Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना का कहर ,राज्य में पैक्स चुनाव स्थगित

पटना : बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है । बिहार में वर्तमान में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 4226 है। वहीं पिछले 24 घंटों में 962 मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में कोरोना रिकवरी दर की बात करें तो यह आंकड़ा 73.31% है। वहीं इस बीच कोरोना वायरस ने पैक्स चुनाव पर ब्रेक लगा दिया है।

66 पक्षों का होना है चुनाव

कोरोना संक्रमण के कारण पटना जिले में पैक्स का चुनाव फिलहाल स्थगित करने की तैयारी है। पटना जिले में 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 66 पक्षों का चुनाव होना है लेकिन संक्रमण को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया जा रहा है।

कोरोनाकाल में  चुनाव करवाना उचित फैसला नहीं

पटना में बेकाबू होते कोरोना वायरस के मद्देनजर जिलाधिकारी कुमार रवि ने राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पटना डीएम की तरफ से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है जिसे देखते हुए जिले के अंदर पैक्सों का चुनाव फिलहाल कराना ठीक नहीं होगा। डीएम ने कहा है कि ऐसी स्थिति में चुनाव कराए जाने से संक्रमण का फैलाव और बढ़ सकता है। कर्मियों की उपलब्धता भी प्रभावित हो सकती हैं लिहाजा फिलहाल चुनाव कराना उचित नहीं होगा।

पटना डीएम की तरफ से राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को यह भी जानकारी दी गई है कि जिन 19 प्रखंडों में पैक्स का चुनाव होना है उनमें से 14 जलजमाव और बाढ़ से प्रभावित हैं।