बिना मास्क पहने युवक को मंहगा पडा बाजार में घूमना
नवादा : कोरोना वायरस संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों ने कमर कस ली है। जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन की अवधि को पुन: तीन दिनों के लिए विस्तार किया गया है। लॉकडाउन का पार्ट 2 सोमवार से शुरू हो गया है। जो 15 जुलाई 2020 तक रहेगा।
प्रशासनिक स्तर पर लगातार लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों से अपील किया जा रहा है,ताकि तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के चैन को तोडा़ जा सके। लोगों से जहां शारीरिक दूरी का पालन करने की बात कही जा रही है,वही मास्क का उपयोग कर बाजार में कामकाज करने की नसीहत भी दिया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके,वावजूद सरकारीआदेश को लोग ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे है।
लॉकडाउन की स्थिति का नजारा देखने के लिए नारदीगंज बीडीओ राजीव रंजन,जेएसएस दिनेश कुमार ने दोपहर में नारदीगंज बाजार स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। इस दौरान बिना मास्क लगाये ही लोग बाजार में घूम रहे थे,उन्हें बिना मास्क लगाये बाजार घूमना मंहगा पड गया। अधिकारियों की जब नजर पड़ी तो बिना मास्क लगाये लोगों को रोककर कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने की नसीहत दिया,और उन लोगों सेजुर्माने के तौर पर 50-50 रूपये की चालान भी काटी गयी।
बीडीओ ने बताया बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से पांच सौ रूपये का चालान काटी गयी है। लॉकडाउन का असर रहा, बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन का लोग समर्थन करते देखे गए ।
राशन के लिए आपूर्ति कार्यालय में लाभुकों ने किया हंगामा
नवादा : जिले के नारदीगंज आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को प्रखंड के ननौरा पंचायत की तिलकचक गांव के ग्रामीणों ने पहुंच कार्यालय के समक्ष हंगामा खड़ा कर दिया ।
पहुंचने वालों में राशनकार्ड धारी रहने पर भी खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत को लेकर आये थे। उपस्थित लाभुको ने कार्यालय के समीप हंगामा खड़ा कर दिया। लेकिन अधिकारी के नहीं रहने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पाया। फलत: लाभुक निराश होकर वापस अपने घर लौट गये।
इस मौके पर तिलकचक गांव के वही राशन कार्डधारी सह वार्ड सह वार्ड सदस्य 10 के मीना देवी के अलावा कार्डधारी रानी देवी,मंजू देवी,पिंकी देवी,लक्ष्मीनिया देवी,सुमा देवी, समेत लाभुको की शिकायत थी कि हमलोग का डीलर तिलकचक गांव के डीलर कुनकुनी है। हमलोग राशनकार्ड धारी है,वावजूद डीलर पिछले एक माह से खाद्यान्न नहीं दे रहा है।
खाद्यान्न मांगने पर डीलर डांटकर भगा देता है। जबकि हमलोग गरीब परिवार है। खाद्यान्न के अभाव में भूखमरी की स्थिति बनी हुई है। डीलर कहता है कि तुमलोगों का नाम पटना से ही डिलीट कर दिया गया है। जब शिकायत को लेकर आये है,तो अधिकारी से भी मुलाकात नहीं हो पाया है,आखिर शिकायत करें भी तो कहां कर सकते है। इस संबंध में डीलर कुनकुनी ने बताया सभी लाभुको को खाद्यान्न दिया जा रहा था,फिलहाल नये नियम में वैसे लाभुक जो राशनकार्ड धारी है,लेकिन उनका नाम मशीन में अंकित रहना आवश्यक है,तभी उन्हें खाद्यान्न का लाभ मिलेगा,अन्यथा पंजीमें नाम रहने वाले लाभुक राशन से बंचित होंगे,वैसे लोगों को खाद्यान्न से बंचित होना पङ रहा है ।
बंद कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सूरज पेट्रोल पंप स्थित एक बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बता दें कि भीषण अगलगी में कोल्ड स्टोरेज में रखे हुए सभी पुराने सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं।
गौरतलब है कि जले हुए संपत्ति का अभी तक पूर्णत: आंकलन नहीं हो सका है। अंदर रखे चाली समेत स्टोर में इस्तेमाल होने वाली कई जरूरी सामान जलकर राख हो गए हैं। आसपास के लोगों ने कोल्ड स्टोरेज से आग की लपटें निकलते देखीं और पास में ही पेट्रोल पंप होने के कारण लोग परेशान हो गए।
स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस
वही, अनहोनी की आशंका से आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।
कहीं पति से तो कहीं बेटे से महिलाएं परेशान, थाने में लगा रही न्याय की गुहार
नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के सिहिन गांव में एक कलयुगी पुत्र ने नशे की हालत में अपनी मां को मार-पीटकर घर से निकाल दिया। इसके साथ ही उसने अपनी मां की पिटाई कर सिर फोड़ दिया। वहीं इस घटना में घायल हुई मां का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
मां का फोड़ा सिर :
60 वर्षीया वृद्धा सीता देवी पति स्व. कृष्णदेव प्रसाद ने हिसुआ थाना को लिखित आवेदन देकर पुत्र गोपाल प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीता देवी ने कहा कि उसका बेटा दिन भर शराब के नशे में धुत रहता है और अपनी पत्नी गुड़िया देवी और बच्चों के साथ मारपीट करता रहता है।
घर बेचने की बात
पीड़ित मां ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि गोपाल प्रसाद का दूसरी औरत के साथ नाजायज संबंध है। वह दिन भर शराब पीता है और घर को बेचने की बात कहता है। पीड़िता ने बताया कि बहु गुड़िया देवी अपने बच्चों का किसी तरह जीवन यापन करती है। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राम लक्ष्मण राम ने कहा कि आवेदन के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर हिसुआ थानाक्षेत्र के भेलु बिगहा निवासी एक महिला हिसुआ थाना पहुंचकर न्याय का गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उसके ससुरालजन अक्सर मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता मुनचुन देवी ने कहा कि उसके भैसूर विनोद सिंह और मुरारी सिंह उसे घर से निकाल देना चाहते हैं। इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों से महिला के साथ लगातार मारपीट की जा रही है।
महिला के साथ मारपीट
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेठ ने उसके पति बसंत सिंह को अपने वश में कर लिया है। महिला ने कहा कि मेरे पति अपने बड़े भाई के साथ मिलकर मारपीट करते हैं। महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है। वहीं उनकी भाभी का कोई बाल-बच्चा नहीं है।
झूठे मुकदमे में फंसाकर बेटे को भेजा जेल :
महिला ने बताया कि उसकी तीन पुत्री और एक पुत्र है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजवा दिया गया है। महिला किसी तरह सरकारी राशन में मिलने वाला अनाज खाकर जीवन यापन कर रही है। महिला ने कहा कि कहा कि पति भाई के कहने पर घर से अलग हिसुआ प्रोफेसर कॉलोनी में रहते हैं। उसने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक थाने से वापस नहीं जाएंगे। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष राम लक्ष्मण राम ने कहा कि महिला के पति और जेठ को थाने में बुलाकर पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी ।
जिले में कोरोना का हुआ महाविस्फोट
नवादा : जिले में 13 जुलाई 20 को 93 संक्रमित की पुष्टि की के साथ ही महाविस्फोट हुआ । संक्रमितों में अकबरपुर 03, गोविंदपुर 01, हिसुआ 03, नारदीगंज 03, नवादा 76, रजौली 03, रोह 02, पकरीबरमा 02 शामिल है। एक दिन में इतने संक्रमित पहली बार हुए हैं। यह हाल तब है जब जिले में 10 जुलाई से लाॅकडाउन है। बावजूद संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है।
इस बीच 13 जुलाई 20 को 23 संक्रमित ठीक हो कर घर भेजा गरे हैं। जिसमें नवादा – भूषण प्रसाद, धीरू कुमार ,सिद्धार्थ कृष्ण, सीता राम मांझी, प्रसूल,पवन कुमार, ओमप्रकाश वर्णवाल, आलोक कुमार, दीपक कुमार, शंभू पंडित, सौरव गुप्ता, भोला भगत, अमन साव, जीतन कुमार, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी, राजू कुमार, रेहान कुमार, रानी कुमारी, रजनी कुमारी, सानू कुमार एवं मनोज कुमार।
अकबरपुर- कुंदन कुमार, दुखन राम शामिल हैं ।
19 जुलाई से शुरू होगा प्रवासी मजदूरों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेष देते हुए कहा गया है कि अहर्ता तिथि 01 जनवरी के आधार पर प्रवासी मजदूर सहित सभी अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित कराने हेतु 19जुलाई 2020 एवं 26 जुलाई 2020 को मतदान केन्द स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन कराने एवं प्रखंड स्तर पर दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु शिविर का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।
निर्वाचक सूची के सतत् अधिकरण के दौरान सभी अहर्ता प्राप्त नागरिकों का (प्रवासी मजदूर सहित) निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने हेतु दिनांक 19 जुलाई 2020 एवं 26 जुलाई 2020 को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उक्त तिथि को प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर सफल शिविर का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी को प्रपत्रों के साथ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करेंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भीअहर्ता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित कराने से वंचित न रह सके।
अवैध बालू खनन करते तीन जेसीबी मशीन ज़ब्त
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार मुसहरी स्थित खेतों से अवैध बालू खनन करते तीन जेसीबी को रात वारिसलीगंज पुलिस द्वारा छापेमारी कर थाना लाया गया।
पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ की गई छापेमारी में थाना अध्यक्ष पवन कुमार, एसआई रुदल ठाकुर ,ललन कुमार ललन आदि पुलिसकर्मियों के सहयोग से अवैध बालू खनन कर रहे तीन जेसीबी मशीन को जप्त किया गया। जबकि मौके पर रहे जेसीबी चालक व अवैध बालू कारोबारी पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। तीनों जेसीबी के अज्ञात मालिक व चालक के विरुद्ध बिहार खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज की गई है।
बता दें कि वारिसलीगंज के पश्चिमी हिस्से में स्थित लगभग 1 दर्जन से अधिक गांव के खेतो में बालू का अथाह भंडार है। जहाँ बालू माफियाओं द्वारा बालू की निकासी किया जाता है।
झारखंड निर्मित 3000 बोतल देशी शराब बरामद, वाहन ज़ब्त
नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच केंद्र पर उत्पाद अधिकारियों ने ट्रक से झारखंड निर्मित 200 कार्टन कुल 3000 बोतल देशी शराब बरामद किया है। जब्त शराब का मूल्य लगभग 02 लाख 40 हजार रुपये आंका गया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने बताया कि झारखंड राज्य के कोडरमा से नवादा के लिए देशी शराब ट्रक द्वारा लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में वाहन जांच आरंभ किया गया । ट्रक के पहुंचते ही उसकी तलाशी आरंभ की गयी ।
तलाशी के क्रम में झारखंड निर्मित चैम्पियन के 200 कार्टन कुल 3000 बोतल देशी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया गया। अंधेरे का लाभ उठा चालक वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा है।
सूत्रों के अनुसार जब्त शराब झारखंड राज्य के (तिलैया ) नवादा गांव के विजय यादव का बताया गया है । जिसने शराब छोङने के एवज में मोटी रकम की पेशकश की लेकिन बात नहीं बनने पर शराब जब्त कर चालक को भागने का अवसर प्रदान किया गया है । वैसे अधिकारी इस बात से इंकार करते हैं।