मनुष्य व पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है, दोनों ही एक दूसरे की परस्पर पूरक है और उन्हें अलग करना कठिन है। जिस दिन पर्यावरण का अस्तित्व मिट जायेगा उस दिन मानव जाति का अस्तित्व भी मिट जाएगा। उक्त बातें गायत्री परिवार के जिला कोऑर्डिनेटर गणेश चौरसिया में सड़क के किनारे पौधा लगाने के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहां।
उन्होंने बताया कि आज वायु प्रदूषण, जल व मिट्टी प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, तापीय रेडियोधर्मी, नगरिया प्रदूषण, नदी और नालों में प्रदूषण की मात्रा का बढ़ना और जलवायु पर ग्लोबल वार्मिंग जैसे ख़तरे लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके कारण आकाशीय बिजली की घटनाएं बढ़ रही है और रोज लोग मर रहे हैं। सुनामी चक्रवात यह सब उसी की देन है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर आदमी को अपने जीवन काल में वृक्ष लगाना चाहिए इस कार्य में उनके साथ एक युवा जो सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। शैलेंद्र चौरसिया तथा अन्य लोग शामिल है। चौरसिया द्वारा बताया गया कि उनके ट्रेन हर रविवार सार्वजनिक जगहों पर एक वृक्ष लगाएगी।