, परटुसिस , एएफपी की जानकारी दी गई। साथ हीं संबंधित रोग के लक्षण दिखाई पड़ने पर तत्काल हस्पताल या डब्ल्युएचओ को जानकारी देने का निर्देश दिया गया। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को डॉ नीरज कुमार एवं डब्ल्युएचओ के नरोतम कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

मंदिर परिसर में परिणय सूत्र में बंधे वर वधु

  • लोगों में विवाह को लेकर बनी रही कौतुहल

चंपारण : हरसिद्धि, यादवपुर दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में आज एक अनोखी शादी हुई। जिसमें बगैप दान दहेज के वर वधु परिणय सूत्र में बंधे। हर साल की भांति इस साल भी यादवपुर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें वर वधु एवं शादी में जितने भी उपहार एवं खर्च लगे वह समिति की ओर से दिया गया। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिवपूजन शाह ने बताया कि वर रिंटू कुमार पिता बुधराम प्रसाद ग्राम पोस्ट बलुआ थाना पहाड़पुर के निवासी हैं।

वही वधू ममता कुमारी पिता शिव कुमार प्रसाद ग्राम पोस्ट झाखरा थाना नौतन जिला पश्चिम चंपारण वाले के साथ एक अनोखी विवाह संपन्न हुई,। यह विवाह मंदिर परिसर में किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने वर वधु को उपहार सहित आशीर्वाद दिया । वही शादी समारोह को मंत्रोचार के साथ शुरू किया गया । उपहार में वस्त्र आभूषण साइकिल पलंग कुर्सी भी समिति की ओर से दिया गया, हर वर्ष इस समिति के द्वारा कृत संकल्पित है कि एक जोड़ें गरीब परिवार की लड़के लड़की का विवाह किया जाएगा, मौके पर बरती दो गाड़ी से आई और नास्ता खाना खाकर बिदाई कराकर शाम को लौट गए , मौक़े ओर उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, कौशलेश कुमार वर्मा , रमेश कुमार कुशवाहा, वीरेंद्र पांडे अखिलेश कुमार ,यादव लाल केशरी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

मनोज कुमार

जिले में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज

चंपारण : मोतिहारी, आज मोतिहारी जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें आरटीपीसीआर के 14 व ट्रू नेट के 2 मरीज शामिल है। नए मिले मरीजों में मोतिहारी के 9, रक्सौल के 6 व संग्रामपुर के एक मरीज है। जबकि आरटीपीसीआर के 457 व ट्रू नेट के 111 सहित कुल 568 संदिग्धों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। आरटीपीसीआर के 280 व ट्रू नेट के 282 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है।

नाबालिग को अगवा कर दो माह तक किया यौन शोषण

  • अश्लील वीडियो बनाकर देता था वायरल करने की धमकी, एफआईआर दर्ज

चंपारण : मोतिहारी, मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक बच्ची को अगवा कर उसके साथ 2 माह तक यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बात तब सामने आई है जब पीड़ित बच्ची किसी तरह अगवा करने वालों के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी बच्ची के बयान पर नगर थाने में दर्ज की गई है। इसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनेलाल कुमार को आरोपित किया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और न्यायालय में उसके 164 का बयान दर्ज कराया है।

प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह गत 14 मई को घर से शौच करने के लिए बाहर गई थी। इस दौरान सोनेलाल कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ पीछे से आकर उसके मुंह पर नशे की दवा युक्त रुमाल रख दिया। जब वह बेहोश हो गई तो उसे लेकर वे लोग अज्ञात जगह चले गए । रात में जब पीड़िता का नशा कम हुआ तो उसने खुद को निर्वस्त्र पाया साथ ही उसकी अस्मत लूट चुकी थी। उसने कहा है कि बार-बार वह सोनेलाल से जगह पूछती थी, तो वह उसे बताने से इंकार कर देता था।

भागने की कोशिश करने पर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करते हुए बार-बार नशा सुंघा कर बेहोश कर देता था तथा उसके साथ दुष्कर्म करता था। करीब 2 माह तक पीड़िता के साथ आरोपित युवक दुष्कर्म करता रहा। इसके अलावा आरोपित युवक उसे दुष्कर्म की वीडियो बनाने की बात करता और उसे वायरल करने की धमकी देता था। किसी तरह पीड़िता शुक्रवार को भाग कर अपने घर पहुंची तथा अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस आरोपित युवक के विरुद्ध छापेमारी कर रही है।