डीएम ने कार्य संस्कृति की कि समीक्षा, लंबित मामलों के निष्पादन का दिया आदेश
बक्सर : जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को समाहरणालय में बैठक की। कार्यालयों में कार्य संस्कृति को चुस्त करने और वहां के लंबित मामलों के निष्पादन की चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान बिजली विभाग और खनन विभाग को उन्होंने टास्क सौंपा। बिजली विभाग ने पूछने पर बताया जून माह के दौरान 1346 शिकायतें दर्ज हुई। उनका निष्पादन कर दिया गया है। जब उनसे पूछा गया कि किस तरह की अधिक शिकायतें मिली है तब ज़वाब में विभाग ने कहा पोल गिरने की जानकारी दी।
डीएम ने पूछा कितने लोग और जानवरों की मौत बिजली के कारण हुई। इसका जवाब उनके पास नहीं था। उनको यह टास्क सौंपा गया। इसका प्रतिवेदन तैयार करें। वहीं खनन विभाग से ओवरलोडिंग के बारे में जाना गया। कितने वाहनों पर जुर्माना हुआ। हालांकि परिवहन विभाग भी इसके लिए जिम्मेवार है। स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने कहा। दोनों विभागों की टीम बने और छापामारी हो। क्या कार्य हुआ इसका प्रतिवेदन जिलाधिकारी कार्यालय को प्रतिदिन भेजा जाए। इसके अलावा आरटीपीएस, लोक शिकायत, न्यायालय से संबंधित मामलों की सुनवायी भी हुई।
राष्ट्रीय पक्षी की चहलकदमी लोगों के बीच बना कौतूहल का विषय
बक्सर : लॉकडाउन का सुखद प्रभाव दो दिन पहले शहर में भी देखने को मिला। यहां राष्ट्रीय पक्षी मोर का एक जोड़ा गंगा तट के किनारे देखा गया। देखने वालों के मुताबिक गोलाघाट के पास यह पक्षी चहलकदमी करते दिखे। लेकिन, लोगों के कौतूहल ने उन्हें परेशान कर दिया है। जिसकी वजह से अधिकांश समय उन्हें पेड़ ही रहना पड़ रहा है।शायद इसी वजह से पक्षी लोगों को दूर भागते हैं।
कुछ लोगों ने बताया लंबे अरसे बाद शहर में मोर देखने को मिले हैं। दो-तीन दशक पहले कभी-कभार मोर शहर में दिख जाते थे। हालांकि आज भी शहर से दूर कुछ गांवों के बड़े बगीचों में मोर दिख जाते हैं।
डीएम कार्यालय व आवास तक पहुंचा कोरोना, मिले 14 नए मामले
बक्सर : कोरोना का संक्रमण बक्सर शहर में बढ़ता जा रहा है। इसकी रफ्तार सबको परेशान करने वाली है। क्योंकि यह जिलाधिकारी कार्यालय और आवास तक पहुंच गया है। इससे पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय, एसपी कार्यालय व आवास, एसडीपीओ कार्यालय में भी वह दस्तक दे चुका है। आज मंगलवार को कुल चौदह नए केस सामने आए हैं।जिनमें नौलखा मंदिर, सिंडिकेट, बाबा नगर, दर्जी मुहल्ला, पुराना सदर अस्पताल, सिविल लाइन, सोहनीपट्टी, नया बाजार और सटे बड़का नुआंव के मामले सामने आए हैं।
13 जुलाई सोमवार को भी कुल 18 मामले सामने आए थे। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित की संख्या 332 पहुंच गई है। कुल संक्रमित रोगियों की संख्या भी 77 से बढ़कर 91 पहुंच गई है। इनमें से कितने लोग स्वस्थ्य हुए। इसकी जानकारी शाम तक प्राप्त होगी। जहां भी पूर्व से संक्रमित मिले हैं। वहां दायरा बढ़ा है। सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील का बहुत प्रभाव नहीं दिख रहा। अर्थात लोग लापरवाही कर रहे हैं। जब हालात इतने गंभीर हो चले हैं। ऐसे में नियमों की अनदेखी स्वयं और परिवार को खतरे में डालने जैसा है। आप सभी घर पर रहें। बहुत जरुरी हो तो बाहर निकलें। लॉकडाउन जैसी सख्ती और सावधानी ही इसे रोक सकती है।
चन्द्रकेतु पाण्डेय