गृहसचिव आमिर सुबहानी को कोरोना, उधर भाजपा कार्यालय भी सील

0

पटना : बिहार में कोरोना आउट आफ कंट्रोल हो गया है। ताजा खबर है कि प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा बिहार भाजपा दफ्तर में कोरोना संक्रमण फैलने पर नया अपडेट यह है कि वहां 75 नहीं, बल्कि 24 पार्टी पदाधिकारियों को ही संक्रमित पाया गया है। पहले खबर आई थी कि वहां 75 पार्टी पदाधिकारी कोरोना ग्रस्त हो गए हैं।

75 नहीं, भाजपा कार्यालय में 24 पॉजिटिव : डॉ जायसवाल

राज्य भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने आज मंगलवार को बताया कि भाजपा कार्यालय में कुल 110 लोगों का सैम्पल लिया गया था। इसमें से 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है और पार्टी दफ्तर में सैनिटाइजेशन की तैयारी चल रही है। फिलहाल किसी को भी पार्टी दफ्तर नहीं आने को कहा गया है।

swatva

इधर ये भी खबर है कि सूबे के मुख्य सचिव सेल में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। मिली जानकारी के अनुसार सेल के 5 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं पटना के डीएम आफिस के भी 14 कर्मी कोरोना ग्रस्त मिले हैं। जहां मुख्य ​सचिव के कार्यालय को बंद किया गया है, वहीं पटना डीएम कार्यालय में भी सैनिटाइजेशन की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here