Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड देश-विदेश

नक्सलियों ने वन विभाग की 12 इमारतों को IED से उड़ाया

पश्चिम सिंहभूमि: झारखण्ड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है। कार्रवाई से घबराकर नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूमि जिले के झारखंड वन विभाग की 12 इमारतों को संदिग्ध नक्सलियों ने उड़ा दिया और धमकी भरे पोस्टर भी लगाए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के मुताबिक हथियारबंद नक्सलियों के एक समूह ने शनिवार रात जिले के बेरकेला वन क्षेत्र में इमारतों में घुस गए और सभी कर्मचारियों से परिसर खाली करने को कहा। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा कई कर्मचारियों को पीटा गया और पुलिस को सूचित करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।

नक्सलियों ने इमारतों को उड़ाने के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IEDs) का इस्तेमाल किया और एक-एक करके सभी 12 बिल्डिंगों को उड़ा दिया जो वन क्षेत्र में एक के बाद एक स्थित थे।

एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि माओवादियों ने एक मार्ग तैयार करने के लिए जंगल में पेड़ों को भी गिरा दिया था, जिसका उपयोग वे संभवतः सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए करते थे। उन्होंने कहा कि जंगल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।