पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है क्या आम आदमी और क्या मंत्री सब पर धीरे-धीरे यह हावी होता नजर आ रहा है। नीतीश मंत्रिमंडल के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इनको अभी अस्पताल में भर्ती किया गया है तथा आसपास में मौजूद लोगों की सैम्पल को जांच के लिए भेज गया है।
गौरतलब है कि इसके पहले राज्य सरकार के मंत्री विनोद सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि इलाज के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
आज भाजपा एमएलसी सुनील सिंह, जदयू नेता अजय आलोक तथा उनके फैमिली के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं बिहार में आज कोरोना के 1116 नए मामले सामने आये हैं। इससे संख्या बढ़कर 17421 हो गई है।